Site icon चेतना मंच

PM Narendra Modi : वाराणसी-डिब्रूगढ़ क्रूज हमारी सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने का अवसर : मोदी

PM Narendra Modi

Varanasi-Dibrugarh cruise an opportunity to connect with our cultural roots: Modi

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि वह 13 जनवरी को गंगा नदी में जिस क्रूज को हरी झंडी दिखाकर 51 दिनों की यात्रा पर रवाना करेंगे, वह देश की सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने और उसकी विविधता के खूबसूरत पहलुओं की खोज करने का एक अनूठा अवसर है। मोदी बुधवार को दुनिया के सबसे बड़े ‘रिवर क्रूज’ को लेकर केंद्रीय बंदरगाह, नौवहन एवं जलमार्ग मंत्री सर्बानंद सोनोवाल के ट्वीट पर प्रतिक्रिया दे रहे थे।

Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी ने बताए भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के राज

PM Narendra Modi

सोनोवाल ने अपने ट्वीट में कहा था, ‘दुनिया की कुछ सबसे महान नदियों पर भारत की प्राचीन विरासत की यात्रा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 13 जनवरी को विश्व के सबसे लंबे ‘रिवर क्रूज’ गंगा विलास को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस शानदार यात्रा में शामिल हों।’

International Relation : अमेरिका के भारत के साथ रिश्ते बेहद अहम : पेंटागन

PM Narendra Modi

मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से रवाना होने के लिए तैयार यह क्रूज असम के डिब्रूगढ़ में अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले कई राज्यों से गुजरते हुए 51 दिनों में करीब 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version