Saturday, 20 April 2024

Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्‍सली, तलाशी अभियान जारी

Naxal Encounter: शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में…

<span style= Naxal Encounter: मुठभेड़ में मारे गए तीन नक्‍सली, तलाशी अभियान जारी"/>

Naxal Encounter: शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ में जवानों ने तीन नक्सलियों को मार गिराया है। बीजापुर के एसपी अंजनेय वार्ष्णेय ने जानकारी देते हुए कहा कि यह मुठभेड़ मिरतूर थाना क्षेत्र के पोमरा जंगलों में हुई।

Naxal Encounter

जानकारी के अनुसार, मौके से हथियार भी बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। आपको बता दें कि बीती शाम सुरक्षाबलों के जवान नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे। वहीं शनिवार सुबह 8 बजे के करीब सीआरपीएफ, डीआरजी और एसटीएफ के जवानों के साथ मुठभेड़ हो गई।

मिरतूर थाना क्षेत्र के पोमारा जंगलों में डीवीसीएम मोहन कड़ती, डीवीसीएम सुमित्रा, मटवारा एलओएस कमांडर रमेश और 30-40 माओवादियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई की और सुबह करीब साढ़े सात बजे पुलिस ने पोमरा के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। यह सफलता डीआरजी, एसटीएफ और केरिपु फोर्स की संयुक्त कार्रवाई से हासिल हुई है।

Satyendar Jain का नया वीडियो वायरल जानें क्या है इस वीडियो में

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post