Tourism : पर्यटकों से गुलजार श्रीनगर का बादाम वारी उद्यान

Badam
Srinagar's Badam Wari Garden buzzing with tourists
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 04:08 PM
bookmark
श्रीनगर। श्रीनगर का ‘बादाम वारी’ उद्यान स्थानीय और बाहरी पर्यटकों से गुलजार हो गया है। उद्यान में बादाम के पेड़ों पर लगे हल्के गुलाबी रंग के फूल पूरी तरह से खिल गए हैं, जो कश्मीर में सर्दियों की समाप्ति का संकेत देते हैं।

Tourism

American Bank Crisis : एक हफ्ते में छह फीसदी तक गिरा म्युचुअल फंड

बादाम वारी में बादाम के पेड़ों पर फूल सबसे पहले आते हैं। इसे भीषण सर्दी के तीन महीनों के बाद किसानों को नए कृषि सत्र के लिए तैयार होने के संदेश के तौर पर देखा जाता है। श्रीनगर के रैनावाड़ी क्षेत्र के ‘कलाई अंदर’ में स्थित बादाम वारी की मन मोह लेने वाली सुंदरता आगंतुकों के मन-मस्तिष्क पर एक अलग प्रभाव डालती है। तजमुल इस्लाम नाम के एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि कश्मीर में चार अलग-अलग मौसम होते हैं और सर्दियों में भीषण ठंड एवं बर्फबारी के कारण सब कुछ ठप पड़ जाता है। बादाम के पेड़ों पर फूल खिलना बसंत के आगमन का संकेत देता है। एक अन्य स्थानीय व्यक्ति अकीब अहमद बादाम के फूलों की सुंदरता से इस कदर प्रभावित हैं कि उन्हें लगता है कि बादाम वारी की उनकी हर यात्रा उद्यान की उनकी पहली यात्रा है। अहमद कहते हैं कि हम हर साल इस सुंदरता का अनुभव करते हैं। मैं कई बार बादाम वारी की यात्रा कर चुका हूं, लेकिन हर बार मुझे लगता है कि यह इस उद्यान की मेरी पहली यात्रा है। वह कहते हैं कि कश्मीरी में एक कहावत है, ‘शीन गलेह, वंदे झलेह बये ये सु बहार’ यानी ‘बर्फ पिघलेगी, सर्दी वापस जाएगी और बसंद ऋतु जल्द दस्तक देगी।’ इसलिए, यह संकेत है कि वसंत की दस्तक हो चुकी है। बाहरी राज्यों से भी बड़ी संख्या में पर्यटक बादाम वारी की खूबसूरती का दीदार करने आते हैं।

H3N2 Virus : झारखंड में एच3एन2 का पहला मामला सामने आया

Tourism

चंडीगढ़ से आए पर्यटक तेजिंदर सिंह कहते हैं कि यह कश्मीर की मेरी पहली यात्रा है। मैं यहां बादाम वारी में आया हूं। मुझे यह वाकई बहुत अच्छा लग रहा है। यह वास्तव में बहुत खूबसूरत और आंखों को सुकून देने वाला है। पंजाब के दंपति अंकित और शुभांगी बताते हैं कि उन्हें सोशल मीडिया के जरिये इस उद्यान के बारे में पता चला। वे कहते हैं कि हमें सोशल मीडिया के जरिये इस उद्यान की जानकारी मिली। यहां आने के बाद हमारा अनुभव काफी अच्छा रहा है। हमने यहां बहुत सारी तस्वीरें लीं, इन फूलों के पीछे पहाड़, हरा-भरा बगीचा, सब बहुत अच्छा लग रहा है। दंपति को लगता है कि कश्मीर घाटी के फूल देश के मैदानी इलाकों में खिलने वाले फूलों से अलग दिखते हैं। शुभांगी कहती हैं कि यह पूरी तरह से एक अलग अनुभव है, मनोरम। मुझे लगता है कि इन्हीं फूलों के कारण इसे ‘जन्नत’ कहते हैं देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

