Corona Vaccine- झारखंड (Jharkhand) राज्य के बोकारो जिले (Bokaro District) से एक बेहद चमत्कारी खबर सामने आई है। यहां के डॉक्टरों ने दावा किया है कि एक 55 साल का व्यक्ति जिसने 5 साल पहले हुए एक्सीडेंट के बाद बिस्तर पकड़ लिया था और बोलने और चलने में असमर्थ हो गया था, वह कोरोना की वैक्सीन (Corona Vaccine) लगते ही चलने और बोलने लगा है। इस मरीज के चमत्कारिक रूप से ठीक होने की जांच के लिए 3 सदस्यों की टीम का गठन किया गया है, जो इस मामले की पूरी तरह से जांच कर रही है।
बोकारो जिले के व्यक्ति का 5 साल पहले हुआ था एक्सीडेंट –
झारखंड (Jharkhand) राज्य के बोकारो जिले (Bokaro District) के एक गांव सल्गाडीह के रहने वाले दुलारचंद मुंडा का 5 साल पहले एक रोड एक्सीडेंट हुआ था। एक्सीडेंट के बाद इनकी रीढ़ की हड्डी में गहरी चोट आई थी जिसके बाद इन्होंने बिस्तर पकड़ लिया था। दुर्घटना के बाद से दुलारचंद बोलने और चलने में पूरी तरह से असमर्थ हो गए थे। 4 जनवरी को एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता द्वारा इनके घर पर इन्हें देश भर में फैली महामारी कोविड की वैक्सीन (Corona Vaccine) कोविशील्ड (Covishield Vaccine) लगाई गई। बताया जा रहा है कि इस वैक्सीन के लगने के अगले दिन से ही दुलारचंद मुंडा जो सालों से बिस्तर पर पड़े थे, चलने और बोलने लगे। इनको चलते और बोलते हुए देख हर कोई हैरान रह गया।
Covid 19 Guidelines: कोरोना मरीज होम आइसोलेशन के लिए अपनाएं ये नियम
इस घटना की जांच के लिए बनाई गई है तीन सदस्यीय टीम-
बोकारो जिले के सिविल सर्जन जितेंद्र कुमार ने बताया है कि, टीका लगने के बाद से दुलारचंद मुंडा का चलना और बोलना एक चमत्कारिक घटना है और इस घटना की जांच होना आवश्यक है। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है जिसमें तीन सदस्यों को शामिल किया गया है। ये टीम पूरी घटना की जांच करेगी। जांच के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह वैक्सीन के असर से हुआ है या महज एक इत्तफाक है।
Noida Corona News: नरेंद्र भूषण का निर्देश- कोविड मेडिकल किट में दवाइयों के नाम और फायदे लिखें