Gujrat News : आम आदमी पार्टी का वसूलीबाज नेता गिरफ्तार

11 20
Gujrat News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:17 AM
bookmark

Gujrat News : भावनगर (गुजरात)। गुजरात पुलिस ने दो लोगों से एक करोड़ रुपये वसूलने के आरोप में भावनगर में आम आदमी पार्टी (आप) के नेता युवराजसिंह जडेजा को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने बताया कि जिन दो लोगों से कथित तौर पर वसूली की गयी है उनमें से एक पर डमी उम्मीदवार गिरोह का मास्टरमाइंड होने का आरोप है जिसका हाल में पर्दाफाश किया गया।

उन्होंने बताया कि आप की युवा इकाई के नेता जडेजा को पुलिस द्वारा घंटों की पूछताछ के बाद शुक्रवार रात को गिरफ्तार कर लिया गया। जडेजा को इस महीने की शुरुआत में कथित डमी उम्मीदवार गिरोह का खुलासा करने का श्रेय जाता है।

Gujrat News

भावनगर के पुलिस महानिरीक्षक गौतम परमार ने बताया कि जडेजा ने डमी उम्मीदवार गिरोह में कथित संलिप्तता को लेकर उनके नामों का एक संवाददाता सम्मेलन में खुलासा न किए जाने के बदले में मामले के कथित मास्टरमाइंड प्रकाश दवे से 45 लाख रुपये और प्रदीप बरैया से 55 लाख रुपये वसूले।

जडेजा की गिरफ्तारी के बाद आप के साथ ही कांग्रेस ने प्रश्न पत्र लीक और सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती में डमी उम्मीदवार मामलों का पर्दाफाश करने के लिए उन्हें निशाना बनाने को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की आलोचना की।

जडेजा ने डमी उम्मीदवार गिरोह के मामले पर पांच अप्रैल को गांधीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन किया था। उन्हें आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 161 के तहत समन जारी कर मामले में पूछताछ के लिए विशेष जांच दल के समक्ष पेश होने को कहा गया।

परमार ने बताया कि पुलिस द्वारा पूछताछ के बाद जडेजा और उनके सहायक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं 386 (मौत या चोट का डर दिखाकर किसी व्यक्ति से पैसे ऐंठना), 388 (धमकी देकर पैसे ऐंठना) और 120 बी (आपराधिक साजिश) में शहर के नीलमबाग थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी।

बनाया था डमी उम्मीदवार का वीडियो

मामले की जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को जडेजा के सहायक ने एक डमी उम्मीदवार का वीडियो बनाया था। उन्होंने प्रकाश दवे को वीडियो दिखाया और उससे कहा कि अगर वह मामले में अपने नाम का खुलासा नहीं होने देना चाहता तो 70 लाख रुपये का इंतजाम करे। बाद में 45 लाख रुपये में सौदा तय हुआ।

पुलिस ने बताया कि बरैया को अपना नाम सामने आने से रोकने के लिए 60 लाख रुपये देने को कहा गया और बाद में 55 लाख रुपये देने पर सहमति बनी। पुलिस ने आरोप लगाया कि जडेजा ने अपने सहायक के जरिए पैसा इकट्ठा किया। परमार ने कहा कि पांच अप्रैल को अपने संवाददाता सम्मेलन में जडेजा ने उनके नामों का खुलासा नहीं किया।

आप के प्रदेश अध्यक्ष इसुदान गढ़वी ने कहा कि सरकार ने जडेजा को निशाना बनाया है जबकि प्रश्न पत्र लीक और डमी उम्मीदवार मामलों के मास्टरमाइंड खुले घूम रहे हैं। गढ़वी ने गत रात एक वीडियो बयान में कहा, युवराजसिंह ने ही कई प्रश्न पत्र लीक मामलों का पर्दाफाश किया है। इसलिए यह स्वाभाविक है कि कुछ बहुत शक्तिशाली लोग उनसे नाराज हैं।

कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष अमित चावड़ा ने कहा कि प्रश्न पत्र लीक और डमी उम्मीदवार गिरोह के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए सरकार ने इस गिरोह का पर्दाफाश करने वाले एक युवा नेता को गिरफ्तार किया है।

MP News : 4 लाख नसबंदी करने वाले डाक्टर का दावा, बूढ़ों का देश बन सकता है भारत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

MP News : 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली एनकाउंटर में ढ़ेर

10 15
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:41 AM
bookmark

MP News / बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 28 लाख रुपये की इनामी दो महिला नक्सली मारी गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

MP News

पुलिस अधीक्षक (एसपी) समीर सौरभ ने कहा कि गढ़ी पुलिस थाना क्षेत्र के कदला वन क्षेत्र में तड़के पुलिस और नक्सलियों का आमना-सामना हुआ।

उन्होंने कहा कि मारे गए नक्सलियों की पहचान एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) और माओवादियों की एक शाखा भोरमदेव कमेटी की कमांडर सुनीता और विस्तार दलम में सक्रिय एसीएम सरिता खटिया मोचा के रूप में हुई है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दोनों पर 14-14 लाख रुपये का इनाम था। उन्होंने कहा कि उनके पास से बंदूक, कारतूस, कुछ अन्य गोला-बारूद और नक्सल साहित्य बरामद किया गया है।

उन्होंने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान जारी है।

UP News : बच्ची को सीने से बांध कर ई-रिक्शा चलाने को मजबूर है ये बेबस पिता

MP News : 4 लाख नसबंदी करने वाले डाक्टर का दावा, बूढ़ों का देश बन सकता है भारत

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sex Education : Sex एजुकेशन जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है

