Delhi : पीठासीन अधिकारी निष्पक्ष होने चाहिए, सत्तापक्ष के साथ वफादारी नहीं दिखा सकते: कांग्रेस

25 4
Delhi News 
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:49 PM
bookmark

Delhi News : कांग्रेस ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ द्वारा नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा उठाए गए व्यवस्था के प्रश्न को खारिज किए जाने के बाद बुधवार को कहा कि पीठासीन अधिकारियों से निष्पक्ष और तटस्थ होने की अपेक्षा की जाती है तथा वे सत्तापक्ष के साथ अपनी वफादारी नहीं दिखा सकते।

Delhi News

पार्टी महासचिव और राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने ट्वीट किया ‘‘विधायिका के पीठासीन अधिकारियों से निष्पक्ष और तटस्थ होने की अपेक्षा की जाती है। वे सत्ताधारी दल के प्रति अपने पूर्वाग्रह या अपनी वफादारी प्रदर्शित नहीं कर सकते। उन्हें अपने कार्यों के माध्यम से सम्मान प्राप्त करना चाहिए, कभी न ख़त्म होने वाले उपदेश देकर नहीं।

उल्लेखनीय है कि सभापति धनखड़ ने राज्यसभा में खरगे द्वारा उठाये गये व्यवस्था के प्रश्न को खारिज कर दिया। व्यवस्था के प्रश्न के तहत खरगे ने आसन से राज्यसभा की कार्यवाही में से सदन के नेता पीयूष गोयल के वक्तव्य के उन अंशों को हटाने की मांग की थी जिसमें राहुल गांधी का नाम लिये बिना उनसे माफी मांगने को कहा गया था। खरगे ने कहा था कि गांधी चूंकि दूसरे सदन के सदस्य हैं, इसलिए उनका परोक्ष रूप से भी उल्लेख नहीं हो सकता है।

धनखड़ ने अपनी व्यवस्था में कहा कि सदन के नेता पीयूष गोयल ने अपने वक्तव्य में किसी का भी नाम नहीं लिया था अत: खरगे की आपत्ति निराधार है।

सभापति द्वारा व्यवस्था सुनाये जाने के बाद सदन में हंगामा फिर तेज हो गया। हंगामा थमते नहीं देख उन्होंने बैठक को दोपहर दो बजकर 18 मिनट पर पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया।

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

खूब पसंद किये जा रहे हैं भीम आर्मी चीफ चंद्रशेख्रर के ठुमके

24 4
bhim army chief
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:44 PM
bookmark

bhim army chief : हर ठुमका (नृत्य) अश्लील नहीं होता। यह बात साबित कर दी है भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेख आजाद ने। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में भीम आर्मी चीफ अपने दोस्त की शादी में ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। उनका यह अंदाज काफी पसंद किया जा रहा है।

bhim army chief

जानकारी के अनुसार, हाल ही उनके बचपन के ए​क मित्र की शादी थी। इस शादी में शिरकत करने के लिए जब चंद्रशेखर आजाद पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इसी बीच कुछ लोगों ने उन्हें मित्र की शादी में नाचने का आग्रह किया तो उन्होंने इस आग्रह को स्वीकार किया और ठुमके लगाए। उनका यह अंदाज काफी पसंद किया गया। चंद्रशेखर आजाद का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'बैंड बाजा बरात, 8 साल में पहली बार अपने बचपन के दोस्त की शादी में नाचे हो', 'तो अपने समर्थकों को तो दिखाना बनता है।'

आप भी देखिए भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का यह अंदाज ... [video width="490" height="270" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2023/04/ZwUREZg_LLa9wYpW.mp4"][/video]

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

बड़ी खबर: एक दबंग ने पूर्व प्रधान को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Delhi Metro Viral Girl : दिल्ली मेट्रो की वायरल गर्ल आयी सामने, कपड़ों पर कही चौंकाने वाली बात

23 4
Delhi Metro Viral Girl
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 10:06 AM
bookmark

Delhi Metro Viral Girl : नई दिल्ली। सब जानते हैं कि दिल्ली मेट्रो में छोटे-छोटे कपड़े पहनकर यात्रा करने वाली एक युवती पिछले 3-4 दिनों से सोशल मीडिया की सुर्खी बनी हुई है। इस युवती के कपड़ों को लेकर खूब बात की जा रही है। उसके कपड़ों को देखकर कोई तो गंदी हरकत बता रहा है तो कोई जायज ठहरा रहा है। अब इस युवती की पहचान सामने आ गयी है।

कौन है दिल्ली मेट्रो की वायरल गर्ल ?

जो लडक़ी ब्रालेट और स्कर्ट पहनकर दिल्ली मेट्रो में सफर करते हुए वायरल हुई है। दरअसल उसका पूरा नाम रिदम चानना ..... है। इस युवती की उम्र 19 साल है। यह युवती मूल रूप से चंडीगढ़ की रहने वाली है और इन दिनों दिल्ली में रहती है। छोटे कपड़े पहनने पर जब उससे सवाल पूछे गये तो उसने पूरे बोल्ड अंदाज में जवाब दिये।

क्या कहा छोटे कपड़ों पर

रिदम चानना का कहना है कि उसने फेमस होने के लिए उसने कुछ नहीं किया। ऐसा करते हुए उसे कई महीने हो गये हैं। छोटे कपड़े पहनना उसकी पसंद है इसलिए पहन रही है। ऐसे कपड़े पहनकर बाहर जाने में डर नहीं लगता ? इस सवाल के जवाब में मेट्रो वायरल गर्ल कहती है बिल्कुल डर नहीं लगता। इसमें डरने की कौन सी बात है। जब उससे पूछा गया कि छोटे कपड़े पहनने से उसे छेड़छाड़ करने का डर नहीं लगता तो उसने कहा कि मैं ऐसे कपड़े रोज पहनती हूं।

मेट्रो में बिंदास पोज पसंद है

दिल्ली मेट्रो रेल की इस वायरल गर्ल को जब उसकी वायरल तस्वीर दिखाई गई तो उसने कहा कि यह उसकी तस्वीर है। मैं रोज छोटे कपड़े पहनती हूं और रोज ही मेट्रो में बिंदास पोज में अपनी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर अपलोड करती हूं, इसमें कुछ भी तो गलत नहीं है।

“कहां गायब” हो गई “यूपी में का-बा” गाने वाली नेहा सिंह राठौर UP me Kaba : Neha Singh Rathor

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।