Site icon चेतना मंच

लाल लाल चुन्नाड़ नभ में लहराई रे…. प्रधानमंत्री मोदी के लिखे गीतों ने गरबा में मचाई धूम

Navratri 2023

Navratri 2023

Navratri 2023 : PM मोदी ने नव देवियों के वंदन और अभिनंदन के लिए नवरात्रि पर गरबा और मादी गीत लिखे हैं। हाल ही में इन  आकर्षक गरबा गीतो की खूबसूरत वीडियो जारी की गई है।  मीत ब्रदर्स ने इसे कंपोज किया है। Garba song penned by PM Modi
गीत के बोल लाल लाल चुन्नाड़ नभ में लहराई रे… पर गीत का कंपोजीशन लय ताल और फिल्मांकन देवी माता की आरती से लेकर गुजराती नृत्य और संगीत की खूबसूरती को पेश कर रहा है।
सुंदर प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री का मीत ब्रदर्स को आभार..
इस खूबसूरत प्रस्तुति के लिए प्रधानमंत्री ने नवरात्रि पर इन गीतों की रिलीज के लिए मीत ब्रदर्स का भी आभार व्यक्त किया है।
गीतकार और साहित्यकार भी है पीएम मोदी…
‘माडी’ दूसरा गाना है जिसे पीएम मोदी ने इस साल नवरात्रि के लिए लिखा है. शनिवार को उन्होंने जानकारी दी कि गरबो नाम से एक और गाना उन्होंने लिखा है. आपको बता दें कि पीएम मोदी की साहित्य और लेखन में काफी रुचि रही है. वह कविताएं लिखते हैं. उनकी 14 किताबें भी प्रकाशित हो चुकी हैं.
पीएम मोदी ने एक पर पोस्ट करके सबको ये जानकारी दी ।
मीत ब्रदर्स द्वारा द्वारा कंपोज गरबा और मादी गीत को Navratri 2023 पर रिलीज किया गया है जिसमें गरबा डांस और गरबा मादी गीत नवरात्रि की नव देवियों को समर्पित है…
गरबा मादी गीत नवरात्रि की नव देवियों को समर्पित
पीएम मोदी ने एक्स पर किए पोस्ट में बताया कि उन्होंने इस गीत के बोल लिखे हैं, जिसे दिव्य कुमार ने अपनी आवाज दी है. यह गाना गुजराती में गाया गया है।
‘पीएम मोदी द्वारा लिखित दूसरा गाना माडी ने गुजराती भाषा में गुजराती संस्कृति की सुंदर झलक पेश की है। सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म  एक्स पर गाने का लिंक साझा करते हुए पीएम मोदी ने लिखा, ‘जैसा कि शुभ नवरात्रि हमारे सामने आ रही है, मुझे पिछले सप्ताह के दौरान मेरे द्वारा लिखे गए एक गरबा सॉन्ग को साझा करते हुए खुशी हो रही है. उत्सव की लय को सभी को गले लगाने दें! मैं दिव्य कुमार का इस गरबा को आवाज देने और संगीत देने के लिए मीत ब्रदर्स का धन्यवाद करता हूं।

संगीत जगत से जुड़े कलाकार कर रहे पीएम की तारीफ 
गायिका भानुशाली ने पीएम को लिखा..
प्रिय @ नरेंद्र मोदी जी तनिष्क बागची और मुझे आपके द्वारा लिखा गया गरबा गीत बहुत पसंद आया, और हम एक ताजा लय रचना और टेस्ट के साथ गीत बनाना चाहते थे@just _musick ने हमे इस गीत और वीडियो को बनाने में मदद की।
प्रधानमंत्री ने भी दिया धन्यवाद
पीएम मोदी ने अपनी पोस्ट में ध्वनि विनोद, तनिष्क बागची और जस्ट म्यूजिक टीम का धन्यवाद करते हुए कहा नए रूप में गरबा कि प्रस्तुति ने मेरी बहुत सारी यादें ताजा कर दी हैं। मैंने इस बीच काफी वर्षों से नहीं लिखा था लेकिन अब फिर से नया गरबा लिखा है। प्रधानमंत्री ने अपना नया गरबा देवी माता को समर्पित किया है ।

प्रस्तुति मीना कौशिक

नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी का पूजन, जाने मंत्र और  लाभ 

ग्रेटर नोएडा नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version