Site icon चेतना मंच

New Delhi : दिल्ली के 13 लाख श्रमिकों को मकान देगी केजरीवाल सरकार

New Delhi

Kejriwal government will give houses to 13 lakh workers of Delhi

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के 13 लाख श्रमिकों पर सौगातों की बरसात कर दी। दिल्ली में पंजीकृत श्रमिकों की बेहतरी के लिए सरकार कई अहम फैसले किए हैं। ये फैसले सोमवार को श्रम विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक में लिए गए। मुख्यमंत्री ने मजदूरों के लिए मकान व हॉस्टल (आश्रय स्थलों) की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

New Delhi

Nagar Nikay Chunav 2023: भाजपा ने कई वर्तमान मेयर पर नहीं जताया भरोसा, काटे गए टिकट

दिल्ली के 13 लाख श्रमिकों को सुविधाएं देने के निर्देश

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को श्रम विभाग के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने विभाग को आदेश दिया कि सरकारी सुविधाओं तथा योजनाओं को दिल्ली में पंजीकृत सभी 13 लाख श्रमिकों तक पहुंचाने के लिए काम हो।

New Delhi

बीवी से थे चचेरे भाई के अवैध संबंध, डंडे से पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट

श्रमिकों के लिए सरकार ने लिए ये फैसले

मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि बैठक में कई बिंदुओं पर फैसले लिए गए। इनमें सभी श्रमिकों को बसों में मुफ्त सफर के लिए सालाना डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) पास देने, श्रमिकों के रहने के लिए मकानों व हॉस्टल की व्यवस्था करने, सभी श्रमिकों के बच्चों के लिए मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था करने, सभी श्रमिकों को टूलकिट देने, और बड़े स्तर पर उनके लिए कौशल विकास कार्यक्रम चलाने के फैसले शामिल हैं। इसके अलावा सभी श्रमिकों को ईएसआई (कर्मचारी राज्य बीमा निगम) तथा एवं ग्रुप इंश्योरेंस देने का भी निर्णय लिया गया।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version