जम्मू। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर मार गिराए गए ड्रोन से मेग्नेटिक बम और अन्य विस्फोटक सामग्री की बरामदगी के मामले में लश्कर-ए-तैयबा के एक शीर्ष सदस्य समेत छह लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
Education Minister : कब होगी बिहार के शिक्षा मंत्री पर कार्रवाई ?
NIA News
श्रीनगर निवासी लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी शेख सज्जाद गुल फरार है। हाल ही में गृह मंत्रालय द्वारा गजट अधिसूचना के माध्यम से गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत उसे आतंकवादी घोषित किया गया है।
एनआईए के एक प्रवक्ता ने कहा कि गुल और पांच अन्य के खिलाफ एक विशेष अदालत में आरोपपत्र दाखिल किया गया। इसमें पिछले साल कठुआ जिले के राजबाग इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास धल्ली से एक ड्रोन को मार गिराए जाने और वहां से कई अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और मेग्नेटिक बमों को बरामद करने के मामले में आरोप पत्र दाखिल किया गया था।
Bollywood : ‘पान सिंह तोमर’ के पटकथा लेखक संजय चौहान का निधन
NIA News
मामला पहले 29 मई को राजबाग पुलिस थाने में दर्ज किया गया था और 30 जुलाई को एनआईए द्वारा फिर से इसे दर्ज किया गया था। प्रवक्ता ने कहा कि गुल के अलावा जिन पांच लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया गया है, उनमें जम्मू निवासी फैसल मुनीर और कठुआ के रहने वाले हबीब, मियां सोहेल, मुनी मोहम्मद (मृत) और राशिद शामिल हैं। इस पर भारतीय दंड संहिता, गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम, शस्त्र अधिनियम और विस्फोटक अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं।
News uploaded from Noida