Delhi News : दिल्ली हाईकोर्ट ने गूगल इंटरप्राइेजज पर लगाया 10 लाख का जुर्माना

24 3
Delhi News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:57 AM
bookmark

Delhi News दिल्ली हाईकोर्ट ने कंसल्टेंसी फर्म गूगल इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और उसकी अनुषंगी इकाइयों को निर्देश दिया है कि वह प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी गूगल एलएलसी के ‘ट्रेडमार्क’ का दुरुपयोग करने के लिए हर्जाने के तौर पर 10 लाख रुपये का भुगतान करे।

न्यायमूर्ति संजीव नरूला ने प्रतिवादियों को संबंधित ट्रेडमार्क का उल्लंघन करने से स्थायी तौर पर रोकने को लेकर याचिकाकर्ता गूगल एलएलसी के पक्ष में फैसला सुनाया और कहा कि प्रतिवादियों ने अनुचित तरीके से "गूगल" ट्रेडमार्क का इस्तेमाल किया। अदालत ने कहा कि प्रतिवादी ‘धोखाधड़ी और चालबाजी’ में लिप्त थे, क्योंकि उन्होंने ‘जनता के समक्ष गलत धारणा पेश की’ कि वे गूगल इंडिया से जुड़े हुए थे।

Delhi News

अदालत ने कहा कि वादी कंपनी के पास ‘गूगल’ ट्रेडमार्क और इसकी विविधताओं के लिए वैध और सर्वाधिकार पंजीकरण हैं। अदालत ने कहा कि गूगल एलएलसी निश्चित रूप से वैधानिक सुरक्षा और उल्लंघन के लिए निषेधाज्ञा का हकदार है। यह (कंपनी) 10 लाख रुपये के हर्जाने के अलावा वाणिज्यिक अदालत अधिनियम और आईपीडी नियमावली के साथ पठित दिल्ली उच्च न्यायालय (मूल पक्ष) नियमावली, 2018 के तहत ‘लागत बिल’ के आधार पर वास्तविक लागत हासिल करने का भी हकदार है।

अदालत ने पिछले महीने जारी एक आदेश में कहा कि मौजूदा मुकदमे का फैसला तदनुसार वादी के पक्ष में सुनाया जाता है... वादी के पक्ष में 10,00,000/- रुपये के हर्जाने का फैसला दिया जाता है, जो प्रतिवादी संख्या एक, दो और तीन द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा।

अदालत ने डीओटी को निर्देश दिया कि वह सभी इंटरनेट सेवा प्रदाताओं और दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को "गूगल" ट्रेडमार्क का उल्लंघन करते हुए एक डोमेन नाम पर होस्ट की गई वेबसाइट तक पहुंच को ब्लॉक करने के लिए निर्देश जारी करे।

अदालत ने कहा कि प्रतिवादियों में से किसी ने भी वादी के दावों का खंडन नहीं किया है और आरोपों का खंडन करने के लिए कोई सबूत भी पेश नहीं किया गया है।

पीएम मोदी और भूटान नरेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Rajasthan : आकाशीय बिजली ने लील ली दो भाइयों की जिंदगी

Bijli
Lightning took the lives of two brothers
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:09 PM
bookmark
जयपुर। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गयी है। बीकानेर में आकाशीय बिजली गिरने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बीकानेर के नापासर थाना क्षेत्र के गाढवाला गांव में खेत पर काम कर रहे दो भाइयों आत्माराम (19) और तेजाराम (20) की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।

Rajasthan

Balia : तीन साल की भतीजी के साथ 14 वर्षीय चाचा ने कर दिया ये काम

मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान झुंझुनूं के उदयपुरवाटी में 21 मिलीमीटर, जयपुर के पावटा में 17 मिलीमीटर, नागौर के परबतसर में 15 मिलीमीटर, लाडनूं में 13 मिलीमीटर, मकराना में 13 मिलीमीटर, डेगाना में 11 मिलीमीटर, जयपुर के विराटनगर में 11 मिलीमीटर, जमवारामगढ़ में 11 मिलीमीटर, और अन्य कई स्थानों पर 10 मिलीमीटर तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के प्रवक्ता के अनुसार राज्य के अधिकतर इलाकों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि प्रदेश के अधिकांश इलाकों में अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 37.2 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री सेल्सियस से लेकर 23.4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

