Site icon चेतना मंच

NEET पेपर लीक मामले में छात्र का कबूलनामा-रात में ही मिल गया था पेपर

NEET Paper Leak

NEET Paper Leak

NEET UG 2024 Paper Leak: नीट मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल नीट यूजी 2024 पेपर लीक केस में बड़ा खुलासा हुआ है। नीट यूजी में पकड़े अभ्यर्थी अनुराग यादव ने अपना गुनाह कबूल किया है। उसने इस बात को स्वीकारा है कि परीक्षा से पहले उसे पेपर मिले थे। साथ ही उसने इस बात का खुलासा करते हुए बताया है कि उसे रात भर प्रश्न के आंसर रटवाए गए थे। अनुराग ने कहा कि जब में परीक्षा हॉल गया तो मैंने देखा कि वह प्रश्न थे जो उसे बताए गए थे।

पकड़े गए आरोपी ने कबूला जुर्म

आपको बता दें कि पकड़े गए अनुराग ने अपने बयान में कहा गया कि मुझे मेरे फूफा यानी सिकंदर यादवेंदु ने कोटा से यह कह कर बुलाया था की परीक्षा के लिए सेटिंग हो गई है। मेरा परीक्षा केंद्र पटना डिबाई पाटील स्कूल था। परीक्षा के बाद पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि आरोपी अनुराग यादव पटना के सरकारी गेस्ट हाउस में एक मंत्री की पैरवी से ठहरा था। अनुराग के ठहराने की व्यवस्था सिकंदर यादवेंदु ने की थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट यूजी पेपर लीक मामले की जांच बिहार आर्थिक अपराध इकाई कर रही है। वहीं पेपर लीक मामले के मास्टरमाइंड सिकंदर को भी अरेस्ट कर लिया है।

सरकारी कर्मचारी हुआ सस्पेंड

मिली जानकारी के अनुसार जल संसाधन विभाग में कार्यरत सिकंदर को गिरफ्तारी के बाद सस्पेंड कर दिया। अब तक मामले में 13 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें नीट यूजी परीक्षा में शामिल 5 अभ्यर्थी भी शामिल है। वहीं मामले में पूछताछ के लिए यूपी, बिहार और महाराष्ट्र के 9 अभ्यर्थियों को 18 और 19 जून को बुलाया गया था।

परीक्षा रद्द करने की मांग

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर नीट यूजी 2024 परीक्षा को रद्द करने की मांग गई है। साथ ही पूरे मामले की सीबीआई जांच की भी मांग की गई थी। अभ्यर्थियों की मांग है कि परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। ऐसे में पूरी परीक्षा को रद्द कर दोबारा परीक्षा का अयोजन किया जाएगा। NEET UG 2024 Paper Leak

फैशन शो की क्वीन बनती जा रही हैं उत्तर प्रदेश की IAS रितु सुहास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें

Exit mobile version