Corona virus भारत में तेजी से बढ़ रहा कोरोना का खतरा, हैरान करने वाले आंकडे

Corona virus
corona virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:05 AM
bookmark

Corona virus : भारत में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में बीते 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण (Corona virus) के 3,303 नए मामले सामने हैं। जिसके चलते देश में कुल सक्रिय कोरोना संक्रमण मामलों की संख्या 16,980 के आंकड़े पर पहुंच गई है। इस दौरान बीते 24 घंटों में कुल 39 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मृत्यु हुई है और कुल 2,563 लोग संक्रमण से पूरी तरह स्वास्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Corona virus in india

बीते दिनों से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण मामलों के चलते अस्पताल में मरीजों की भर्ती और कोरोना परीक्षण को लेकर भी इजाफा देखा गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार बढ़ रहे मामलों के मद्देनज़र सतर्कता बरती जा रही है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 3,303 नए मामलों के चलते भारत में कुल सक्रिय कोरोना केस की संख्या 17 हजार के आंकड़े के करीब पहुंच गई है, वहीं देश में अबतक कुल संक्रमित मामलों की संख्या 4,30,68,799 पर पहुंच गई है। वहीं इसी दौरान संक्रमण के चलते हुई कुल 39 मौतों को मिलाकर भारत में अबतक संक्रमण के चलते कुल 5,23,693 मौतें हो चुकी हैं।

>> Lucknow News लिफ्ट में छात्रा से गंदी हरकत, पीड़िता चिल्लाती रही और…

लगातार बढ़ रही सक्रिय मामलों की संख्या और मृत्यु वापस से लोगों के भीतर कोरोना संक्रमण को लेकर खौफ पैदा कर रही है। इसी के साथ ही प्रशासन ने कोरोना के मद्देनज़र हाई अलर्ट जारी करते हुए मास्क लगाने और अन्य दिशा-निर्देशों का भलीभांति पालन करने को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं।

स्वास्थ्य प्रशासन ने तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के चलते चेतावनी जारी कर दी है। इसी के साथ वर्तमान में भारत का कोविड रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है। वहीं रोजाना सकारात्मक दर 0.66 प्रतिशत और सप्ताहिक सकारात्मक दर 0.59 प्रतिशत पर बनी हुई है।

अगली खबर पढ़ें

Coal Crisis: कोयले की कमी को पूरा करने के लिए रेलवे ने बनाया इमरजेंसी रूट

INDIA POWER COAL SHORTAGE 1 1633685507925 1633685515365
Coal Crisis
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:36 PM
bookmark
Coal Crisis: कोयले की कमी के चलते महाराष्ट्र, यूपी, राजस्थान, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश समेत कई राज्यों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा हैं. इसी बीच उत्तर प्रदेश में बिजली आपूर्ति बनाए रखने में मदद के लिए रेलवे बोर्ड ने 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया. इन 8 एक्सप्रेस ट्रेनों को इसलिए रद्द किया गया, ताकि थर्मल पावर स्टेशनों (Thermal Power Stations) के लिए सप्लाई किए जा रहे कोयले से लदी माल गाड़ियों को आसानी से रास्ता प्रदान किया जा सके और समय पर कोयला पहुंच सके. जानकारी के मुताबिक, यूपी सरकार से विचार के बाद रेलवे बोर्ड ने एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का फैसला किया है. क्योंकि बढ़ते हुए तापमान के चलते राज्य में बिजली की मांग लगातार बढ़ रही है. इसके चलते उत्तर रेलवे ने यह फैसला किया.

इन एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द किया

  • लखनऊ-मेरठ एक्सप्रेस (22453)
  • प्रयागराज संगम-बरेली एक्सप्रेस(14307)
  • बरेली-प्रयागराज संगम एक्सप्रेस(14308)
  • रोजा-बरेली एक्सप्रेस (04379)
  • मुरादाबाद-काठगोदाम एक्सप्रेस (05332)।
  • मेरठ-लखनऊ एक्सप्रेस (22454)
  • बरेली-रोजा एक्सप्रेस (04380) और शामिल
  • काठगोदाम-मुरादाबाद एक्सप्रेस (05331)
उत्तर रेलवे के अधिकारि ने बताया, हम पहले से ही कोयले से लदी मालगाड़ियों को और उन खाली रेक्स ट्रेन को विशेष प्राथमिकता दे रहे हैं जो थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयला लाने और ले जाने का काम कर रहीं हैं. फिलहाल के लिए हमने 8 रेलगाड़ी रद्द की गई हैं और आगे की सूचना तक इसे रद्द माना जाएगा.

