Sunday, 11 May 2025

Neera Arya : फ़िल्मों की हीरोइन निकली चोर, लेखक जोड़े ने लगाया सीधा आरोप

Neera Arya : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रूपा अय्यर पर प्रख्यात लेखक तेजपाल सिंह धामा एवं उनकी धर्मपत्नी मधु धामा ने…

Neera Arya : फ़िल्मों की हीरोइन निकली चोर, लेखक जोड़े ने लगाया सीधा आरोप

Neera Arya : दक्षिण भारतीय अभिनेत्री रूपा अय्यर पर प्रख्यात लेखक तेजपाल सिंह धामा एवं उनकी धर्मपत्नी मधु धामा ने न केवल कहानी चुराने का आरोप लगाया, वरन लेखक दंपत्ति ने उनकी अपनी आत्मकथा के अंश भी चुराकर रूपा पर फिल्म निर्माण करने का आरोप लगाया है।

Neera Arya

खेकड़ा निवासी तेजपाल सिंह धामा ने इस संबंध में कडकडडूमा कोर्ट, दिल्ली में रूपा अय्यर के खिलाफ मुकदमा दायर किया है, वहीं रूपा अय्यर ने दिल्ली एवं एनसीआर की विभिन्न 18 अदालतों से प्रख्यात लेखक तेजपाल सिंह धामा एवं उनकी धर्मपत्नी मधु धामा को नोटिस भिजवाएं हैं। रूपा का कहना है कि तेजपाल सिंह धामा एवं उनकी धर्मपत्नी मधु धामा के जीवन के अंश या वे क्षण जो उन्होंने वृद्ध नीरा आर्य के संग बिताए थे, उन्हें फिल्म में दर्शाने का पूरा अधिकार है, क्योंकि वे पब्लिक डोमेन में हैं। इसी के साथ फिल्म निर्माता विश्व बंधु ने भी रूपा अय्यर पर कहानी चुराने का आरोप लगाते हुए अपनी ओर से भी मुकदमा दायर किया है।

बता दें कि तेजपाल सिंह धामा से बंधु फिल्म्स ने उनकी पुस्तक आजाद हिन्द की पहली जासूस के फिल्मांकन के लिए अधिकार लिए थे, जिस पर वे बड़ी स्टार कास्ट के साथ फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। लेकिन इसी बीच रूपा ने भी नीरा आर्य पर फिल्म बनाने की घोषणा की है, जिसकी शूटिंग बंगाल में चल रही है। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की पौत्री राजश्री बोस ने भी इस संबंध में रूपा अय्यर का साथ देने की घोषणा की है और उनके साथ मिलकर नीरा आर्य फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया।

Neera Arya
Neera Arya

कडकडडूमा कोर्ट के माननीय जज श्री प्रणत कुमार जोशी जी ने रूपा एवं तेजपाल सिंह धामा, मधु धामा एवं विश्व बंधु को आपसी सहमति के आधार पर मामला सुलझाने के लिए कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था, लेकिन रूपा अय्यर ने माननीय कोर्ट के आदेश की अनदेखी करते हुए कोर्ट में उपसिथत नहीं हुई, इस कारण रूपा के वकील को कोर्ट की ओर से झाड़ भी लगी। मामले की अगली तारीख 9 जनवरी रखी गई है। यदि यह फैसला लेखक के पक्ष में जाता है कि तो नीरा आर्य पर रूपा की फिल्म का निर्माण संभव नहीं होगा।

Besharm Rang : हर रंग का है हिन्दू धर्म से कनेक्शन, फिर भगवा बिकिनी पर बवाल क्यों ?

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post