Site icon चेतना मंच

संसद की सुरक्षा भेदने वालों ने सोशल मीडिया से जुड़कर बनाया था प्लान

33 और सांसद निलंबित

33 और सांसद निलंबित

Parliament Security Breach : नई दिल्ली। बाइस साल बाद एक बार फिर संसद की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा है। आज दोपहर संसद में जो हुआ उसने सुरक्षा व्यवस्था में चूक का खुलासा कर दिया है। संसद की सुरक्षा भेदने वालों से दिल्ली पुलिस आईबी और अन्य सुरक्षा एजेंसियां संसद मार्ग थाने में पूछताछ कर रही हैं। शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि चारों आरोपी एक दूसरे को पहचानते थे और सोशल मीडिया के जरिए चारों एक दूसरे के संपर्क में आए थे। संसद में सुरक्षा में हुई चूक के बाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने विजिटर गैलरी पास बनाने पर रोक लगा दी है। वहीं बुधवार शाम चार बजे फ्लोर नेताओं की बैठक बुलाई है।

Parliament Security Breach

संसद में हंगामा करने वालों की पहचान

संसद भवन में हंगामा करने वालों की पहचान हो गई है। संसद में दो लोग दर्शक दीर्घा से सांसदों की बैंच के पास कूदे। संसद में कूदने वाले आरोपियों के नाम सागर शर्मा व मनोरंजन है। मनोरंजन मैसूर का रहने वाला है और कंप्यूटर का छात्र है। सांसद दानिश अली ने बताया कि आरोपी मैसूर से भाजपा सांसद प्रताप सिन्हा के जरिए लोकसभा विजीटर पास बनाकर आए थे। लोकसभा की कार्यवाही के दौरान जब पीठासीन राजेंद्र अग्रवाल सांसदों के सवाल ले रहे थे और मालदाह उत्तर पश्चिम बंगाल से सांसद स्वगेन मुर्मू प्रश्न पूछ रहे थे तभी दर्शक दीर्घा से दो लोग नीचे कूद गए। इनमें से एक युवक नीचे खड़ी महिला सुरक्षा कर्मी के ऊपर गिरा, वहीं एक युवक भागकर सांसदों की बैंच पर चढ़ गया।

इस दौरान एक युवक ने जूते में छिपाकर रखे गए स्मोक स्प्रे को निकाल कर संसद में छिड़क दिया। जिसके बाद कुछ सांसद मुंह पर कपड़ा रखकर संसद से बाहर निकलने लगे। इन दोनों आरोपियो को बिजनौर से बसपा सांसद मलूक नागर ने अन्य सांसदों के साथ मिलकर पकड़ लिया। इसी दौरान संसद में तैनात सुरक्षाकर्मी भी पहुंच गए और सांसदों ने पकड़े गए आरोपियों को सुरक्षाकर्मियों के हवाले कर दिया।

पकड़े गए आरोपियों से संसद मार्ग थाने में पूछताछ हो रही है। शुरूुआती पूछताछ में पता चला है कि चारों एक दूसरे को जानते थे। सोशल मीडिया के जरिए चारों आपस में जुड़े। इनका मकसद एक ही था और चारों ने मिलकर योजना बनाई थी। घटना के बाद से संसद में सीआरपीएफ के डीजी के अलावा दिल्ली पुलिस के कमिश्नर संजय अरोड़ा व फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है। फॉरेंसिक टीम ने स्प्रे के नमूने उठा लिए हैं। चारों से खुफिया एजेंंसी भी पूछताछ कर रही है।

बड़ी खबर: नई संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक, दर्शक दीर्घा से कूदा व्यक्ति

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version