Site icon चेतना मंच

Operation Garima : अभियान ‘गरिमा’ शुरू : पुलिस मनचलों को चिह्नित कर त्वरित कार्रवाई करेगी

Operation Garima

Operation Garima

Operation Garima :  राजस्थान के स्कूल-कॉलेज के बाहर और अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं और बालिकाओं से मनचलों द्वारा छेड़छाड़ और छींटाकशी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस द्वारा बृहस्पतिवार से पूरे राज्य में अभियान शुरू किया।

अतिरिक्त महानिदेशक (नागरिक अधिकार) स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि नौ दिवसीय अभियान ‘गरिमा’ पूरे राज्‍य में 10 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा।

श्रीवास्तव ने बताया कि अभियान के अंतर्गत स्कूल-कॉलेज, सार्वजनिक स्थान, कोचिंग केंद्र, महिला छात्रावास और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिसकर्मियों द्वारा निगरानी की जाएगी। ट्रेन, बस आदि सार्वजनिक परिवहन के साधनों में सादा वस्त्रों में पुलिसकर्मी निगरानी करेंगे।

Rajasthan News : चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर व्यापक प्रचार- प्रसार

Operation Garima

एक बयान में उन्होंने बताया कि निर्भया स्क्वाड, मानव तस्करी विरोधी यूनिट और थाना पुलिस द्वारा स्कूल, कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर महिला गरिमा हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 एवं संबंधित जिलों के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबरों का व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।

Rajasthan News

उन्होंने बताया कि महिलाओं और बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों और उनकी सजाओं के बारे में आमजन, युवाओं एवं स्कूल कॉलेज की छात्राओं को जागरूक किया जाएगा। साथ में ऐसी घटनाओं से बचने के उपाय के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।

Operation Garima : महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान

इस अभियान के तहत किसी तरह की शिकायत प्राप्त होने और कोई भी संदिग्ध घटना संज्ञान में आने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। महिलाओं और बालिकाओं से छेड़छाड़ और छींटाकशी करने वाले मनचलों को चिह्नित कर उनकी समस्त गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जाएगी।

Asaduddin Owaisi : जुल्म पर ‘दुकानदार’ और ‘चौकीदार’ दोनों का मुंह नहीं खुलता: ओवैसी

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या  ट्विटर पर फॉलो करें।

 

 

Exit mobile version