Saturday, 23 November 2024

उदयपुर की घटना पर “ओवैसी” ने भी बहाए घडियाली आंसू

Udaipur / Jaipur: उदयपुर/जयपुर। उदयपुर में हुई कन्हैयालाल टेलर की दर्दनाक हत्या के बाद घडि़याली आंसू बहाए जाने का सिलसिला…

उदयपुर की घटना पर “ओवैसी” ने भी बहाए घडियाली आंसू

Udaipur / Jaipur: उदयपुर/जयपुर। उदयपुर में हुई कन्हैयालाल टेलर की दर्दनाक हत्या के बाद घडि़याली आंसू बहाए जाने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। हमेशा नफरत भरी भाषा बोलने वाले AIMIM चीफ असदुदीन ओवैसी ने भी उदयपुर कांड की निंदा की है।
आप जानते ही हैं कि 28 जून को (कल ) उदयपुर में मंगलवार की शाम नूपुर शर्मा के समर्थक टेलर कन्हैया लाल की हत्या कर दी गई। इसके बाद वहां जमकर प्रदर्शन हुआ। हत्या पर मुस्लिम धर्मगुरुओं और लीडर्स के बयान सामने आए हैं। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना की आलोचना की है और इसे गलत बताया है। ओवैसी ने कहा कि हमारी सोसाइटी में हिंसा की कोई जगह नहीं है।

मशहूर शायर ने कन्हैया लाल की हत्या पर कहा कि उदयपुर जैसी घटना रुकनी चाहिए- ‘मोदी जी को हस्तक्षेप करना चाहिए। उन्हें अपनी ज़ुबान खोलनी चाहिए। हिंदुस्तान का मुसलमान मोदी को सुनता है उन पर भरोसा करता है, वो देश के प्रधानमंत्री हैं…। ऐसे पागलपन करने वालों की इस्लाम और इंसानियत में कहीं जगह नहीं है’।

किसी को कत्ल की इजाजत नहींओवैसी

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, “उदयपुर में जो हिंसा हुई है उसकी हम कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। किसी को कत्ल करने की इजाजत नहीं है। कोई किसी को नहीं मार सकता। हम कानून को अपने हाथों में नहीं लेंगे। लेकिन हम मुतालबा करते हैं कि नुपूर शर्मा के खिलाफ एक्शन लिया जाए, गिरफ्तार किया जाए। कानून कोई हाथ में नहीं ले सकता। आप किसी को नहीं मार सकते। ध्यान रहे, यह जुर्म है।” इसके बाद उन्होंने संविधान जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

दानिश आजाद ने कहाइस्लाम में हिंसा की कोई जगह नहीं

राजस्थान के उदयपुर में हुई घटना को लेकर यूपी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने भी बयान दिया है। उन्होंने एक न्यूज चैनल से कहा कि इस्लाम में हिंसा की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्लाम के नाम पर हिंसा करने वालों को पैगंबर साहब का इतिहास जरूर पढ़ना चाहिए, जिन्होंने दुश्मन को भी गले लगाने की सीख दी है।

उन्होंने कहा कि वो मुस्लिम समाज के बीच जाकर लोगों से शांति सद्भाव बनाए रखने की अपील करेंगे। नूपुर शर्मा को लेकर उन्होंने कहा कि नूपुर शर्मा का बयान जायज नहीं था। सरकार के साथ-साथ संगठन ने अपना रुख साफ करते हुए उनपर कार्रवाई की है।

मौलाना राशिद फिरंगी ने कहाअपराधियों को कड़ी सजा मिले

मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना राशिद फिरंगी महली ने उदयपुर की घटना की निंदा करते हुए कहा कि पैगंबर ने तो अपने बड़े से बड़े दुश्मन को माफ करना सिखाया है। उदयपुर के अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। हम शहरवासियों से अमन और शांति की अपील करते हैं।

हत्या में पाकिस्तान कनेक्शनकौसर मजीदी

कानपुर के सूफी खानकाह एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौसर मजीदी कौसर मजीदी ने उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थक की हत्या में पाकिस्तान कनेक्शन होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना के पीछे पाकिस्तान के संगठन दावत-ए-इस्लामी के लोगों का हाथ है। पिछले कई सालों से पाकिस्तान देश में ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहा है। सरकारें उन पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है।

उदयपुर में क्या हुआ था?

मंगलवार शाम उदयपुर के रहने वाले कन्हैया लाल की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने उनकी दुकान पर पहुंच कर इस घटना को अंजाम दिया था। वह पेशे से एक टेलर थे। हत्या के 4 घंटे बाद आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

कन्हैयालाल ने इससे पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए नूपुर शर्मा के बयान का समर्थन किया था। एक टीवी डिबेट में नूपुर ने पैगंबर मोहम्मद पर बयान दिया था, जिसके बाद मुसलमानों ने सड़क पर उतर कर विरोध किया था। कन्हैयालाल को भी धमकियां मिली थीं।

डर के मारे कन्हैयालाल ने 6 दिनों तक अपनी दुकान भी नहीं खोली। तमाम तरह की सावधानी के बावजूद मंगलवार शाम को उनकी हत्या कर दी गई। उसके बाद हत्यारों ने एक वीडियो भी बनाया और प्रधानमंत्री को भी धमकियां दीं।

 

Related Post