Political News : कांग्रेस की तमिलनाडु इकाई के प्रमुख अलागिरि ने ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल किया : सेल्वापेरुनथंगई

Congress
Tamil Nadu Congress chief Alagiri used 'unparliamentary' words: Selvaperunthangai
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Dec 2022 07:53 PM
bookmark
Political News : चेन्नई। तमिलनाडु विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता के सेल्वापेरुनथंगई ने आरोप लगाया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के एस अलागिरि ने पदाधिकारियों की नियुक्ति को लेकर पार्टी मुख्यालय में कहासुनी के बाद एक बैठक में ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल किया और पार्टी कार्यकर्ता उनसे असंतुष्ट हैं।

Tusyana land case : तुस्याना भूमि कांड के आरोपी कैलाश भाटी की जमानत का फैसला 6 को हाईकोर्ट में

सेल्वापेरुनथंगई ने पीटीआई-भाषा के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि तमिलनाडु में पार्टी को नए नेता का इंतजार है तथा पार्टी के प्रदेश नेतृत्व में बदलाव शीघ्र होने की संभावना है। श्रीपेरुम्बदुर से विधायक सेल्वापेरुनथंगई ने कहा कि वह प्रदेश में पार्टी के शीर्ष पद की दौड़ में शामिल नहीं हैं।

Political News :

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए आलाकमान द्वारा उम्मीदवारों की सूची बनाए जाने की पार्टी के अंदर चल रही चर्चा के बारे उन्होंने कहा कि जो सप्ताह में सातों दिन और चौबीसों घंटे काम कर सके तथा पूरे समर्पण भाव से पार्टी की अगुवाई कर सके एवं भाजपा की फासीवादी नीतियों का डटकर मुकाबला कर सके, केवल उसके ही तमिलनाडु कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनने की संभावना है।

Uttar Pradesh दूल्हे को वरमाला पहनाते ही धड़ाम से गिरी दुल्हन, खुशियों को लगा ग्रहण

उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के नेताओं ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य को तथा पार्टी को नेतृत्व प्रदान करने के लिए जिस जोश-खरोश की जरूरत है, उसे अच्छी तरह समझ लिया है। उन्होंने कहा कि हमारे अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मंझे हुए नेता हैं और हम नियुक्ति का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि वह उपयुक्त व्यक्ति को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त करेंगे। नवंबर में दो गुटों के बीच झड़प, बाद की बातचीत तथा विधायक रूबी आर मनोहरन के निलंबन पर कांग्रेस द्वारा रोक लगाए जाने को पार्टी कार्यकर्ताओं का एक वर्ग अलागिरि के अधिकारों में ‘कटौती’ के संकेत के रूप में देख रहा है।

Political News :

पिछले महीने तिरुनेलवेली के पार्टी कार्यकर्ताओं ने पार्टी द्वारा क्षेत्रीय स्तर की गयीं दो नियुक्तियों का विरोध किया था और दावा किया था कि ये दोनों ही अपात्र हैं तथा पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहे हैं। प्रदर्शन के रूप में शुरू हुईं चीजें बाद में दो गुटों के बीच हिंसक झड़प में तब्दील हो गईं। दोनों गुट मनोहरन एवं अलागिरि के समर्थकों के गुट के रूप में देखे जा रहे हैं। इसके बाद इस मुद्दे का हल करने के लिए पार्टी मुख्यालय में शीर्ष नेताओं की एक बैठक हुई थी। उस बैठक में भाग ले चुके सेल्वापेरुनथंगई ने कहा कि अलागिरि ने प्रदेश कांग्रेस मामलों के प्रभारी केंद्रीय कांग्रेस नेताओं-दिनेश गुंडूराव और शिरिवेला प्रसाद की उपस्थिति में ‘असंसदीय’ शब्दों का इस्तेमाल किया और वह बैठक से चले गए।
अगली खबर पढ़ें

Rajsthan News : गैंगस्टर, अन्य व्यक्ति की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपी हिरासत में लिए गए

Rajsthan police
All five accused in the murder of gangster, another person were taken into custody
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:42 PM
bookmark
Rajsthan News : सीकर (राजस्थान)। राजस्थान के सीकर शहर में गैंगस्टर राजू ठेहट और एक अन्य व्यक्ति ताराचंद की हत्या के मामले में सभी पांच आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड के पांचों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है।

