Site icon चेतना मंच

PM Modi Tea Stall: इस छोटे से खोखे में बैठकर चाय बेचते थे पीएम मोदी

PM Modi Tea Stall

PM Modi Tea Stall

PM Modi Tea Stall: गुजरात के महसाणा जिले में पीएम मोदी की जन्मस्थली वडनगर को लेकर चेतना मंच द्वारा शुरू की गई सीरिज में आज हम आपको उस स्थान के बारे में जानकारी देंगे, जहां पर पहले पीएम मोदी (PM Modi)  के पिता और बाद में स्वयं उन्होंने चाय बेची। वह चाय का खोखा आज भी बरकरार है और इसे रेलवे द्वारा हटाया नहीं गया है।

PM Modi Tea Stall

गुजरात की महसाणा-तारंगा रेलवे लाइन पर एक छोटा सा रेलवे स्टेशन है वडनगर। नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम बनने से पहले यह एक साधारण सा ग्रामणी रेलवे स्टेशन था, लेकिन नरेंद्र मोदी के गुजरात के सीएम और बाद में देश के पीएम बनने के बाद इस रेलवे स्टेशन के दिन भी बदल गए हैं। आज इस रेलवे स्टेशन पर जमकर विकास कार्य किया जा रहा है। इस रेलवे लाइन को मीटरगेज से ब्रॉडगेज में तब्दील कर दिया गया है। इतना ही नहीं इस रेलवे लाइन को महत्वपूर्ण रेलवे लाइन को बनाने के लिए महसाणा को राजस्थान के माउंटआबू से जोड़ा जा रहा है, ताकि इस लाइन पर रेलवे का ट्रेफिक बढ़ाया जा सके, ताकि वडनगर को इसका फायदा मिल सके। इसके लिए करीब 2800 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य हो रहा है।

वडनगर के रेलवे स्टेशन पर इन दिनों विकासकार्य तेजी से चल रहा है। रेलवे लाइन के चौड़ीकरण के बाद अब प्लेटफार्मों पर कार्य हो रहा है। पहले जहां प्लेटफार्म नीचे थे, वहीं अब इन्हें अब ऊपर उठाया जा रहा है, जिस कारण यह खोखा अब गहराई में चला गया है। रेलवे ने इसे हटाया नहीं है, बल्कि इसे चारों ओर बाउंड्री कर दी है, ताकि खोखा सुरक्षित रह सके। इसी खोखे से पीएम ने अपने संषर्ष की गाथा को शुरू किया था।

टी-13 है खोखा नंबर

हालांकि जैसे जैसे वडनगर रेलवे स्टेशन का विकास हो रहा है, वैसे ही पीएम मोदी के चाय वाले खोखे पर लिखी कुछ बातें भी धुंधली होती जा रही है। जिस वक्त पीएम मोदी यहां पर चाय बेचते थे, उस समय इस खोखे केा टी-13 नंबर दिया गया था। यह खोखा फिलहाल वडनगर में एक स्मृति के तौर पर है। अब यह चाय की दुकान एक म्यूजियम की तरह है।

वडनगर नगर पालिका के चेयरमैन

नगर पालिका के चेयरमैन गेमरजीत ठाकुर बताते हैं कि पीएम मोदी से पहले उनके पिता दामोदर दास इस खोखे पर चाय बेचते थे। उन्होंने बताया कि ‘उस वक्त मैं बहुत छोटा था, मैंने पीएम मोदी को यहां पर चाय की बेचते हुए देखा है।’

वडनगर में मिलजुलकर रहते हैं सभी धर्म के लोग
नगर पालिका चेयरमैन गेमरजीत ठाकुर बताते हैं कि वडनगर में सब समाज के लोग रहते हैं। हिन्दू, मुस्लिम और अन्य धर्म के लोग यहां पर एक साथ मिलकर रहते हैं। सभी में आपसी भाईचारा है और किसी तरह का बैर नहीं है। आपको बता दें कि नगर पालिका है में तकरीबन 24 सभासद हैं। 23 सभासद भाजपा के हैं और एक सभासद कांग्रेस के हैं। कस्बे की आबादी 30 हजार के आसपास है।

चेतना मंच गुजरात की रोचक जानकारी आपके लिए लेकर आता रहेगा। आप हमारे साथ जुड़े रहे।

Noida: नोएडा पुलिस ने ख़ूँख़ार बावरिया सरगना को दबोचा

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

News uploaded from Noida  #ChetnaManch  #चेतनामंच

Exit mobile version