Site icon चेतना मंच

कहीं अगली बारी आपकी तो नहीं! हैकर्स से फोन को ऐसे करें प्रोटेक्ट

Phone Hacked

Phone Hacked

Phone Hacked : आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन (Smartphone) नजर आ जाता है। लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल तो खूब दिलचस्प होकर करते हैं लेकिन जब यही स्मार्टफोन हैक (Smartphone Hack) हो जाता है तो उससे बाहर निकलने का रास्ता ढूंढ़ते-ढूढ़ंते थक जाते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में साइबर अपराधी (Cyber Criminal) आपके फोन को हैक करने के अलग-अलग तरीके ढूंढ़ रहे हैं जिससे अपराधियों का मुनाफा हो सके। ऐसे में आपको अलर्ट रहने की काफी जरूरत है क्योंकि हैकर्स (Hackers) की अगली नजर आपके फोन पर भी हो सकती है।

इंटरनेट के इस दौर में आपने फोन हैक (Phone Hack) के बारे में तो जरूर सुना होगा। साइबर हैकर्स (Cyber Hackers) आपके फोन में घुसकर आपकी प्राइवेट जानकारी (Private Information) चुरा लेते हैं और चंद मिनटों में ही आपका खाता खाली कर डालते हैं। आज हम आपके लिए ऐसे कई तरीके लेकर आए हैं जिन्हें अपनाकर आप अपने फोन को हैक होने से बचा सकते हैं। चलिए जान लेते हैं।

Phone Hack होने के संकेत

अजीब-अजीब तरह के एड आना

अगर अचानक आपके फोन पर अजीब-अजीब एडवर्टाइजमेंट आने लगें खासकर जब आप इंटरनेट ब्राउज कर रहे हों। ऐसे में आपको सावधान होने की सख्त जरूरत है क्योंकि ये संकेत आपके फोन हैक होने का हो सकता है।

अचानक डेटा यूसेज का बढ़ जाना

अगर आपने फोन का इस्तेमाल पहले जैसा ही किया है, लेकिन अचानक से आपका डेटा का खर्च बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया हो।

बिना डाउनलोड किए नए ऐप्स का नजर आना

अगर आपके फोन में अचानक से ऐसे ऐप्स आ गए हैं जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया तो ये भी एक खतरे का संकेत हो सकता है। ये ऐप्स आपके फोन में मैलवेयर डाल सकते हैं, जिससे हैकर आपकी जानकारी आसानी से चुराकर आपको ब्लैकमेल कर सकते हैं।

तेजी से बैटरी का खत्म हो जाना

कई बार आपने अपने फोन की बैटरी अचानक से खत्म होते हुए देखा होगा ऐसे में आपको अलर्ट होने की सख्त जरूरत है, क्योंकि अगर आप फोन का इस्तेमाल पहले की तरह ही कर रहे हैं, लेकिन बैटरी तुरंत खत्म हो रही है। अगर आपके साथ इस तरह का मामला आता है, तो समझ जाएं कि हो सकता है आपका फोन हैक हो गया हो।

अचानक इंडिकेटर लाइट जलना

अगर कैमरा की इंडिकेटर लाइट (Indicator Light) बिना कैमरा इस्तेमाल किए जल रही है, तो ये खतरे की घंटी है। ऐसा हो सकता है कि किसी हैकर ने आपके फोन में स्पाइवेयर (Spyware) डाल दिया हो, जिससे वो आपके फोन के कैमरे का इस्तेमाल करके आपकी जासूसी कर रहा हो।

Phone Hack होने पर क्या करें? What to do if your phone is hacked?

अगर आपका फोन हैक हो जाए तो आपको तुरंत पासवर्ड बदलकर स्ट्रांग पासवर्ड (Strong Password) रख लेना चाहिए। इसके अलावा आप फोन में आने वाले अजीब और अंजान ऐप्स को तुरंत अनइस्टॉल कर दें। इसके बाद फोन को फैक्टरी रीसेट जरूर करें। अपने फोन का ऑपरेटिंग सिस्टम और ऐप्स को हमेशा लेटेस्ट वर्जन (Latest Version) पर अपडेट रखें। एक भरोसेमंद एंटीवायरस ऐप (Antivirus Apps) इंस्टॉल करें और समय-समय पर फोन को स्कैन करें। Phone Hacked

डिजिटल अरेस्ट में नाकाम रहने पर ठगों का नया पैतरा, पीड़िता को दिया ऑफर

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। 

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Exit mobile version