Site icon चेतना मंच

Odisha News: अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट: मृतक संख्या बढ़कर पांच हुई

Odisha News

Odisha News

Odisha News / भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा जिले में पटाखा बनने की एक अवैध फैक्ट्री में सोमवार को विस्फोट में घायल हुए चार लोगों में से एक व्यक्ति की मौत हो जाने से मृतक संख्या बढ़कर मंगलवार को पांच हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

Odisha News

पुलिस ने बताया कि 60 प्रतिशत तक झुलसे दोलागोबिंदा बेहेरा (60) की कटक के एससीबी (श्रीराम चंद्र भंज) मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में मौत हो गई। उसने बताया कि विस्फोट के कारण साहादेब बेहेरा (75), बृंदाबन साहू (38), निरंजन बेहेरा (35) और बाराजू बेहेरा (30) की सोमवार को मौके पर ही मौत हो गई थी।

यह घटना भुवनेश्वर से करीब 40 किलोमीटर दूर तांगी इलाके के भुसंदपुर गांव में उस समय हुई, जब आठ लोग एक अवैध इकाई में होली के लिए पटाखे बना रहे थे।

खुर्दा जिलाधिकारी के सुदर्शन चक्रवर्ती एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ कटारिया ने कहा कि किसी कानूनी अनुमति के बिना, अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि चार घायलों में से दो को एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया था जबकि दो अन्य भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान-भुवनेश्वर में भर्ती हैं।

Himachal Pradesh : होली पर कार सवार ने बहा दिया 5 राहगीरों का खून

Holi Special : जानिए कितने बजे होलिका दहन का है शुभ मुर्हूत, 8 पॉइंट्स में समझें पूजन कब और कैसे करें

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version