Site icon चेतना मंच

Political : देश की नौवीं राष्ट्रीय पार्टी होगी ‘आप’, जल्द मिलेगा जवाब : चुनाव आयोग

Political

AAP will be the ninth national party of the country, answer will be given soon: Election Commission

नई दिल्ली। अगर कोई सियासी अड़ंगा नहीं लगा, तो आम आदमी पार्टी देश की नौवीं राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी हो जाएगी। मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने इस बात के संकेत दिए हैं। बुधवार को उन्होंने कहा कि आयोग आम आदमी पार्टी (आप) को राष्ट्रीय दर्जा देने के मामले पर विचार कर रहा है।

Political

बुधवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि आम आदमी पार्टी ‘आप’ को राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा देने के बाबत समीक्षा की जा रही है। हम इस मामले पर जल्द जवाब देंगे। देश में फिलहाल, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, बहुजन समाज पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी), सर्वभारतीय तृणमूल कांग्रेस और नेशनल पीपुल्स पार्टी को राष्ट्रीय दल का दर्जा प्राप्त है।

Rahul Gandhi राहुल की दोषसिद्धि को चुनौती देने वाली याचिका तैयार, जल्द किया जाएगा दायर

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी के पिछले साल के चुनावी प्रदर्शन ने निर्वाचन आयोग द्वारा उसे राष्ट्रीय पार्टी के रूप में मान्यता दिए जाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया था। चुनाव चिह्न (आरक्षण और आवंटन) आदेश, 1968 के अनुसार, राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए राजनीतिक संगठन को चार राज्यों में राज्य की पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। संबंधित विधानसभाओं में उसके कम से कम दो सदस्य होने चाहिए। राज्य की पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त करने के योग्य बनने के लिए किसी राजनीतिक दल को दो सीट जीतनी होती है और राज्य में न्यूनतम छह प्रतिशत मत हासिल करने होते हैं। राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए अन्य मापदंड भी हैं।

Political

UP News : 23 साल से शिक्षा विभाग की आंखों में धूल झोंकता रहा शिक्षक बर्खास्त

‘आप’ को राज्य की पार्टी के रूप में दिल्ली, पंजाब, गोवा और गुजरात में मान्यता प्राप्त है। ‘आप’ ने पंजाब की 117 विधानसभा सीट में से 92 सीट पर कब्जा कर पिछले साल राज्य विधानसभा चुनावों में शानदार जीत दर्ज की थी। उसे पंजाब में पहले से ही राज्य पार्टी का दर्जा प्राप्त था। पार्टी ने गोवा में दो सीट जीती और 6.77 प्रतिशत मत हासिल किए। इससे ‘आप’ ने गोवा में भी राज्य की पार्टी के रूप में मान्यता प्राप्त की। ‘आप’ की राष्ट्रीय महत्वाकांक्षा को उस समय पंख लग गए, जब उसने 2022 के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव में पांच सीट जीतीं और कुल 13 प्रतिशत मत हासिल किए, जो ‘आप’ को राज्य की पार्टी के रूप में मान्यता देने के लिए पर्याप्त है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें

Exit mobile version