Coal Crisis: देश में 10 दिन का कोयला स्टॉक

देश के बिजली संकट पर केंद्रीय कोयला मंत्री (Union Minister of Coal) प्रह्लाद जोशी ने कहा, रूस से गैस की आपूर्ति ठप हो गई है. हालांकि, थर्मल पावर प्लांट में 21 मिलियन टन कोयले का स्टॉक है. जो दस दिन के लिए काफी है. Coal India को मिलाकर भारत के पास कुल 30 लाख टन का स्टॉक है. ये 70 से 80 दिन का स्टॉक है. हालांकि, वर्तमान स्थिति स्थिर है. उन्होंने कहा, वर्तमान में, 2.5 बिलियन यूनिट की दैनिक खपत के मुकाबले लगभग 3.5 बिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन होता है. हालांकि, पिछले दिनों में गर्मी के साथ साथ बिजली की मांग भी बढ़ी है. हमारे पास 10-12 दिनों का कोयला स्टॉक है. हालांकि, उसके बाद भी पावर प्लांट बंद होने की कोई संभावना नहीं है,. Ajay Devgn Kiccha Sudeep Tweet: क्यों साउथ एक्टर सुदीप पर भड़के अजय देवगन
अगली खबर पढ़ें

Covid Vaccination : भारत में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना क्यों है जरुरी?

Unnamed
Covid Vaccination : भारत में बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाना क्यों है जरुरी?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:38 AM
bookmark
Covid Vaccination for Kids : कोरोना की चौथी लहर का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर की बात करें तो यहां पर कोरोना पीड़ितों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में एक राहतभरी खबर यह है कि अब 6 से 12 साल तक के बच्चों को भी वैक्सीन लगाए जाने की अनुमति मिल गई है।

Covid Vaccination for Kids

आपको बता दें कि देश में अब तक 12 वर्ष से ज्यादा उम्र की आयुवर्ग का वैक्सीनेशन हो रहा था, लेकिन वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद अब बहुत जल्द इससे कम उम्र की आयुवर्ग के बच्चों का वैक्सीनेशन भी शुरू हो जाएगा। यहां जानते हैं कि बच्चों के लिए वैक्सीन क्यों जरुरी है। - विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) का कहना है कि ऐसा कोई डेटा नहीं है, जिससे ये साबित हो कि 18 साल से कम उम्र वालों को कोरोना का खतरा नहीं है। - WHO का 30 दिसंबर 2019 से 25 अक्टूबर 2021 तक का डेटा बताता है कि इस दौरान दुनियाभर में 5 साल से कम उम्र के 18.90 लाख बच्चे संक्रमित हुए और उनमें से 1,797 की मौत हो गई। वहीं, 5 से 14 साल की उम्र के बच्चों में 70.58 लाख मामले आए और 1,328 मौतें हुईं। - WHO का कहना है कि भले ही 18 से कम उम्र वालों में संक्रमण की गंभीरता और मौत का खतरा कम हो, लेकिन उन्हें भी वैक्सीन की उतनी ही जरूरत है, जितनी वयस्कों को है। - इसके अलावा वैक्सीन सेफ्टी पर बनी ग्लोबल एडवाइजरी कमेटी का कहना है कि कोरोना संक्रमितों को अस्पताल में भर्ती होने और मौतों को रोकने के लिए सभी एजग्रुप का वैक्सीनेट होना जरूरी है। - मार्च 2020 में जब कोरोना आया था, तब स्कूल बंद कर दिए गए थे। पहली और दूसरी लहर के शांत होने के बाद स्कूल खुले भी तो ज्यादा बच्चे स्कूल नहीं गए। तीसरी लहर शांत होने के बाद फिर से स्कूलों को खोल दिया गया, लेकिन स्कूल खुलते ही बच्चों में संक्रमण के मामले सामने आने लगे। - एक बार फिर जब कोरोना के मामलों में तेजी आने लगी है तो बच्चों में भी संक्रमण बढ़ने लगा है। दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों में सैकड़ों बच्चे कोरोना संक्रमित मिले हैं। बच्चों में संक्रमण का खतरा होने के बाद फिर से स्कूलों के बंद होने के आसार बनने लगे हैं, जिससे पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। - बच्चों का वैक्सीनेशन इसलिए भी जरूरी है क्योंकि बड़ों के मुकाबले बच्चों के लिए कोविड एप्रिप्रोएट बिहेवियर मेंटेन करना मुश्किल है। इसके अलावा अगर बच्चे संक्रमित होते हैं तो उससे घर के बड़े-बुजुर्गों के संक्रमित होने का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों को वैक्सीन कब से लगना शुरु होगी, अभी इसकी जानकारी सरकार की ओर से नहीं दी गई है। अभी सिर्फ 5 से 12 साल की उम्र के बच्चों पर वैक्सीन के इस्तेमाल को मंजूरी मिली है। माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही 5 से 12 साल वालों का वैक्सीनेशन भी शुरू कर सकती है। वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन जरूरी है। भारत में वैक्सीन लगवाने के लिए सभी को CoWin प्लेटफॉर्म पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी है। अभी रजिस्ट्रेशन को लेकर गाइडलाइन आ सकती है। सरकारी अस्पतालों और सरकारी केंद्रों में वैक्सीन फ्री में ही लगाई जाएगी. लेकिन निजी अस्पतालों में इसके लिए पैसे देने होंगे।