Kerala News : झूठ फैलाकर केरल का अपमान कर रहे हैं मीडिया संस्थान : विजयन

3 3
Media houses are insulting Kerala by spreading lies: Vijayan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 09:40 PM
bookmark
तिरुवनंतपुरम। केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने राज्य के मीडिया संस्थानों के एक वर्ग पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वे लोक केरल सभा के ‘अमेरिकी क्षेत्रीय सम्मेलन’ के खिलाफ बेबुनियाद झूठ फैला रहे हैं और बेवजह का विवाद पैदा कर रहे हैं। ऐसा करके मीडिया संस्थान राज्य का अपमान कर रहे हैं।

Kerala News

Noida News : मैनेजर के परिजन कमरे में सोते रहे, चोर कर गए घर को साफ़ लाखों ले गए

साथ खड़े होने के लिए पैसे लिए जाने के आरोप पर विवाद विजयन ने न्यूयॉर्क में प्रवासी केरलवासियों के सम्मेलन लोक केरल सभा के अमेरिकी क्षेत्रीय सम्मेलन का उद्घाटन करने के बाद एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे मीडिया संस्थान झूठ फैलाकर राज्य का अपमान कर रहे हैं। लोक केरल सभा के तीन दिवसीय कार्यक्रम में विजयन के पास खड़े होने या बैठने के लिए प्रवासियों से पैसे लिए जाने के आरोप लगने के कारण यह क्षेत्रीय सम्मेलन विवादों के घेरे में आ गया है। बीमार मानसिकता का परिचय दे रहे हैं कुछ मीडिया संस्थान विजयन ने कहा कि हमारे राज्य में कुछ लोगों ने इस सम्मेलन को लेकर विवाद खड़ा करने की कोशिश की है। मीडिया का एक वर्ग भी इसका हिस्सा है, जिनमें कुछ ऐसे मीडिया संस्थान भी शामिल हैं, जो अपनी सर्वाधिक प्रति बिकने का दावा करते हैं। एक मीडिया संस्थान ने तो संपादकीय भी प्रकाशित किया है और इसके जरिये अपनी बीमार मानसिकता का परिचय दिया है। जब मैं यहां आया तो आप में से कई लोग मेरे पास आकर खड़े हुए। आपने यहां खड़े होने के लिए कितने पैसे दिए हैं? केरल में कुछ लोग झूठी खबरें फैला रहे हैं कि आपने मेरे पास खड़े होने या बैठने के लिए लाखों रुपये दिए हैं।

पति की अजीब हरकतों ने बना दिया मजबूर, पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद … Chhattisgarh

Kerala News

पारदर्शी तरीके से हो रहा है आयोजन विजयन ने कहा कि लोक केरल सभा का आयोजन पारदर्शी तरीके से हो रहा है। ऐसे सम्मेलनों के लिए प्रायोजकों का प्रबंध करना एक सामान्य बात है। जो लोग इस तरह के आरोप लगा रहे हैं, वे भी प्रायोजन के जरिये इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। विजयन ने कहा कि जब लोक केरल सभा के कार्यक्रम केरल में होते हैं, तो राज्य सरकार इसका खर्च वहन करती है, लेकिन दुबई, लंदन या न्यूयॉर्क जैसे अन्य क्षेत्रों में होने वाले सम्मेलनों का खर्च आयोजक उठाते हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पति की अजीब हरकतों ने बना दिया मजबूर, पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद ... Chhattisgarh

02 9
Chhattisgarh
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:04 PM
bookmark
Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के रायपुर से पति पत्नी की एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। यहां पर एक महिला अपने पति के बहुदा हरकतों से इतना परेशान हो गई कि सोच नहीं पा रही थी कि क्या करें क्याा न करें। वह अपने पति की रोजाना की नई नई डिमांड को कैसे पूरा करें। पूरा करें भी तो असहनीय दर्द उसके आड़े जाता था। एक दिन महिला ने अपने पति को पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद उसने जो किया, वह सभी को हैरान कर देने वाला है।

Chhattisgarh News

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक पत्नी इतना बेबस हो गई कि उसने अपने ही दुपट्टे से अपने पति का गला घोंटकर मार डाला। इसके बाद किचन में वह अपना दुपट्टा जलाने लगी। तभी एक बच्चे ने यह नजारा देख लिया और यह वारदात उजागर हो गई।

मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र का

दरअसल, यह पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र के कृष्णा नगर का है। जहां दिलीप सोनी नाम का युवक अपनी पत्नी संगीता के साथ रहता था। बताया जाता है कि मृतक पति नशेड़ी था, रोजाना शराब पीकर घर आता और बीवी के साथ बदमतमीजी करने लगता। दोनों के बीच आए दिन झगड़ा होता था, इतना ही नहीं मृतक बीवी के साथ मारपीट भी करता था। इसी से तंग आकर महिला ने दुपट्टे से पति का गला घोंट दिया। पति की मारपीट और बदतमीजी करने की वारदात से संगीता ने पीछा छुड़ाने की योजना बनाई और देर रात शराब के नशे में धुत्त होकर पहुंचे पति को पहले प्यार से भोजन कराया और इसके बाद अपने दुपट्टे से गला घोंटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पति को जान से मारने के बाद संगीता अपने दुपट्टे को जलाने के लिए चिकन में गई और अपने दुपट्टे को आग लगा दी। संगीता की इस हरकत ने उसकी सारी पोल खोल कर दी। एक बच्चे ने संगीता को दुपट्टा जलाते हुए देख लिया और मामले की पोल दी। गत दि यहां एक पत्नी ने अपने हाथों से पति का दुपटे से गला घोंटकर हत्या कर दी। हैरानी की बात यह है कि वारदात को अंजाम देने के बाद महिला किचन में मर्डर करने वाले कपड़े को गैस चूल्हे पर जलाने लगी। लेकिन तभी बच्चे ने यह देख लिया और यह खौफनाक घटना सबके सामने आ गई।

South Africa News : दिल्ली की नृत्यांगना की प्रस्तुति से मंत्रमुग्ध हुए दर्शक

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Wrestlers Protest: मामले के हल के बाद ही पहलवान लेंगे Asian Games में हिस्सा, 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो करेंगे आंदोलन

01 8
Wrestlers Protest
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 05:12 AM
bookmark

Wrestlers Protest: नई दिल्ली। WFI (Wrestling Federation of India) के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवान मामले के हल के बाद ही एशियन गेम्स (Asian Games) में हिस्सा लेंगे। 15 जून तक एक्शन नहीं हुआ तो आंदोलन जारी रहेगा।

Wrestlers Protest

पहलवान साक्षी मलिक ने कहा है कि वह और दो अन्य पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगट एशियन गेम्स में तभी हिस्सा लेंगे जब मामले का हल हो जाएगा। मलिक ने कहा, "हम तभी एशियन गेम्स में हिस्सा लेंगे जब सभी मामलों का हल हो जाएगा। आप यह समझ नहीं सकते कि हम पर मानसिक रूप से रोज क्या गुजर रहा है।"

15 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो होगा आंदोलन

दूसरी ओर पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा है कि 15 जून तक बृजभूषण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन होगा। उन्होंने कहा, "हमने सरकार से कहा है कि अगर 15 जून तक कार्रवाई नहीं हुई तो हम बड़ा आंदोलन करेंगे।"

दरअसल, खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को पहलवानों के साथ बातचीत की थी। इस दौरान मंत्री ने कहा था कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में पुलिस 15 जून तक चार्जशीट फाइल करेगी। उन्होंने कहा था कि 30 जून तक WFI का चुनाव हो जाएगा। खेल मंत्री के आश्वासन पर पहलवानों ने अपने विरोध प्रदर्शन को 15 जून तक टालने का फैसला किया था।

आरोप लगाने वाली पहलवान को पुलिस ले गई बृजभूषण के घर

दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के क्रम में शिकायत करने वाली एक पहलवान को बृजभूषण सिंह के घर ले गई। पहलवानों ने इसका विरोध किया है। पहलवानों का कहना है कि पुलिस बृजभूषण के पक्ष में काम कर रही है। शिकायत करने वाली पहलवानों को तोड़ा जा रहा है। उनपर दबाव बनाया जा रहा है।

गौरतलब है कि बृजभूषण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने के आरोप लगे हैं। महिला पहलवानों ने आरोप लगाए हैं कि बृजभूषण बिना उनकी अनुमति के उन्हें गलत तरीके से छूता था। सांस की जांच के बहाने सीने और पेट पर हाथ रखा। एक नाबालिग लड़की ने भी बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। हालांकि पिछले दिनों नाबालिग पहलवान के पिता ने अपनी बेटी के आरोपों से उलटा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी बेटी ने गुस्से में बृजभूषण पर गलत आरोप लगाए।

मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की विशेष जांच टीम (एसआईटी) बृजभूषण के खिलाफ दर्ज दो मामलों में अपनी जांच रिपोर्ट अगले सप्ताह तक अदालत को सौंप सकती है। Wrestlers Protest

23 साल के आशिक के लिए कातिल बनी 48 साल की प्रेमिका, खेला खतरनाक खेल

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।