Site icon चेतना मंच

Patna News : विवादों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं लालू प्रसाद से मिले बिहार के शिक्षा मंत्री

Patna News

Bihar's Education Minister met Chief Minister Nitish Kumar and Lalu Prasad amid controversies

पटना। बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने विभाग के शीर्ष अधिकारी के साथ चल रहे विवाद के बीच गुरुवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और अपने विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

Patna News

राबड़ी देवी के आवास पर लालू से की मुलाकात

यह पूछे जाने पर कि बैठक में क्या शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक भी मौजूद थे, मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री आवास में पाठक की मौजूदगी के बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले दिन में चंद्रशेखर ने यहां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद प्रमुख लालू प्रसाद से मुलाकात की। लालू प्रसाद से मुलाकात के बाद शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों के सवालों से यह कहकर बचने की कोशिश की, कि विभाग में कोई विवाद नहीं है।

Noida News : औद्योगिक भूखंड पर बनवाई फैक्ट्री, कंस्ट्रक्शन कंपनी के करोड़ों रुपये डकारे

नहीं है विभाग में कोई विवाद

अपर मुख्य सचिव के साथ विवाद के बारे में पूछे जाने पर चंद्रशेखर ने कहा कि मुझे अपने विभाग से जुड़े विवाद के बारे में मीडिया के माध्यम से ही पता चला है। पहले मुझे विभाग में हाल के घटनाक्रमों के बारे में जानने दीजिए। उसके बाद ही मैं कुछ भी टिप्पणी कर पाऊंगा। यह पूछे जाने पर कि मंत्री या अपर मुख्य सचिव में श्रेष्ठ कौन है, चंद्रशेखर ने कहा कि संविधान में बहुत स्पष्ट रूप से इसे परिभाषित किया गया है। इससे पहले एक जुलाई को चंद्रशेखर के निजी सहायक कृष्ण नंद यादव ने पाठक को एक पत्र लिखा था, जिसके बाद विभाग के कार्यालय में उनके प्रवेश करने पर रोक लगा दी गयी है।

Gorakhpur News : प्लेटफार्म नंबर एक से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी, 7 जुलाई 12 बजे पहुंचेंगे गोरखपुर

Patna News

मीडिया में लीक हो जाते हैं पत्र

यादव ने पाठक को लिखे पत्र में कहा है कि मंत्री ने हाल के घटनाक्रमों पर अपनी नाराजगी जतायी है, जिसमें यह देखा गया है कि विभाग से संबंधित नकारात्मक खबरें मीडिया में आ रही हैं। यहां तक कि आधिकारिक पत्र या विभागीय संचार मंत्री के कक्ष तक पहुंचने से पहले ही मीडिया में लीक हो जाते हैं। यह लोक सेवकों के कामकाज संबंधी नियमों के विरुद्ध है। विभाग को ऐसे अधिकारियों की पहचान करनी चाहिए और उचित अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी चाहिए। इस पर शिक्षा विभाग के निदेशक (प्रशासन) सुबोध कुमार चौधरी ने यादव को पांच जुलाई को सख्त लहजे में एक पत्र लिख कर कहा था कि आप शिक्षा विभाग के कार्यालय में भौतिक रूप से प्रवेश नहीं कर सकते हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#patnanews #nitishkumar #chandrashekhar #laluprasadyadav

Exit mobile version