Rajasthan

पीएम मोदी और भूटान नरेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा

जयपुर मौसम केन्द्र के प्रभारी राधेश्याम शर्मा ने बताया कि मंगलवार को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। उन्होंने बताया कि बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू व नागौर जिलों में दोपहर बाद मध्यम से तीव्र मेघ गर्जन, अचानक तेज हवाएं व हल्के से मध्यम बारिश तथा शेष भागों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को आंधी बारिश की गतिविधियों में कमी होने तथा ज्यादातर इलाकों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

पीएम मोदी और भूटान नरेश के बीच द्विपक्षीय संबंधों को प्रगाढ़ बनाने पर चर्चा

23 3
King of Bhutan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 06:56 AM
bookmark

King of Bhutan : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के साथ दोनों देशों के राष्ट्रीय हितों से जुड़े मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर विस्तृत चर्चा की। यह पूछे जाने पर कि क्या बातचीत के दौरान डोकलाम का मुद्दा भी उठा, विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने कहा कि भारत और भूटान सुरक्षा से जुड़े विषयों पर करीबी सम्पर्क में बने हुए हैं।

King of Bhutan In India

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने संवाददाताताओं को बताया कि भूटान नरेश की भारत यात्रा विविध क्षेत्रों में हमारे सहयोग को और व्यापक बनाने का खाका तैयार करती है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी और भूटान नरेश ने अपने अपने राष्ट्रीय हितों से जुड़े मुद्दों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सम्पूर्ण आयामों पर चर्चा की।

थिम्पू पर प्रभाव बढ़ाने के चीन के प्रयासों को लेकर नयी दिल्ली की कुछ चिंताओं के बीच भूटान नरेश ने सोमवार को भारत की अपनी दो दिवसीय यात्रा शुरू की।

डोकलाम विवाद पर भूटान के प्रधानमंत्री लोते शेरिंग की हाल की कुछ टिप्पणियों को लोगों ने पड़ोसी देश के चीन के करीब जाने के रूप में देखा, हालांकि भूटान ने कहा कि सीमा विवाद पर उसके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है।

विदेश मंत्री ने की थी भूटान नरेश की अगवानी

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को दिल्ली हवाई अड्डे पर भूटान नरेश की अगवानी की थी। यह भूटान नरेश की इस यात्रा को नयी दिल्ली द्वारा दिए गए महत्व को दर्शाता है।

जयशंकर ने सोमवार शाम को भूटान नरेश से मुलाकात की थी और कहा था कि भूटान के भविष्य और भारत के साथ अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए नरेश के दृष्टिकोण की सराहना की जाती है।

भूटान भारत के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण देश है और पिछले कुछ वर्षों में दोनों पक्षों के बीच रक्षा और सुरक्षा संबंधों में महत्वपूर्ण विस्तार हुआ है।

वर्ष 2017 में डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच 73 दिनों तक चले टकराव की पृष्ठभूमि में पिछले कुछ वर्षों में दोनों देशों के बीच रणनीतिक संबंधों में तेजी देखी गई है।

डोकलाम पठार महत्वपूर्ण क्षेत्र

डोकलाम पठार को भारत के सामरिक हित के लिहाज से एक महत्वपूर्ण क्षेत्र माना जाता है। डोकलाम ट्राई-जंक्शन पर 2017 में गतिरोध तब शुरू हुआ था जब चीन ने उस क्षेत्र में सड़क का विस्तार करने की कोशिश की थी, जिसके बारे में भूटान ने दावा किया था कि वह उसका है।

भारत ने निर्माण का कड़ा विरोध किया था क्योंकि इससे उसके समग्र सुरक्षा हित प्रभावित होते। भारत-चीन के बीच गतिरोध कई दौर की बातचीत के बाद सुलझा।

अक्टूबर 2021 में, भूटान और चीन ने अपने सीमा विवाद को हल करने के लिए बातचीत में तेजी लाने के लिए ‘‘तीन-चरणीय कार्ययोजना’’ को लेकर एक समझौते पर हस्ताक्षर किए थे।

भूटान चीन के साथ 400 किलोमीटर से अधिक लंबी सीमा साझा करता है और दोनों देशों ने विवाद को हल करने के लिए सीमा वार्ता के 24 से अधिक दौर आयोजित किए हैं।

हाल ही में एक साक्षात्कार में भूटान के प्रधानमंत्री ने कहा था कि डोकलाम में सीमा विवाद को सुलझाने में चीन की भी बराबर की भूमिका है। भारत लगातार भूटान का शीर्ष व्यापारिक भागीदार रहा है और भूटान में निवेश का प्रमुख स्रोत बना हुआ है।

Balia : तीन साल की भतीजी के साथ 14 वर्षीय चाचा ने कर दिया ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।