Site icon चेतना मंच

NDMA News : टीवी और रेडियो पर भी मिलेगी खराब मौसम की जानकारी

NDMA News

Bad weather information will also be available on TV and Radio

नयी दिल्ली। देश में जल्द ही टेलीविजन स्क्रीन पर खराब मौसम के बारे में चेतावनी संदेश प्रसारित किए जाएंगे। लोगों को सतर्क करने के लिए रेडियो पर गीतों को बीच में ही रोककर संदेश दिए जाएंगे।

NDMA News

अभी भेजा जा रहा है टेक्स्ट मैसेज

Advertising
Ads by Digiday

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने भारी बारिश, गरज के साथ बारिश और लू के बारे में अहम सूचनाएं प्रसारित करने के लिए मोबाइल फोन पर संदेश (टेक्स्ट मैसेज) भेजना शुरू किया है। अधिकारियों के अनुसार, अब उसकी योजना टेलीविजन, रेडियो तथा संचार के अन्य माध्यमों पर भी चेतावनी देने की है, ताकि लोगों को तत्काल सूचना मिले और खराब मौसम से निपटने के लिए वे बेहतर तरीके से तैयार रहें।

Odisha Train Accident : कांग्रेस ने मांगा रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा

‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल बेस्ड इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम’ की कल्पना

एनडीएमए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि टेक्स्ट आधारित प्रणाली परियोजना के पहले चरण का हिस्सा है। दूसरे चरण में टीवी, रेडियो तथा अन्य माध्यमों को लाया जा रहा है, जिसे साल के अंत तक लागू किया जाएगा। प्रौद्योगिकी और संचार के मिश्रण से एनडीएमए का उद्देश्य टेक्स्ट आधारित चेतावनियों की सीमाओं को पार करना है। टेक्स्ट मैसेज से पहले एनडीएमए ‘नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल’ और मोबाइल ऐप ‘सचेत’ के जरिए ऐसी चेतावनियां जारी करता था। एनडीएमए ने संबंधित चेतावनियों से संबद्ध विभिन्न एजेंसियों को एक साथ लाने के लिए ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल बेस्ड इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम’ की कल्पना की थी। इन एजेंसियों में भारत मौसम विज्ञान विभाग, केंद्रीय जल आयोग, भारतीय समुद्री सूचना सेवा केंद्र और भारतीय वन सर्वेक्षण, अलर्ट देने वाली एजेंसियों और राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों को शामिल किया गया।

NDMA News

2021 में इस परियोजना को देशभर में लागू करने की मंजूरी

केंद्र सरकार ने तमिलनाडु में सफल प्रयोग के बाद 2021 में इस परियोजना के पहले चरण को देशभर में लागू करने की मंजूरी दी थी। यह दुनिया में ‘कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल’ के नाम से सबसे बड़ा पूर्व चेतावनी कार्यक्रम है। लोगों को व्हाट्सऐप, ईमेल या एसएमएस समूहों में सब्सक्राइब करने की जरूरत नहीं है। आपको स्वत: ही अलर्ट मिलेगा। संदेश स्थानीय भाषा समेत दो भाषाओं में प्रसारित किया जाएगा, जिसमें लोगों को आने वाले समय में खराब मौसम के बारे में सतर्क किया जाएगा तथा मोबाइल फोन ऐसे अलर्ट आने पर वाइब्रेट करेंगे।

Odisha Train Accident: मुर्दाघरों में लगा लावारिस लाशों का ढेर, पड़ गई जगह की कमी

खराब मौसम के कारण गई 2,770 लोगों की जान

अधिकारी ने कहा कि अगर आप टेलीविजन देख रहे हैं तो टीवी स्क्रीन पर चेतावनी संदेश प्रसारित होंगे, उसमें ऑडियो भी होगा। अगर आप रेडियो पर कोई गीत सुन रहे हैं तो उसे बीच में रोका जाएगा और चेतावनी प्रसारित की जाएगी। यह बहुत जल्द किया जाएगा। भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, देश में 2022 में खराब मौसम के कारण 2,770 लोगों की मौत हुई। उनमें से 1,580 लोगों की मौत गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने जैसी घटनाओं के कारण हुई। बाकी के लोगों की मौत लू, ओलावृष्टि और धूल भरी आंधी के कारण हुई।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version