Thursday, 25 April 2024

Political : मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे आपत्ति नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें हटाने की मांग को लेकर लगाए गए…

Political : मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न करें, मुझे आपत्ति नहीं : केजरीवाल

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें हटाने की मांग को लेकर लगाए गए पोस्टरों से उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। इसके लिए जिम्मेदार लोगों को गिरफ्तार न किया जाए। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने राष्ट्रीय राजधानी में ‘केजरीवाल हटाओ, दिल्ली बचाओ’ के पोस्टर लगाए हैं। दिल्ली में ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ के पोस्टर लगने के बाद यह कदम उठाया गया। दिल्ली पुलिस ने मोदी के खिलाफ पोस्टर लगाने के मामले में 49 प्राथमिकी दर्ज की है। छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

Chithera Land Scam : अरबों रुपए के घोटाले में आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, बच गए सफेदपोश

Political

बीजेपी नेता सिरसा ने लगवाए पोस्टर

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में मेरे खिलाफ इन लोगों ने पोस्टर लगाए हैं। मुझे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। जनतंत्र में जनता को अपने नेता के पक्ष या खिलाफ विचार रखने का पूरा अधिकार है। मेरे खिलाफ पोस्टर लगाने वालों को गिरफ्तार न किया जाए। केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर भाजपा के नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने लगवाए हैं, जिन्होंने केजरीवाल पर बेईमान और भ्रष्ट होने का आरोप लगाया था। सिरसा ने कहा कि वह शिक्षा, स्वास्थ्य और आबकारी विभागों में घोटालों में शामिल हैं। हम ईमानदार लोग हैं और यह स्वीकार करने से नहीं डरते कि हमने उनके खिलाफ पोस्टर लगाए हैं।

Chithera Land Scam : अरबों रुपए के घोटाले में आरोपियों पर लगा गैंगस्टर एक्ट, बच गए सफेदपोश

Political

लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकेगी आप

आम आदमी पार्टी (आप) 2024 के लोकसभा चुनाव का बिगुल फूंकते हुए बृहस्पतिवार को जंतर-मंतर से ‘मोदी हटाओ, देश बचाओ’ अभियान की शुरुआत करेगी। ‘आप’ के नेता और दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कहा था कि पार्टी एक जनसभा करेगी, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके पंजाब समकक्ष भगवंत मान शामिल होंगे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post