National News : सीतारमण कल राजस्व आसूचना अधिकारियों को संबोधित करेंगी

उन्होंने बताया कि पकड़े गये पांचों आरोपियों में सीकर जिले के निवासी मनीष जाट एवं विक्रम गुर्जर और हरियाणा के भिवानी जिले के सतीश कुम्हार, जतिन मेघवाल और नवीन मेघवाल शामिल है। उन्होंने जयपुर रेंज पुलिस महानिरीक्षक उमेश दत्ता और सीकर के पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप एवं समस्त टीम को कुशल नेतृत्व प्रदान कर अपराधियों को पकड़ने के लिये बधाई दी और कहा कि टीम को सम्मानित किया जायेगा।

Rajsthan News :

घटना के संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट किया, ‘कल सीकर में हुए हत्याकांड के पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके हथियार एवं वाहन जब्त कर लिए गए हैं। इन सभी आरोपियों को त्वरित सुनवाई कर अदालत से जल्द से जल्द कड़ी सजा दिलवाना सुनिश्चित किया जाएगा।’ वहीं, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन, रिश्तेदार व स्थानीय लोग सीकर जिला अस्पताल के शवगृह के सामने धरने पर बैठे हैं। लाडनूं (नागौर) से कांग्रेस विधायक मुकेश भाकर भी धरने में शामिल हैं। गैंगस्टर राजू ठेहट की शनिवार को सीकर के उद्योग विहार थाने के पिपराली रोड स्थित उसके घर के मुख्य दरवाजे पर ही पांच लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। ठेहट के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और वह फिलहाल जमानत पर था। ठेहट जून 2017 में पुलिस मुठभेड़ में मारे गए गैंगस्टर आनंदपाल सिंह का प्रतिद्वंद्वी था।

Rajsthan News :

घटना स्थल पर मौजूद ताराचंद नामक व्यक्ति को भी गोली लगी और उसकी मौत हो गई। ताराचंद की बेटी पिपराली रोड स्थित एक कोचिंग संस्थान में पढ़ती है और वह उससे मिलने वहां पहुंचा था लेकिन हमलावरों ने ताराचंद को भी ठेहट का साथी समझते हुए गोली मार दी थी।
अगली खबर पढ़ें

National News : सीतारमण कल राजस्व आसूचना अधिकारियों को संबोधित करेंगी

Nirmala
Sitharaman to address revenue intelligence officers tomorrow
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 01:48 AM
bookmark
National News : नई दिल्ली। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) की स्थापना दिवस के मौके पर राजस्व आसूचना अधिकारियों को संबोधित करेंगी। वित्त मंत्रालय ने रविवार को बयान में यह जानकारी दी। राजस्व आसूचना निदेशालय इस साल 5-6 दिसंबर को अपना 65वां स्थापना दिवस मना रहा है।

National News : गौरव यादव : देश की सेवा के जज्बे के चलते आईआईटी में दाखिले का मौका छोड़ा

इस कार्यक्रम के तहत ‘क्षेत्रीय सीमा शुल्क प्रवर्तक बैठक (आरसीईएम) भी आयोजित की जाएगी। इस बैठक का मकसद सीमा शुल्क संगठनों तथा विश्व सीमा शुल्क संगठन (डब्ल्यूसीओ), इंटरपोल जैसे अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों से प्रवर्तन संबंधित मुद्दों के लिए प्रभावी संपर्क स्थापित करना है।

Business News : सरकार की खिलौना क्षेत्र को 3,500 करोड़ रुपये का पीएलआई लाभ देने की योजना

National News :

इस साल कार्यक्रम में एशिया-प्रशांत क्षेत्र के 22 सीमा शुल्क प्रशासन के साथ डब्ल्यूसीओ, दवा एवं अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (यूएनओडीसी) तथा क्षेत्रीय आसूचना संपर्क कार्यालय-एशिया प्रशांत (आरआईएलओ एपी) को आमंत्रित किया गया है।

Politics News: हो गया तय, कहां और कब होगा कांग्रेस का अधिवेशन

बयान में कहा गया है कि सीतारमण वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी के साथ इस दो दिन के कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगी। इस मौके पर वित्त मंत्री ‘भारत में तस्करी रिपोर्ट 2021-22’ भी जारी करेंगी।