Site icon चेतना मंच

पीएम मोदी ने गति शक्ति नेशनल मास्टर प्लान’ का किया शुभारंभ

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा (NARENDRA MODI) मल्टी-मोडल कनेक्टिविटी के लिए एक राष्ट्रीय मास्टर प्लान ‘पीएम गतिशक्ति’ (GATISHAKTI) का शुभारंभ किया गया। पीएम मोदी देश के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए परिदृश्य के बदलाव की दिशा में 100 लाख करोड़ की योजनाओं को हरी झंडी दिखाने के लिए प्रगति मैदान पहुंच गए हैं। यह रेल और सड़क सहित 16 मंत्रालयों को जोड़ने वाला डिजिटल प्लेटफार्म हो गया है जिसके जरिए लाखों करोड़ों की योजनाओं मिलेगा। इस दौरान पीएम मोदी का संबोधन भी जारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त को गति शक्ति योजना लाने की घोषणा की थी।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह योजना समग्र योजना को संस्थागत रूप देने में विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी के मुद्दे पर अहम भूमिका निभाने जा रही है। कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी प्रगति मैदान में नए प्रदर्शनी परिसर (प्रदर्शनी हाल 2 से 5) का भी उद्घाटन (INAUGRATION) कर सकते हैं। पीएमओ (PMO) ने बताया कि, भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला (आईआईटीएफ), भारत व्यापार संवर्धन संगठन का खास कार्यक्रम, इन नए प्रदर्शनी हाल में 14 से 27 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा।

देश के बुनियादी ढांचे के परिदृश्य के लिए एक ऐतिहासिक कार्यक्रम बताया गया है , पीएमओ ने मंगलवार को जानकारी दिया कि गति शक्ति (SHAKTI) परियोजना विभागीय साइलो को तोड़ने का काम करेगी और प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हितधारकों के लिए समग्र योजना को संस्थागत रूप भी देने जा रहे हैं।

Exit mobile version