Siddharthnagar : सिद्धार्थनगर। नौगढ़ में स्थित अम्बेडकर सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत 25 से 30 जुलाई तक आयोजित होने वाले उज्वल भारत कार्यक्रम में शोहरतगढ़ के अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए उन्होंने देश के प्रत्येक जिले में आयोजित इस कार्यक्रम की उपयोगिता एवं भविष्य के बारे में चर्चा की। कार्यक्रम में आमंत्रित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विधायक विनय वर्मा ने सिद्धार्थनगर के डीएम संजीव रंजन, सीडीओ ज्येन्द्र कुमार, नोडल अधिकारी आशीष कुमार यादव, अधीक्षण अभियंता आरएस प्रसाद समेत सभी आगंतुकों को धन्यवाद दिया।
इससे पहले अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा ने अपने शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित जनसंपर्क यात्रा के दौरान नकाही चौराहे पर आयोजित कार्यक्रम में जनता की समस्याओं को सुना। निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीराम निषाद के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के विकास के लिए विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। इस दौरान ग्राम प्रधान बथमला के महबूब खघन, प्रधान आशीष सिंह, महेन्द्र कोरी, विक्रांत सिंह, रंजीत यादव, ओमप्रकाश जयसवाल, मंडल अध्यक्ष रमेश मणि त्रिपाठी, राधे बाबा, संजय कसौधन के अलावा अपना दल (एस) और बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक विनय वर्मा ने कहा कि उनके शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिरसिया मिश्र में करीब 200 मीटर लंबे नाले को गांव के ही कुछ लोगों ने कब्जे में लेकर पाट दिया है। इस बाबत ग्रामवासियों ने उनसे शिकायत की है। शिकायत के बाद उन्होंने गांव में जाकर हालात का जायजा लिया और अतिशीघ्र कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने बताया कि पाटे गए नाले को मुक्त कराकर जल निकासी की व्यवस्था को सुचारु करने के प्रयास किए जा रहे हैं।