Bengaluru News Cab Controversy: हिजाब मामले (Karnataka Hijab controversy) के बाद से कर्नाटक में नए विवाद सामने आ रहे हैं। कभी यहां हलाल-मीट (halal and meat) को लेकर बवाल हो रहा है, तो कभी मुस्लिम दुकानदारों को लेकर।
हाल ही में यहां पर अजान को लेकर भी विवाद (Azaan Controversy) शुरू हुआ, लेकिन अब नया मामला सामने आया है।
>> ये भी पढ़े:- Yogi Office Twitter Hacked: CM योगी के ऑफिस का ट्विटर हैंडल हैक, प्रोफाइल फोटो भी बदला
दरअसल, कर्नाटक में एक दक्षिण पंथी समूह (Right Wing Group) भारत रक्षणा वेदिके (Bharata Rakshana Vedike) की ओर से हिंदुओं से मुस्लिम कैब (Cab Controversy) और ट्रैवल ऑपरेटरों की सेवाएं नहीं लेने की अपील की गई है।
इस अभियान के तहत भारत रक्षणा वेदिके के सदस्यो ने बेंगलुरु में कई घरो का दौरा किया और लोगों से मुस्लिम कैब ड्राइवरो की सेवाए न लेने की अपील की।
संगठन की ओर से कहा गया कि, खासकर वह हिंदू मंदिरो व तीर्थ यात्राओ पर जाने के दौरान उनकी सेवाए न ले। Cab Controversy
>> ये भी पढ़े:- Alia Ranbir Marriage Date: आलिया और रणबीर कपूर इस दिन करेंगे शादी, जानिए कब है शादी
इस संगठन के प्रमुख भरत शेट्टी (Bharat Shetty) ने इस बारे में कहा कि, जब हम मंदिरों या तीर्थ स्थलों को जाते हैं तो मांसाहारी भोजन (Non Veg Food) नहीं खाते है। ऐसे में किसी ऐसे व्यक्ति को वहा ले जाना जो हमारे देवी-देवताओं पर विश्वास नही करता है।
और अपने खाने से हमें अशुद्ध करता है, यह हमारे धर्म व संस्कृति का अनादर होगा। भरत शेट्टी ने आगे कहा कि, वह हमे काफिर कहते है। जिस तरह से उनका धर्म उनके लिए महत्वपूर्ण है, वैसे ही हमारे लिए हमारा धर्म हैं। (Cab Controversy)
>> ये भी पढ़े:- CharDham Yatra News: जल्द खुलेंगे 4 धाम के कपाट, जानिए क्या होंगे इस बार खास इंतजाम