New Rules

New Rules : 1 जुलाई 2025 से बैंकिंग से जुड़े कई अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा। सरकारी और निजी क्षेत्र के कई बड़े बैंक जैसे HDFC बैंक, ICICI बैंक, इंडियन बैंक और पंजाब सिंध बैंक ने अपनी सेवाओं और शुल्क ढांचे में संशोधन की घोषणा की है। खासकर क्रेडिट कार्ड के पेमेंट और ट्रांजैक्शन से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं।

गेमिंग और वॉलेट ट्रांजैक्शन पर लगेगा चार्ज

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं तो ये बदलाव आपके लिए बेहद जरूरी हैं। ऑनलाइन गेमिंग ऐप्स (जैसे Dream11, MPL, Rummy Culture आदि) पर अगर आप महीने में ₹10,000 से ज्यादा खर्च करते हैं तो अब 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। ये चार्ज अधिकतम ₹4,999 तक सीमित रहेगा। इस खर्च पर अब कोई रिवॉर्ड पॉइंट भी नहीं मिलेगा। अगर आप थर्ड पार्टी वॉलेट्स (जैसे Paytm, Mobikwik, Freecharge, Ola Money) में महीने में ₹10,000 से ज्यादा लोड करते हैं तो 1% ट्रांजैक्शन शुल्क देना होगा। इसकी भी अधिकतम सीमा ₹4,999 होगी।

यूटिलिटी बिल और फ्यूल पर भी शुल्क

अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड से एक महीने में ₹50,000 से अधिक यूटिलिटी बिल (बिजली, पानी, गैस आदि) का भुगतान करते हैं तो 1% अतिरिक्त चार्ज देना होगा। फ्यूल पर भी यदि महीने में ₹15,000 से ज्यादा का खर्च करते हैं तो 1% चार्ज लगेगा।

क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट के नए नियम

1 जुलाई से भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नए निर्देश प्रभावी होंगे जिनके तहत, सभी क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट BBPS (भारत बिल पेमेंट सिस्टम) के जरिए ही किए जाएंगे। इस बदलाव से PhonePe, CRED, BillDesk और Infibeam Avenues जैसे बड़े फिनटेक प्लेटफॉर्म प्रभावित होंगे। फिलहाल देश में क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले 34 बैंकों में से सिर्फ 8 बैंकों ने BBPS को पूरी तरह अपनाया है। RBI के इस कदम का उद्देश्य सभी क्रेडिट कार्ड भुगतान को पारदर्शी प्रणाली में लाना है जिससे ग्राहकों को अधिक भरोसेमंद और रेगुलेटेड सेवा मिले।

ICICI और इंडियन बैंक में भी बदलाव

ICICI बैंक ने कुछ विशेष ट्रांजैक्शन पर लगने वाले सेवा शुल्क (Service Charges) में संशोधन किया है। वहीं, इंडियन बैंक ने अपनी फिक्स्ड डिपॉज़िट नीति में बदलाव की घोषणा की है, जिसकी डिटेल 1 जुलाई को लागू होगी। 1 जुलाई से लागू होने वाले ये नए नियम न सिर्फ आपकी दैनिक बैंकिंग गतिविधियों को प्रभावित करेंगे, बल्कि खर्च करने और भुगतान करने के तरीके में भी बदलाव लाएंगे। ऐसे में यह जरूरी है कि आप इन बदलावों को समय रहते समझें और अपने फाइनेंशियल प्लानिंग को उसी अनुरूप ढालें। New Rules

विशाखापत्तनम में योग का महासंगम, पीएम मोदी के नेतृत्व में बनेगा नया इतिहास

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।