Friday, 19 April 2024

PM Modi ने ईटा नगर में किया डोनी पोलो हवाई अड्डे का उदघाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश को सौगात प्रदान की है। शनिवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश…

PM Modi ने ईटा नगर में किया डोनी पोलो हवाई अड्डे का उदघाटन

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अरुणाचल प्रदेश को सौगात प्रदान की है। शनिवार की सुबह अरुणाचल प्रदेश के ईटा नगर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनी पोलो हवाई अड्डे का उद्घाटन किया। यह अरुणा प्रदेश का पहला ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा है। इसके अलावा पीएम ने 600 मेगावाट का मेंग जलविद्युत स्टेशन भी राष्ट्र को समर्पित किया।

PM Modi

इस दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि, आप जानते हैं कि हम एक कार्य संस्कृति लेकर आए हैं, जहां जिन परियोजनाओं का हमने शिलान्यास किया है, उनका उद्घाटन करते हैं। उन्होंने कहा कि अब अटकाना, लटकाना, भटकाना का युग चला गया है। उन्होंने कहा कि मैं जब भी अरुणाचल आता हूं, एक नई उमंग, ऊर्जा और नया उत्साह लेकर जाता हूं। अरुणाचल के लोगों के चेहरे पर कभी भी उदासीनता और निराशा नहीं झलकती है, अनुशासन क्या होता है? ये यहां हर व्यक्ति और घर में नजर आता है।

उन्होंने कहा कि फरवरी 2019 में इस एयरपोर्ट का शिलान्यास हुआ था और ये सौभाग्य मुझे मिला था। हम ऐसा वर्क कल्चर लाए हैं, जिसका शिलान्यास हम करते हैं, उसका उद्घाटन भी हम करते हैं। अटकाना, लटकाना और भटकाना वह समय चला गया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मैंने 2019 में इसका शिलान्यास किया, तब चुनाव होने वाले थे। राजनीतिक टिप्पणीकारों ने शोर मचाया कि हवाई अड्डा नहीं बनने जा रहा है और मोदी मतदान के कारण पत्थर खड़ा कर रहे हैं। आज का उद्घाटन उनके मुंह पर तमाचा है। पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में जो सरकार है, उसकी प्राथमिकता देश का विकास है, देश के लोगों का विकास है। साल में 365 दिन, चौबीसों घंटे, हम देश के विकास के लिए ही काम करते हैं।

Bharat Jodo Yatra में आज राहुल गांधी के साथ चलेंगी केवल महिलाएं

देश दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post