Site icon चेतना मंच

Odisha Train Accident : दिल्ली से भुवनेश्वर भेजा गया डॉक्टरों का दल

Odisha Train Accident

Team of doctors sent from Delhi to Bhubaneswar

नयी दिल्ली। ओडिशा में हुए रेल हादसे में घायल लोगों के बेहतर इलाज के लिए दिल्ली के भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और केंद्र सरकार के अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों का दल भुवनेश्वर भेजा गया। इसके लिए भारतीय वायुसेना के विशेष विमान का इस्तेमाल किया गया। यह दल दवाइयां और अन्य अहम चिकित्सकीय उपकरण लेकर गया है।

Odisha Train Accident

Greater Noida News : लड़पुरा गांव में महापंचायत, आर पार की लड़ाई के लिए तैयार किसान

चिकित्सकीय सहायता का जायजा लेंगे स्वास्थ्य मंत्री

Advertising
Ads by Digiday

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ओडिशा में हैं। वह हादसा पीड़ितों को मुहैया कराई जा रही चिकित्सकीय सहायता का जायजा लेने के लिए रविवार को एम्स भुवनेश्वर और कटक चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा करेंगे। इससे पहले, मांडविया ने कहा था कि राहत अभियान में मदद के लिए एम्स भुवनेश्वर के चिकित्सकों को बालासोर में दुर्घटनास्थल के साथ-साथ कटक के उस अस्पताल के लिए रवाना किया गया है, जहां घायलों का इलाज किया जा रहा है।

Odisha Train Accident

Rashifal 4 June 2023- कैसा रहेगा रविवार का दिन जाने आज के राशिफल में

अब तक 288 लोगों की मौत, 1100 से अधिक जख्मी

बालासोर जिले में शुक्रवार की शाम लगभग सात बजे शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने और एक मालगाड़ी से टकराने के कारण यह हादसा हुआ, जिसमें कम से कम 288 लोगों की मौत हो गई और 1,100 से अधिक यात्री घायल हो गए।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version