Friday, 19 April 2024

NEET PG 2022- जल्द जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड, यहां से मिलेगा अपडेट

NEET PG 2022-भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एमडी, एमएस या पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन हेतु लिया…

NEET PG 2022- जल्द जारी होगा नीट पीजी का एडमिट कार्ड, यहां से मिलेगा अपडेट

NEET PG 2022-भारत के सभी मेडिकल कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में एमडी, एमएस या पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा प्रोग्राम में एडमिशन हेतु लिया जाने वाले एंट्रेंस टेस्ट, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG 2022) 21 मई 2022 को आयोजित किया जाना है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा का एडमिट कार्ड जल्दी ही आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जारी किया जाएगा। इसलिए आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वह समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।

ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे एडमिट कार्ड –

आधिकारिक वेबसाइट पर एडमिट कार्ड जारी होने के बाद परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट हुई यूजर आईडी और पासवर्ड के द्वारा वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। इसके बाद एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकलवाना होगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवार को एडमिट कार्ड के साथ वैद्य आईडी प्रूफ भी लाना होगा। इसके साथ ही एडमिट कार्ड पर उम्मीदवार की लेटेस्ट तस्वीर लगाना अति आवश्यक है।

Shaheen bagh- अतिक्रमण हटाने के लिए शाहीन बाग में चलाया जाएगा बुल्डोजर, पुलिस का ऐलान

21 मई को होगी नीट पीजी परीक्षा-

जैसा कि आप सभी जानते हैं छात्र काफी समय से नीट पीजी परीक्षा (NEET PG 2022) को स्थगित करने की मांग कर रहे हैं। कुछ समय पहले एक फेक तस्वीर भी वायरल हो रही थी जिसमें परीक्षा के स्थगित होने की बात की जा रही थी। हालांकि आधिकारिक तौर पर अभी परीक्षा को स्थगित करने की कोई बात नहीं की गई है। यह परीक्षा पहले से निर्धारित की गई तिथि 21 मई 2022 को ही आयोजित की जाएगी। अतः छात्रों से अनुरोध है कि वह एडमिट कार्ड के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

Related Post