Goa News : जुआरी नदी पर बने पुल का उद्घाटन करेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

Nitin
Union Minister Nitin Gadkari will inaugurate the bridge built on Zuari river
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:50 PM
bookmark
मुख्यमंत्री सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी बृहस्पतिवार शाम को स्थल पर निर्धारित एक समारोह के दौरान पुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुल को बृहस्पतिवार आधी रात से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। सावंत ने बताया कि यह पुल उत्तर और दक्षिण गोवा के जिलों के बीच यात्रा के समय में कमी लाएगा। पणजी। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी बृहस्पतिवार की शाम को गोवा में जुआरी नदी पर बने नए पुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने यह जानकारी दी।

Goa News

केबल आधारित यह पुल गोवा की राजधानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर मडगांव-पणजी राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोरटालिम गांव में जुआरी नदी पर स्थित है। सरकार का दावा है कि पूरी तरह से बनकर तैयार होने के बाद यह पुल देश का सबसे चौड़ा पुल होगा। इसे उत्तर और दक्षिण गोवा के बीच अहम संपर्क मार्ग बताया जा रहा है।

Flight Scuffle : फ्लाइट में यात्रियों के बीच हुई जमकर मारपीट, घटना का वीडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री सावंत ने संवाददाताओं को बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी बृहस्पतिवार शाम को स्थल पर निर्धारित एक समारोह के दौरान पुल के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि पुल को बृहस्पतिवार आधी रात से यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

Goa News

सावंत ने बताया कि यह पुल उत्तर और दक्षिण गोवा के जिलों के बीच यात्रा के समय में कमी लाएगा। उन्होंने कहा कि जुआरी नदी पर स्थित पुराना पुल, जिसका निर्माण 1980 के दशक में किया गया था, राष्ट्रीय राजमार्ग पर बढ़ते यातायात का बोझ ढोने में नाकाम साबित हो रहा है।

Assembly Elections 2023 : निर्वाचन आयोग की टीम करेगी त्रिपुरा का दौरा

नया पुल बम्बोलिम (उत्तर गोवा) और वेरना (दक्षिण गोवा) के बीच 13.2 किलोमीटर की दूरी को कवर करने वाली 2,530 करोड़ रुपये की परियोजना का हिस्सा है। नए जुआरी पुल का निर्माण कर रही कंपनी दिलीप बिल्डकॉन लिमिटेड ने कहा है कि आठ लेन की इस परियोजना का काम अप्रैल 2023 तक पूरा होने की उम्मीद है।
अगली खबर पढ़ें

Assembly Elections 2023 : निर्वाचन आयोग की टीम करेगी त्रिपुरा का दौरा

11 25
Assembly Elections 2023
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 08:54 AM
bookmark

Assembly Elections 2023 : अगरतला। भारत निर्वाचन आयोग की टीम राज्य में 2023 की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए अगले साल 11 जनवरी से त्रिपुरा का दो दिवसीय दौरा करेगी। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

Assembly Elections 2023

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की टीम पूर्वोत्तर राज्य की अपनी यात्रा के दौरान राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकें करेगी और 60 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए सुरक्षा इंतजामों का जायजा लेगी।

त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) गीते किरणकुमार दिनकरराव ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार और दो निर्वाचन आयुक्त अनूप चंद्र पांडे एवं अरुण गोयल की अगुवाई वाली ईसी की पूरी टीम यहां 11 जनवरी को आने वाली है और अगले दो दिन वे चुनाव की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान ईसी की टीम निर्वाचन अधिकारियों और मुख्य सचिव के साथ बैठक करेगी तथा ‘‘मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव आयोजित कराने के लिए संशोधित मतदाता सूची एवं अन्य तैयारियों’’ का जायजा लेगी।

सीईओ ने कहा कि विधानसभा चुनाव के लिए अंतिम मतदाता सूची अगले साल पांच जनवरी को जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा, ‘‘ईसी की टीम पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) की उपस्थिति में त्रिपुरा में सभी आठ जिलों के पुलिस अधीक्षकों के साथ सुरक्षा इंतजामों पर अलग से बैठक करेगी।’’

अधिकारी ने कहा कि पूर्वोत्तर राज्य में चुनाव के दौरान पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय अर्द्धसैनिक बल की कुल 100 कंपनियों की मंजूरी दी गई है।

अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय बलों की कई कंपनियां पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं और जिलों में उन्हें भेजने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।

सीईओ ने कहा, ‘‘ईसी की टीम राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेगी मुक्त एवं निष्पक्ष चुनाव के लिए उनके सुझाव मांगेगी।’’

ईसी की टीम 13 जनवरी को मेघालय के शिलांग जाएगी और वहां वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेगी।

अगली खबर पढ़ें

Odisha News : होटल मालिकों ने रूसी नागरिकों की मौत के प्रभाव को लेकर चिंता जताई

Naveen 1
File Photo
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:24 AM
bookmark
भुवनेश्वर। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ ओडिशा (एचएआरओ) ने रायगढ़ जिले में दो रूसी पर्यटकों की मौत के प्रभाव पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को पत्र लिखकर उनसे उचित जांच सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

Odisha News

एचएआरओ ने पटनायक को पत्र लिखकर कहा कि खासकर 13 जनवरी से शुरू हो रहे हॉकी पुरुष विश्वकप के लिए राज्य आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के वास्ते एक मजबूत कार्य योजना बनाई जानी चाहिए।

Uttarakhand News : एफआरआई में तेंदुआ, उसका शावक दिखने के बाद परिसर को बंद किया गया

एचएआरओ के अध्यक्ष जे के मोहंती ने पत्र में लिखा कि हम आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करते हैं कि उन दो रूसी पर्यटकों के मामले की कृपया जांच करें, जिनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई थी तथा नकारात्मक खबरें और अधिक फैलने से रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं एवं जांच की जाए। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की मौत से सुरक्षा के लिहाज से ओडिशा में पर्यटन की संभावनाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है और इससे राज्य में विदेशी पर्यटकों के आगमन में कमी आने की आशंका है। मोहंती ने कहा कि महामारी से पहले, ओडिशा में हर साल लगभग 1.5 लाख विदेशी पर्यटक आते थे।

Odisha News

ओडिशा पुलिस के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) ने रायगढ़ के एक होटल में दो रूसी नागरिकों की मौत के मामले की जांच तेज कर दी है। रूसी सांसद और व्यवसायी पावेल एंटोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी यात्री व्लादिमीर बाइडेनोव 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे।

Noida की कंपनी में बना जानलेवा सिरप! भारत में बैन है डॉक-1 मैक्स सिरप

एंटोव और बाइडेनोव सहित चार-सदस्यीय रूसी दल दिल्ली के अपने टुअर गाइड जितेंद्र सिंह के साथ 21 दिसंबर को रायगढ़ जिले के होटल में पहुंचा था। पुलिस ने बताया कि एंटोव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से इस बात के संकेत मिलते हैं कि एंटोव की मौत गिरने के बाद आंतरिक चोट के कारण हुई, जबकि बाइडेनोव की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।