Chhattisgarh : दो दिन में ही विधवा हो गई दुल्हन, शराब पीने से सेना के जवान समेत तीन की मौत

15 15
The bride became a widow in two days, three including army personnel died due to drinking alcohol
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 May 2023 08:41 PM
bookmark
जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शराब पीने के बाद सेना के एक जवान समेत तीन युवकों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Chhattisgarh

दो दिन पहले ही हुई थी सेना के जवान की शादी पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के नवागढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रोगदा गांव में शराब पीने के बाद तीन लोगों नंदलाल कश्यप, सतीश कश्यप और परसराम साहू की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली कि सेना में पदस्थ जवान नंदलाल कश्यप अपने गांव रोगदा आया हुआ था। दो दिन पहले ही नंदलाल का विवाह हुआ था, ​परिवार प्रीतिभोज की तैयारी में लगा था।

Noida News : बैंक में सिविल रिकार्ड खराब होने पर भी दिलाया करोड़ों का लोन

आज सुबह ही तीनों ने पी थी शराब पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नंदलाल से आज सुबह लगभग 6.30 बजे उसके ​मित्र सतीश और परसराम मिले और तीनों मित्रों ने शराब पी। उन्होंने बताया कि इसके कुछ देर बाद तीनों बेहोश होकर गिर गए। जब इसकी जानकारी वहां मौजूद लोगों को मिली, तब उन्होंने तीनों को नवागढ़ स्थित अस्पताल पहुंचाया। वहां चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि घटनास्थल के लिए पुलिस दल रवाना किया गया है, साथ ही फॉरेंसिक विशेषज्ञों को भी गांव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि शवों के पोस्टमार्टम के बाद मौत की वजहों के बारे में अधिक जानकारी मिल सकेगी।

Chhattisgarh

Twin Towers : जंग का अखाड़ा बना टि्वन टॉवर का खाली भूखंड

तनाव के मद्देनजर गांव में 200 पुलिसकर्मी तैनात पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवकों ने जहां से शराब खरीदी थी, वहां भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के दल ने शराब के नमूने एकत्र कर जांच के लिए भेजे हैं। घटना के बाद गांव में तनाव की आशंका को देखते हुए लगभग दो सौ पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता नारायण चंदेल ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख रुपये सहायता राशि देने की मांग की है। उत्तर प्रदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International Family Day Special : बेजुबानों को बनाया परिवार

WhatsApp Image 2023 05 15 at 2.35.56 PM
International Family Day Special: Made a family to the voiceless
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 May 2023 08:40 PM
bookmark
सैय्यद अबू साद International Family Day Special : चेतना मंच विशेष। आजकल के भागदौड़ भरे युग में जहां एकल परिवार का चलन जोरों पर है, वहीं मुंबई की हरसिमरन वालिया ने बेजुबान जानवरों को अपने परिवार का हिस्सा बनाया हुआ है। उनके परिवार में एक-दो नहीं, बल्कि 100 से ज्यादा जानवर साथ रहते हैं। हरसिमरन और उनके परिवार के साथ करीब 100 से अधिक डॉग्स, 10 बिल्ली और कुछ कछुए रहते हैं। दरअसल, 22 साल की हरसिमरन वालिया अपने घर में घायल जानवरों के लिए रेस्क्यू सेंटर चलाती हैं। रेस्क्यू करने के बाद वह जानवरों को छोड़ने की बजाए अपने परिवार का ही हिस्सा बना लेती हैं। इस समय उनके सेंटर में 100 से ज्यादा बेजुबान जानवर हैं, जिनको उन्होंने अपने ही परिवार का हिस्सा बना लिया है।  

International Family Day Special :

