Site icon चेतना मंच

Political News : चिंतन शिविर में गृह मंत्रालय के काम की समीक्षा करेंगे अमित शाह

Political News

Amit Shah will review the work of Ministry of Home Affairs in Chintan Shivir

नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के दूसरे चिंतन शिविर की शुक्रवार को अध्यक्षता करेंगे। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘विजन-2047’ संबंधी उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक कार्य योजना पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों ने यह जानकारी दी। शिविर में पूर्व में हुई चर्चाओं के दौरान शाह द्वारा दिए निर्देशों के पालन की स्थिति की गहराई से समीक्षा की जाएगी।

Political News

Rashifal 19 May 2023- शुक्रवार का दिन किसके लिए है खास, जानिए आज के राशिफल में

शिविर का मकसद लक्ष्य प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाना है

सूत्रों ने बताया कि इस चिंतन शिविर का उद्देश्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बातचीत करना और प्रधानमंत्री के ‘विजन 2047’ के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कार्ययोजना बनाना है। मोदी ने ‘विजन डॉक्यूमेंट ऑफ इंडिया एट द रेट 2047’ के तहत 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने का लक्ष्य रखा है।

Political News

IPL 2023: बैंगलोर ने हैदराबाद को 8 विकेट से हराया, कोहली ने लगाया शानदार शतक

18 अप्रैल को की गई थी सरकारी भूमि सूचना प्रणाली की समीक्षा

इससे पहले शाह ने 18 अप्रैल को इसी प्रकार के ‘चिंतन शिविर’ में सरकारी भूमि सूचना प्रणाली, बजट उपयोग, ई-कार्यालय और विशेष भर्ती मुहिम सहित अन्य कार्यों की समीक्षा की थी।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version