Thursday, 25 April 2024

New Delhi News : ‘आप’ ने पुलिसकर्मी पर सिसोदिया से ‘बदसलूकी’ का आरोप लगाया, पुलिस का इनकार

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यहां राउज एवेन्यू अदालत में एक पुलिसकर्मी ने…

New Delhi News : ‘आप’ ने पुलिसकर्मी पर सिसोदिया से ‘बदसलूकी’ का आरोप लगाया, पुलिस का इनकार

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने मंगलवार को आरोप लगाया कि यहां राउज एवेन्यू अदालत में एक पुलिसकर्मी ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से बदसलूकी की। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने ‘आप’ के आरोप को खारिज करते हुए इसे दुष्प्रचार बताया। सिसोदिया को कथित आबकारी घोटाले से जुड़े धन शोधन के एक मामले में अदालत में पेश किया गया था।

New Delhi News

पुलिस ने मनीष से की हैरान करने वाली बदसलूकी

‘आप’ नेता आतिशी ने ट्विटर पर इस कथित घटना का वीडियो साझा किया और लिखा कि राउज एवेन्यू अदालत में इस पुलिसकर्मी की मनीष के साथ हैरान करने वाली बदसलूकी। दिल्ली पुलिस उसे तुरंत निलंबित करें। पुलिस की आलोचना करते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्या पुलिस को इस तरह मनीष सिसोदिया से दुर्व्यवहार करने का अधिकार है? क्या पुलिस से ऐसा करने के लिए कहा गया है।

UPSC CSE 2022 का रिजल्ट जारी, यहां देखें टॉपर की सूची

न्यायिक हिरासत में मीडिया को बयान देना कानून के खिलाफ

आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली पुलिस ने इसे दुष्प्रचार बताया। उसने कहा कि न्यायिक हिरासत में बंद किसी आरोपी का मीडिया को बयान देना कानून के खिलाफ है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि राउज एवेन्यू अदालत में पेशी के समय श्री मनीष सिसोदिया के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की बात दुष्प्रचार है। पुलिसकर्मी ने सुरक्षा वजहों से सिसोदिया को पकड़ा हुआ था। न्यायिक अभिरक्षा में आरोपी द्वारा मीडिया को वक्तव्य जारी करना विधि विरुद्ध है। अदालत परिसर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सिसोदिया ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधा था।

New Delhi News

आकाओं को खुश करने के लिए पुलिस ने किया दुर्व्यवहार

‘आप’ के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने आरोप लगाया कि पुलिस ने अपने आकाओं को खुश करने के लिए सिसोदिया से दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि अदालत को इस घटना का संज्ञान लेना चाहिए। सिंह ने कहा कि पुलिसिया गुंडागर्दी चरम पर है। मनीष सिसोदिया की गर्दन पकड़कर खींचता हुआ यह पुलिस अधिकारी अपने आका को खुश करने के चक्कर में भूल गया कि अदालत उसकी नौकरी भी ले सकती है। माननीय अदालत इस घटना का संज्ञान लें। मोदी जी आपकी तानाशाही को पूरा देश देख रहा है।

MCD News : नहीं होगा पुनर्मतदान, मेयर घोषित करें परिणाम : हाईकोर्ट

दिल्ली पुलिस ने ठग सुकेश को मीडिया से बात करने की छूट दी

पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि देश दिल्ली के पूर्व शिक्षा मंत्री के साथ ऐसा दुर्व्यवहार कभी नहीं भूलेगा। भारद्वाज ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि सिसोदिया के साथ राउज एवेन्यू अदालत गए पुलिसकर्मियों को उनका अपमान करने का निर्देश दिया गया था। उन्होंने कहा कि हमें हमेशा से शक है कि जेल में अधिकारी मनीष सिसोदिया के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण रूप से हमारे पास इसे साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं था। पुलिसकर्मियों को अदालत में सिसोदिया को नीचा दिखाने तथा उनका अपमान करने का निर्देश दिया गया था। अगर वे पुलिसकर्मी को निलंबित नहीं करते हैं तो हमें फर्क नहीं पड़ता क्योंकि उसने वह किया, जो उसे करने के लिए कहा गया था। यह सुनिश्चित करना अदालत का कर्तव्य है कि किसी आरोपी से उसके परिसर में बदसलूकी न हो। घटना पर पुलिस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ आप नेता ने कहा कि दिल्ली पुलिस ठग सुकेश चंद्रशेखर को पुलिस हिरासत में होने के बावजूद मीडिया से बात करने देती है। मीडिया से बातचीत की चंद्रशेखर की वीडियो पोस्ट करते हुए भारद्वाज ने कहा कि वे न्यायिक अभिरक्षा में मनीष सिसोदिया को मीडिया से बात करने नहीं दे सकते, लेकिन वे ठग सुकेश चंद्रशेखर को ऐसा करने दे सकते हैं। दिल्ली पुलिस ने उसे पुलिस अभिरक्षा में होने के बावजूद मीडिया से बात करने दी। दिल्ली पुलिस इस मामले को लेकर साफ झूठ बोल रही है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post