Site icon चेतना मंच

प्रधानमंत्री जन धन योजना के सात साल पूरे होने पर पीएम ने किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत की थी, जिसके सात साल पूरे होने पर पीएम ने आज ट्वीट किया। पीएम ने लिखा, आज पीएम जन-धन योजना के सात साल हो रहे हैं। एक ऐसी पहल जिसने भारत के विकास की गति को हमेशा के लिए बदल दिया। इस योजना ने वित्तीय समावेशन और सम्मान का जीवन सुनिश्चित करने के साथ ही अनगिनत भारतीयों का सशक्तीकरण सुनिश्चित किया है। जन-धन योजना ने पारदर्शिता को मजबूत करने में भी मदद की है। इसके अलावा पीएम ने इस योजना को सफल बनाने में शामिल सभी लोगों का धन्यवाद किया।

बता दें, इस योजना के तहत देश में कई लोगों के खाते जीरो बैलेंस पर बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंकों में खोले गए थे। इन खाताधारकों को 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर, लाइफ कवर के साथ कई सुविधाएं दी जाती हैं। अब तक देशभर में 38 करोंड़ से अधिक खाते खोले जा चुके हैं।

Exit mobile version