  प्रतिदिन खिलाती 1000 से ज्यादा बेजुबानों को खाना हरसिमरन जब 5 साल की थीं, तभी से सड़क पर घायल या फंसे हुए लाचारों के प्रति उनके मन में हमदर्दी थी और तब से ही वह रेस्क्यू का काम कर रही हैं। अपनी माँ अमन वालिया के साथ मिलकर वह न सिर्फ इनको खाना खिलाती थीं, बल्कि कुछ जानवरों की देखभाल करने के लिए उन्हें अपने घर में लेकर आ जाया करती थीं और बचपन से शुरू हुआ वह सिलसिला आज तक जारी है। सालों से उनका परिवार अपने खर्चे पर बेजुबानों की मदद करता आ रहा है, लेकिन दो साल पहले उन्होंने अमन एनिमल रिहैबिलिटेशन फाउंडेशन नाम की एक संस्था भी शुरू की है, ताकि लोगों की मदद के साथ इस काम को और बेहतर तरीके से कर सकें। हाल में 100 से ज्यादा जानवर उनके घर पर रह रहे हैं, वहीं वे रोज आस-पास के तकरीबन 1000 से ज््यादा बेजुबानों को घूम-घूमकर खाना खिलाते हैं। International Family Day Special: Made a family to the voiceless बेजुबानों के लिए बेचा अपना घर जानवरों की देखभाल के लिए हरसिमरन ने अपनी नौकरी भी छोड़ दी। हरसिमरन की चाहत के लिए उनके परिवार को अपना घर भी बेचना पड़ा। शुरुआत में जब हरसिमरन घायल पशुओं को घर लाती थीं, तब परिवार वाले तो उनका साथ देते थे, लेकिन जिस सोसाइटी या कॉलोनी में वे रहते थे, वहां इतने सारे कुत्तों या बिल्लियों को रहने की इजाजत नहीं थी। जैसे-जैसे जानवरों की संख्या बढ़ने लगी वैसे-वैसे दिक्कतें भी बढ़ने लगीं। समय के साथ उन्हें कई घर भी बदलने पड़े। हरसिमरन ने बताया कि उन्होंने इन बेजुबानों की देखभाल के लिए अपने खुद के घर को बेच दिया। फिलहाल उनका पूरा परिवार शहर से दूर एक घर में रह रहा है, ताकि उनके साथ ये सभी बेजुबान जानवर भी आराम से रह सकें। करीब 5000 रुपये हैं महीने का खर्च हरसिमरन और उनके परिवार के साथ करीब 100 से अधिक डॉग्स, 10 बिल्ली और कुछ कछुए रहते हैं। इसके खाने-पीने से लेकर उनकी दवाईयों तक का खर्च हरसिमरन का परिवार उठाता है। इसके अलावा उन्होंने कुछ डोनेशन भी मिल जाती है। हरसिमरन बताती हैं कि शुरुआत में जब वह घायल जानवरों को घर लाती थीं. तो लोग वहां नाराज हो जाते थे. क्योंकि वहां इतने सारे कुत्तों या बिल्लियों को रखने की अनुमति नहीं थी। अब वो 5000 से अधिक रुपये हर महीने इन जानवरों की देखभाल में खर्च करती हैं। ऐसे में शहर से दूर रहने के बावजूद भी इन्हें दिक्कतों का काफी सामना करना पड़ता है। International Family Day Special: Made a family to the voiceless अपनी व पिता की सेविंग का करती इस्तेमाल हरसिमरन जिस गांव में वह रहती हैं, वहां पर उन्हें रहने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यहां रहने वाले लोग इस काम को खराब मानते हैं। उन्हें अपने से अलग भी समझते हैं। बावजूद इसके हरसिमरन वालिया और उनका परिवार लगातार बेज़ुबानों की मदद के लिए तैयार रहता है। फिलहाल, हरसिमरन अपनी नौकरी और अपने पिता की सेविंग से यह काम कर रही हैं, वहीं उन्हें कुछ नियमित डोनर्स भी मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि वे खुद ही अपने घर में इन सभी बेजुबानों के लिए खाना पकाते हैं और दिन के 5 हजार रुपये खर्च करके इनका पेट भरते हैं।

