Nusrat Jahan- बांग्ला फिल्मों की जानी-मानी अभिनेत्री और पॉलिटिशियन नुसरत जहां (Nusrat Jahan) अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से अक्सर चर्चा का विषय बनी रहती है। एक बार फिर से यह सुर्खियों में छाई है। इस बार इनके सुर्खियों में आने की वजह बेहद खास है। दरअसल अपने पहले पति निखिल जैन (Nikhil Jain) से अलग होने के बाद पहली बार अभिनेत्री नुसरत जहां ने सबके सामने यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) के साथ अपने रिलेशनशिप की बात को स्वीकार किया है।
‘इश्क विद नुसरत’ शो के सेट पर पहुंचे थे यश दासगुप्ता-
दरअसल अभी हाल ही में बांग्ला चैनल पर प्रसारित होने वाले नुसरत जहां के शो ‘इश्क विद नुसरत’ के सेट पर उनके पार्टनर यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) पहुंचे थे इसी शो के दौरान सवाल-जवाब के बीच ये दोनों अपने रिश्ते पर खुलकर बातचीत करते नजर आए। इसी शो के दौरान नुसरत ने यश से पूछा कि उनके रिश्ते की शुरुआत कैसे हुई? तब पलटकर यश ने यही सवाल नुसरत से पूछ लिया। तब सवाल का जवाब देते हुए नुसरत ने कहा कि -‘मैं तुम्हारे संग फरार हो गई थी। मेरा प्यार मेरी चॉइस। मैं तुम्हारे संग प्यार में पड़ी यह मेरी चॉइस थी बाकी सब इतिहास है।
नुसरत और यश दासगुप्ता ने इसी महीने जुलाई में किया अपने बच्चे का स्वागत –
जानकारी के लिए आपको बता दें नुसरत जहां (Nusrat Jahan) और यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) काफी दिनों से रिलेशनशिप में है। यहां तक कि यह खबर भी सामने आई थी कि इसी वजह से नुसरत और निखिल जैन का रिश्ता टूटा था। इसी साल जुलाई महीने में जब नुसरत ने अपने बेटे को जन्म दिया तो, लोग सवाल पूछने लगे कि आखिर बच्चे का पिता कौन है। बाद में जब बच्चे की बर्थ सर्टिफिकेट सामने आई तो उसमें पिता के नाम की जगह यश दासगुप्ता (Yash Dasgupta) का नाम लिखा हुआ था।
Read Also-
Salman Khan -सलमान खान का पनवेल की गलियों में ऑटो रिक्शा चलाते हुए वीडियो हुआ वायरल, आप भी देखे