Site icon चेतना मंच

Political : सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर होने के शाह के बयान पर कांग्रेस ने साधा निशाना

Political

Congress targets Shah's statement of being in favor of development of all languages

नई दिल्ली। कांग्रेस ने शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान के लिए उन पर निशाना साधा जिसमें उन्होंने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर है।

Political

Maharashtra : राकांपा की समिति ने पार्टी का अध्यक्ष पद छोड़ने के शरद पवार के फैसले को खारिज किया

मोदी सरकार ने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए खर्च किए 640 करोड़ रुपये

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए 640 करोड़ रुपये खर्च किए, जबकि कन्नड़ भाषा के प्रचार-प्रसार पर मात्र तीन करोड़ रुपये खर्च किए गए। अमित शाह ने अंग्रेजी दैनिक ‘द हिंदू’ को दिए साक्षात्कार में कहा है कि भारतीय जनता पार्टी सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर है। यह आरोप राजनीति से प्रेरित है कि उनकी पार्टी क्षेत्रीय भाषाओं की कीमत पर हिंदी का प्रचार-प्रसार करती है।

Advertising
Ads by Digiday

Political

Lucknow News : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का शुभारंभ

कन्नड़ के प्रचार-प्रसार के लिए सिर्फ तीन करोड़ रुपये

अमित शाह के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि गृह मंत्री ने एक साक्षात्कार में दावा किया है कि भाजपा सभी भाषाओं के विकास की पक्षधर है। क्या यही वजह है कि मोदी सरकार ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार पर 640 करोड़ रुपये खर्च किए और कन्नड़ के प्रचार-प्रसार पर सिर्फ तीन करोड़ रुपये की राशि खर्च की? उन्होंने यह सवाल भी किया कि क्या यही कारण है कि उस व्यक्ति को कर्नाटक की 40 प्रतिशत कमीशन सरकार ने पाठ्यपुस्तक संशोधन समिति का प्रमुख बना दिया, जिसने महान कवि कुवेम्पु का अपमान किया था? क्या यही वजह है कि वन संरक्षण संशोधन विधेयक, 2022 के साथ यह परंपरा शुरू कर दी गई कि कानूनों के अंग्रेजी नाम हटा दिए जाएं और इनकी जगह हिंदी नाम रख दिए जाएं? कांग्रेस महासचिव ने कहा कि गृह मंत्री जी, मैं ऐसी बहुत सारी बातें और रख सकता हूं। आप एक ऐसे व्यक्ति के साथ काम करते हैं, जिनका लक्ष्य ‘असत्यमेव जयते’ रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version