Thursday, 28 March 2024

Omicron Sub Variant-भारत में ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 का पहला केस आया सामने

Omicron Sub Variant- कोरोना जहां ओर थमना शुरू होता है तो वहीं दूसरी ओर इसका दूसरा कोई नया वेरिएंट सामने…

Omicron Sub Variant-भारत में ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA.4 का पहला केस आया सामने

Omicron Sub Variant- कोरोना जहां ओर थमना शुरू होता है तो वहीं दूसरी ओर इसका दूसरा कोई नया वेरिएंट सामने आ जाता है। भारत में कोरोना के ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट (Omicron Sub Variant) BA.4 की पुष्टि हुई है। अगर बात करें BA.4 की तो यह सब वेरिएंट कुछ कुछ BA.2 सब वेरिएंट के जैसा ही है। भारत के इसका पहला मामला हैदराबाद में सामने आया है।

नए वेरिएंट के लिए है कोविड बूस्टर की ज़रूरत;-

एक रिसर्च में यह पाया गया है कि इस नए वेरिएंट से लड़ने में बूस्टर डोज़ काम आने वाली है। जिन लोगों ने कोविड 19 के लिए बूस्टर डोज़ लगवाई थी, उन लोगों को ओमिक्रोन के नए वेरिएंट से खतरा नहीं है। यह बूस्टर डोज़ लोगों को एक एंटीबॉडी प्रदान करने का काम करेगी। इसको लेकर अमेरिका के ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी में रिसर्च भी हुई है। वहां के एक प्रोफेसर शान लू लियू ने इसको लेकर जानकारी दी है कि ओमिक्रोन के नए वेरिएंट (Omicron Sub Variant) से बचने के बूस्टर डोज़ कितनी ज्यादा सहायक साबित होने वाली है।

अगर हम बात करें भारत की तो, भारत में बीते गुरुवार को कोरोना के 2364 मामले सामने आए हैं जिसमें से सबसे ज्यादा मामले केरल से सामने आए हैं, वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर देश की राजधानी दिल्ली है। दिल्ली में भी कोरोना के काफी मामले अभी भी सामने आ रहे हैं।

Hyderabad- डॉक्टर ने मरीज की किडनी से 1 घंटे में निकाले 206 स्टोन

केरल और दिल्ली कोरोना मामलों हैं सबसे आगे;-

जैसा कि हमने बताया कि केरल में कोरोना (Corona Cases in Kerala) के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। देश के 5 संक्रमित राज्यों में केरल सबसे ऊपर है। केरल में 596 केस सामने आए हैं, उसके बाद दिल्ली है जहां पर 532 केस सामने आए हैं। दिल्ली के बाद महाराष्ट्र में 307 केस (Corona Cases in Delhi and Maharashtra) सामने आए हैं, फिर हरियाणा में 257 केस और इसके बाद नंबर आता है उत्तर प्रदेश का जहां पर कोरोना के 139 मामले सामने आए हैं।

Related Post