UP News: तड़प तड़प कर 20 बंदरों ने तोड़ दिया दम, जहर देकर मारे जाने की आशंका

अगली खबर पढ़ें

EV Two Wheeler : अप्रैल 2023 में ओला की बल्ले-बल्ले, टॉप 5 में पहले स्थान पर

10 14
Ola's bat-bat in April 2023, ranked first in Top 5
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 May 2023 06:26 PM
bookmark
अप्रैल 2023 में टू व्हीलर इलेक्ट्रिक रिटेल सेल के मामले में टॉप 5 कंपनियों को देखा जाए तो पहले पायदान पर ओला इलेक्ट्रिक आती है। दूसरे पायदान पर दिग्गज ऑटो कंपनी टीवीएस मौजूद है। तीसरे और चौथे पायदान पर एम्पेयर और एथर मौजूद है। वहीं पांचवें पायदान पर ऑटो इंडस्ट्री की एक और नामी कंपनी बजाज मौजूद है।

EV Two Wheeler

ओला इलेक्ट्रिक पहले पायदान पर काबिज़ रिटेल सेल्स अप्रैल 2023 (Electric Two wheeler sales April 2023) की लिस्ट पर नजर डालें तो बिक्री के मामले में ओला इलेक्ट्रिक पहले पायदान पर काबिज़ है। जी हां, अप्रैल 2023 में ओला इलेक्ट्रिक ने 21,882 यूनिट्स की बिक्री की है। अप्रैल 2022 में कंपनी ने कुल 12,708 यूनिट इलेक्ट्रिक टू व्हीलर की बिक्री की थी। ईयर ऑन ईयर के आधार पर ग्रोथ 72.19 फ़ीसदी दिखाई देती है। 2023 के मार्च महीने में भी ओला इलेक्ट्रिक की जबरदस्त मांग दिखी थी। इस दौरान कंपनी ने 21274 यूनिट की बिक्री की थी।

Karnataka : शुभ मुहूर्त में होगा सरकार का गठन : शिवकुमार

टीवीएस ने दिखाई है 482.51 फ़ीसदी की ग्रोथ इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेल्स के मामले में दूसरे नंबर पर टीवीएस (TVS Electric Two wheeler) आती है। टीवीएस के परफॉर्मेंस में नजर डालें तो अप्रैल 2023 में टीवीएस में करीब 8726 यूनिट की बिक्री की थी। अप्रैल 2022 में टीवीएस में करीब 1498 यूनिट का बिक्री की थी। यानि साल दर साल के आधार पर टीवीएस ने करीब 482.51 फ़ीसदी की ग्रोथ दिखाई है। मार्च 2023 में टीवीएस (Electric Two wheeler sales March 2023) ने करीब 16768 यूनिट बिक्री की थी। अर्थात महीने दर महीने के आधार पर 47.96 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है।

EV Two Wheeler

Ampere अप्रैल में की 8318 यूनिट की बिक्री अप्रैल 2023 में Ampere कंपनी ने अपने करीब 8318 यूनिट की थी। अप्रैल 2022 में कंपनी ने 6540 यूनिट का बिक्री की थी। मार्च 2023 में कंपनी ने करीब 9334 यूनिट बिक्री की थी। महीने दर महीने के आधार पर ग्रोथ में 10.88 फ़ीसदी की गिरावट देखी गई है।

Noida News: पूर्व चेयरमैन के घर के सामने बजाया तेज म्यूजिक, हुआ संघर्ष

चौथे स्थान पर रही एथर अप्रैल 2023 में कुल 7746 यूनिट का बिक्री की है। मार्च 2023 में इस कंपनी ने कुल 12076 यूनिट का बिक्री की है। अप्रैल 2022 के दौरान इस कंपनी ने कुल 2451 यूनिट बिक्री की थी। साल दर साल के आधार पर ग्रोथ 216.03 फीसदी था। बजाज ने भी दर्ज की वृद्धि वहीं, पांचवें नंबर पर ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनियों में गिनी जाने वाली बजाज है। बजाज ने अप्रैल 2023 में कुल टू व्हीलर इलेक्ट्रिक सेल्स के मामले में 4013 यूनिट की बिक्री की है। अप्रैल 2022 में इस कंपनी ने 1222 यूनिट का बिक्री की है। साल दर साल के आधार पर यहां पर ग्रोथ 228 फीसदी की दिखाई देती है। मार्च 2023 में बजाज कंपनी ने कुल 4484 यूनिट की बिक्री की थी। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।