Ukraine Russia War यूक्रेन से लौटे छात्रों से सीएम योगी ने की मुलाकात

CM YOGI
Ukraine Russia War
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:38 PM
bookmark

Ukraine Russia War : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रूस-यूक्रेन युद्ध (Ukraine Russia War) के बीच उत्तर प्रदेश में वापस (Ukraine Russia War) लौटे 50 छात्रों से अपने लखनऊ स्थित आवास पर मुलाकात की। यूक्रेन में हजारों की संख्या में देशवासी फंस गए थे और इसमें प्रदेश के लोग भी शामिल थे।

वहीं यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई के साथ ही अन्य कोर्स करने वाले करीब 550 छात्र प्रदेश में वापस लौट आए हैं। इस दौरान सीएम योगी ने छात्रों से वहां के हालात के बारे में जानकारी ली। उन्होंने छात्रों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है।

Ukraine Russia War

इससे पहले राज्य की योगी सरकार ने यूक्रेन से राज्यवासियों की वापसी के लिए कंट्रोल रूम और हेल्प लाइन नंबर स्थापित किया था। वहां पर फंसे लोगों की जिला स्तर पर जानकारी जुटाने के बाद सूची विदेश मंत्रालय और दूतावास को भेजी गई थी। फिलहाल अभी तक राज्य में 550 से अधिक लोग वापस लौट चुके हैं और अन्य फंसे लोगों को वापस लाने की तैयारी है। राज्य सरकार का कहना है कि सरकार केन्द्र सरकार के संपर्क में है।

>> Ind vs Pak Womens World Cup 2022:भारत ने 245 रन का बनाया स्कोर, पाकिस्तान की शुरुआत में पारी लड़खड़ाई

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध जारी है और भारत सरकार वहां फंसे लोगों को निकाल रही है। भारत सरकार का दावा है कि जब तक वहां पर एक भी भारतीय रहेगा, ऑपरेशन गंगा जारी रहेगा। केन्द्र की नरेंद्र मोदी सरकार वहां पर फंसे लोगों भारत वापस लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है और अब तक हजारों की संख्या में लोगों से भारत वापस ला चुकी हैं। वहां से वापस आने वालों में बड़ी संख्या में छात्र भी शामिल हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश के भी कई निवासी है।

अगली खबर पढ़ें

KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी

KVK
KVS Recruitment 2022: केंद्रीय विद्यालय में बिना परीक्षा के पा सकते हैं नौकरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Mar 2022 06:41 PM
bookmark

KVS Recruitment 2022 : केंद्रीय विद्यालय (KVS Recruitment 2022) में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी (KVS Recruitment 2022) है। इसके लिए केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया कल से शुरु होगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए आयोजित इंटरव्यू में शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत PRT, TGT, PGT, योग टीचर, स्पोर्ट्स टीचर, डांस / म्यूजिक टीचर, स्पेशल एजुकेटर, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर, कंसल्टेंट, नर्स, डॉक्टर, DEO के पद भरे जाएंगे।

KVS Recruitment 2022 : महत्वपूर्ण तिथि

इंटरव्यू की तिथि- 07 मार्च

रिक्ति विवरण

टीचिंग और नॉन टीचिंग

योग्यता मानदंड

PGT – बीएड के साथ प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए। TGT – प्रासंगिक विषय में 50% अंकों के साथ ग्रेजुएट और B.Ed की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही CTET क्वालीफाई होना चाहिए। PRT- उम्मीदवारों को 50% अंकों के साथ 12वीं पास होना चाहिए। साथ ही बेसिक टीचिंग ट्रेनिंग का डिप्लोमा या एलिमेंट्री एजुकेशन में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होना चाहिए।

वेतन

PGT: 32500/- TGT: 31250/- PRT: 26250/- नर्स @750/प्रतिदिन कोच: 26250/- कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर: 26250/-

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा

Kendriya Vidyalaya Raisen की आधिकारिक वेबसाइट raisen.kvs.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए 7 मार्च को वॉक इन इंटरव्यू आयोजित किया जाएगा।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इस लिंक https://raisen.kvs.ac.in/sites/default/files/add.jpg के जरिए भी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

अगली खबर पढ़ें

Breast Milk जानिए प्रसव के बाद स्तनों में दूध बढ़ाने के घरेलू उपाय

Brest feed
Breast Milk
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:11 PM
bookmark

Breast Milk : शादी के बाद (Breast Milk) मां बनने का सपना हर किसी विवाहिता का होता है। मां एक ऐसा सुखद अहसास है, जिसका (Breast Milk) अनुभव केवल वो महिला ही कर सकती है, जो मां बनती है। आज के भागदौड़ वाले माहौल में शादी के बाद मां बन रही महिलाएं स्तन में दूध न उतरने की समस्या से जुझती हैं। इसका कारण है जीवनशैली और खानपान। कई बार यह देखा गया है कि प्रसव के बाद महिलाओं के स्तन में पर्याप्त मात्रा में दूध नहीं बनता है जिसके कारण शिशु को सही पोषण भी नहीं मिल पाता है। आज हम यहां कुछ ऐसे देसी उपाय लेकर आए हैं, जिनको करने से स्तनों में दूध बढ़ाया जा सकता है।

Breast Milk, Increase Naturally

चकुंदर प्रसव के बाद यदि स्तन में दूध नहीं बन रहा है तो चकुंदर का सेवन बेहद ही सरल उपाय है। यह प्राकृतिक उपाय है और इसके करने से किसी तरह का नुकसान भी सेहत को नहीं पहुंचता है। यदि चकुंदर का सेवन नहीं किया जा सकता है तो इसका जूस सेवन किया जा सकता है।

मेथी के बीज मेथी के बीज महिलाओं के स्तन का दूध को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं। मेथी के बीज को रात भर पानी में भिगो दें और सुबह उसका पानी पिएं। इसके अलावा भीगे हुए मेथी के बीज को चावल और दूध के साथ मिलाकर पकाएं और इनका सेवन करें।

लहसुन-प्याज जिन महिलाओं के स्तन में दूध कम बन रहा हैं उन्हें अपनी डाइट में कुकिंग के दौरान अधिक से अधिक अदरक या छोटे साइज के प्याज को शामिल करना चाहिए।

सहजन की पत्तियां सहजन की पत्तियों को छोटे से प्याज के साथ घी में भून लें और उसमें नमक मिलाकर चावल के साथ अतिरिक्त व्यंजन के रूप में सेवन करें। यह स्तनों में दूध बढ़ाने में मदद करेगा।

अन्य उपाय ब्रेस्ट में दूध का प्रोडक्शन कम हो रहा है तो भी अपने शिशु को स्तनपान कराएं क्योंकि जब बच्चे स्तनों को अपनी ओर खींचते हैं तुम मिल्क प्रोडक्शन में मदन मिलती है इसलिए अपने शिशु को अधिक बार ब्रेस्टफीड कराएं।