American Bank Crisis : एक हफ्ते में छह फीसदी तक गिरा म्युचुअल फंड

Mutual fund
Mutual funds fell by six percent in a week
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Mar 2023 05:45 PM
bookmark
नई दिल्ली। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के धराशायी होने के बाद पिछले सप्ताह बैंकिंग और वित्तीय सेवा क्षेत्र के म्यूचुअल फंडों में छह फीसदी तक की गिरावट हुई।

American Bank Crisis

Political : महिलाओं के यौन उत्पीड़न’ संबंधी बयान पर राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

अमेरिका में बैंकिंग संकट से वैश्विक वित्तीय प्रणाली को झटके लगे और भारत में भी बैंकिंग क्षेत्र को लेकर निवेशकों की भावनाएं कमजोर हुईं। ऐसे में समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान बैंकिंग शेयरों में 3-13 प्रतिशत की गिरावट आई। विशेषज्ञों का हालांकि मानना है कि भारतीय बैंकिंग क्षेत्र पर इसका सीधा असर मामूली सा है। बैंक शेयरों में लगातार बिकवाली के चलते इस क्षेत्र के म्युचुअल फंडों में भी गिरावट हुई। एसीई एमएफ एनएक्सटी द्वारा संकलित आंकड़ों के अनुसार बैंकिंग क्षेत्र के 16 म्यूचुअल फंडों में सभी ने 17 मार्च को समाप्त सप्ताह में निवेशकों को 1.6 प्रतिशत से छह प्रतिशत के बीच नकारात्मक प्रतिफल दिया है।

American Bank Crisis

UP News : बिजली कर्मचारी सोचे कि क्या उनका परिवार व बच्चे नहीं हैं : विनय वर्मा

आंकड़ों से पता चलता है कि इस साल अब तक इन फंडों ने आठ फीसदी से लेकर 10 फीसदी तक का नकारात्मक प्रतिफल दिया है। जिन फंडों में पिछले सप्ताह पांच प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई है, उनमें आदित्य बिड़ला सन लाइफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, टाटा बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, एचडीएफसी बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड, एलआईसी एमएफ बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड और निप्पॉन इंडिया बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड शामिल हैं। एफवाईईआरएस के शोध प्रमुख गोपाल कवलीरेड्डी ने कहा कि बाजार में जारी उतार-चढ़ाव और ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका के कारण इन फंडों में गिरावट हुई। उन्होंने कहा कि इसके अलावा विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई) कई बैंकों और वित्तीय क्षेत्र की संस्थाओं में अपनी निवेश होल्डिंग को कम करने के लिए बिकवाली कर रहे हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

H3N2 Virus : झारखंड में एच3एन2 का पहला मामला सामने आया

08 13
H3N2 Virus
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:12 PM
bookmark

H3N2 Virus : रांची/जमशेदपुर। झारखंड में एच3एन2 इन्फ्लूएंजा के पहले मामले के साथ ही कोविड-19 के पांच नये मामले भी सामने आये हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

H3N2 Virus

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को 68 वर्ष की एक महिला को सर्दी और बुखार की शिकायत के बाद जमशेदपुर स्थित टाटा मेन अस्पताल (टीएमएच) में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि शनिवार को जांच में वह एच3एन2 इफ्लूएंजा से संक्रमित पायी गई।

पूर्वी सिंहभूम जिले के सिविल सर्जन डॉ. जुझार मांझी ने रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि महिला को पृथक वार्ड में रखा गया है और उसकी निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि महिला ने पूर्व में कोई यात्रा नहीं की है।

वहीं, शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के पांच नए मामले सामने आने के बाद कुल उपचाराधीन मामलों की संख्या बढ़कर 10 हो गई। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 4,42,589 हो गयी है।

रिपोर्ट के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 926 नमूनों की जांच की गई है। वहीं, चिकित्सकों के एक वर्ग ने दावा किया कि कोविड की जांच बढ़ाने पर नये मामलों की संख्या बढ़ सकती है।

Political : महिलाओं के यौन उत्पीड़न’ संबंधी बयान पर राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस

UP News : बिजली कर्मचारी सोचे कि क्या उनका परिवार व बच्चे नहीं हैं : विनय वर्मा

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।