WhatsApp Image 2023 04 22 at 12.34.27 PM
Sex Education: Why sex education is necessary at every age, read Kamasutra
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:31 PM
bookmark
  Sex Education :  SEX और इससे जुड़ा हुआ सही ज्ञान हर स्त्री पुरुष के जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है । हमारे देश में मेडिकल कॉलेज तक में सेक्स एजुकेशन(Sex Education ) नहीं दी जाती जिसके परिणामस्वरूप सेक्स संबंधी अंधविश्वास, भ्रांतियां और इससे जुड़ी कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। यदि सही उम्र में यौन शिक्षा दी जाए तो किशोर मातृत्व, अनचाहे गर्भ, यौन अपराध, गुप्त रोग तथा एड्‍स जैसी गंभीर और लाइलाज बीमारियों से बचा जा सकता है। साथ ही सेक्स संबंधी समस्याएं जैसे- हस्तमैथुन से उत्पन्न अपराधबोध, नपुंसकता, स्वप्नदोष, धातु रोग और लिंग के आकार को लेकर विभिन्न भ्रांतियों से भी आसानी से मुक्त हुआ जा सकता है। सबसे बड़ी ज़रूरत यौन शिक्षा के विषय पर देशव्यापी बहस की जरूरत है, बदलते परिवेश और युवाओं की जिज्ञासाओं को देखते हुए 9वीं-10वीं कक्षा से सेक्स एजुकेशन (Sex Education )दी जानी चाहिए । सब जानते हैं कि 13-14 वर्ष की उम्र में लड़के-लड़कियों में शारीरिक परिवर्तन होते हैं। समय पर सही यौन शिक्षा मिलने से लड़के-लड़कियां अपने शारीरिक परिवर्तनों से घबराएंगे नहीं, नकारात्मक रूप से नहीं सोचेंगे और शार‍ीरिक परिवर्तनों को सहज रूप से लेकर जिम्मेदार नागरिक बनेंगे। दुर्भाग्य से हमारे देश में सेक्स संबंधी वैज्ञानिक व तार्किक पहुलओं पर खुलेआम चर्चा नहीं होती। इस विषय पर बात करना भी वर्जित माना गया, जबकि गुप्तांग भी शरीर के वैसे ही अंग हैं, जैसे ‍कि अन्य अंग। लाभ ही लाभ हैं SEX education के क्या सेक्स एजुकेशन (Sex Education ) से लड़के-लड़कियों में प्रयोग करने यानि Sex का practical करने की प्रवृत्ति नहीं बढ़ेंगी ? इस सवाल का जवाब हमें स्वीडन, नार्वे तथा अन्य कईं देशों के अनुभवों से मिलता है ।आंकडे बताते हैं कि सही यौन शिक्षा मिलने के बाद सेक्स संबंधी प्रयोग करने की रुच‍ि कम होती है ।Sex की शिक्षा पा चुका युवक व युवती इस बात को समझ जाते हैं कि यह सही समय सही स्थान व उचित पात्र के साथ की जानेवाली जीवन की सबसे अमूल्य क्रिया है ।सही जानकारी से उनकी वे सभी जिज्ञासाएं शांत हो जाती हैं, जिनकी पूर्ति के लिए वे गलत सलत प्रयोग करते हैं अथवा करना चाहते हैं। इतना ही नहीं जिन देशों में यौन शिक्षा दी जाती है वहां सेक्स से जुड़े अपराध या तो होते ही नहीं है और यदि होते भी तो बेहद नगणय होते हैं । खुद करते हैं अपना नाश Sex education यानि यौन शिक्षा के अभाव में युवक , युवतियाँ, महिला अथवा पुरूष अपना खुद का नाश तो करते ही हैं समाज का भी सत्यानाश कर डालते हैं . सेक्स में असंतुष्ट व्यक्ति गलत तरीके से संतुष्टि हासिल करने के लिए ग़लत क्रियाएं करता है। इसके लिए नैतिकता का पतन, नशाखोरी की प्रवृत्ति, अश्लील साहित्य, पोर्न मूवी देखकर भी व्यक्ति यौन अपराध करता है। हस्तमैथुन के प्रति अपराधबोध भी इसका एक कारण है।एक और मज़ेदार आँकड़ा यह भी है कि जिन देशों में वेश्यालयों को लाइसेंस दिए गए वहां यौन अपराधों में कमी आई है।वहाँ के नागरिकों को वैश्याओं से Sex की शिक्षा मिलती है । मन से बड़ा सम्बन्ध सेक्स का संबंध शरीर से ज्यादा मन से होता है। ब्रेन में भी सेक्स का एक सेंटर होता है, जो विभिन्न संवेदनाओं के जरिए उत्तेजित होता है।यौन समस्याओं का कारण भले ही मानसिक हो अथवा शारीरिक, लेकिन एक बात की कमी सभी व्यक्तियों में समान रूप से पाई गई है, वह है यौन शिक्षा का अभाव। सेक्स एजुकेशन न होने से व्यक्ति सेक्स संबंधी अनेक मानसिक परेशानियों से घिर जाता है, जो कि वास्तव में होती ही नहीं हैं। आधी-अधूरी जानकारी के कारण व्यक्ति ऐसी समस्या को स्वयं विकराल बनाकर आत्मग्लानि का शिकार हो जाता है। तुरन्त क्या करें ? हमारे देश में जब तक सेक्स एजुकेशन की ठीक से व्यवस्था नहीं होती है तब तक हम अपनी युवा पीढ़ी को सेक्स का सही सही ज्ञान देने के लिए महर्षि वात्स्यायन द्वारा रचित सेक्स एजुकेशन की सबसे सटीक पुस्तक कामसूत्र पढवा सकते हैं या Sex गुरू सीमा आनंद द्वारा लिखी गई पुस्तकें लेख तथा वीडियो आदि दिखा पढ़ा कर युवा पीढ़ी को सेक्स की शिक्षा दे सकते हैं ।

Sex Education : हर उम्र में जरूरी है Sex की शिक्षा, यही है सृष्टि का आधार: सीमा आनंद