Site icon चेतना मंच

Political News : झूठ बेचते हैं अरविंद केजरीवाल : धर्मेंद्र प्रधान

Political News

Arvind Kejriwal sells lies: Dharmendra Pradhan

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झूठ बेचने का आरोप लगाया। 2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने के भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के फैसले को लेकर केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की आलोचना किए जाने के एक दिन बाद शनिवार को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक पर आरोप लगाया कि वह झूठ बेचते हैं।

Political News

Demonetisation Part-II : नोटबंदी पर पर्दा डालने के लिए की गई ‘दूसरी नोटबंदी’, निष्पक्ष जांच हो : खरगे

30 सितंबर तक बदले जा सकेंगे नोट

आरबीआई ने 2,000 रुपये के नोट चलन से बाहर करने की शुक्रवार को घोषणा की थी। हालांकि, इस मूल्य के नोट बैंकों में जाकर 30 सितंबर तक जमा किए जा सकेंगे या बदले जा सकेंगे। आरबीआई ने एक बयान जारी कर कहा था कि अभी चलन में मौजूद 2,000 रुपये के नोट 30 सितंबर तक वैध मुद्रा बने रहेंगे। इसके साथ ही आरबीआई ने बैंकों से 2,000 रुपये का नोट देने पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने को कहा है।

हम इसीलिए कहते हैं कि प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए

केजरीवाल ने इस कदम की आलोचना करते हुए ट्वीट कर कहा, पहले बोला था कि 2,000 का नोट लाने से भ्रष्टाचार बंद होगा। अब बोल रहे हैं कि 2,000 का नोट बंद करने से भ्रष्टाचार खत्म होगा। हम इसीलिए कहते हैं कि प्रधानमंत्री पढ़ा-लिखा होना चाहिए। एक अनपढ़ प्रधानमंत्री को कोई कुछ भी बोल जाता है। उसे कुछ समझ नहीं आता है। भुगतना जनता को पड़ता है।

Political News : केंद्र के एजेंसी-राज ने हमारा काम चुनौतीपूर्ण बना दिया है : ममता

Political News

शीशमहल में रहने वाले कट्टर भ्रष्टाचारियों की बौखलाहट स्वाभाविक है

धर्मेंद्र प्रधान ने केजरीवाल पर पलटवार करते हुए कहा कि 2,000 रुपये के नोट वैध मुद्रा बने हुए हैं। पढ़ा-लिखा मुख्यमंत्री एक बार फिर झूठ बेचने निकल पड़ा है। प्रधान ने कहा कि कबीर जी ने सच ही कहा है-पोथी पढ़-पढ़ पंडित भया न कोय। शीशमहल में रहने वाले कट्टर भ्रष्टाचारियों की बौखलाहट स्वाभाविक है। महल संबंधी टिप्पणी केजरीवाल के आवास की मरम्मत के लिए दिल्ली सरकार द्वारा कथित तौर पर किए गए अत्यधिक खर्च को लेकर विवाद के संदर्भ में की गई। उन्होंने कहा कि शराब घोटाले में सरगना ने जितनी मेहनत की है, लगता है उस पर पानी फिर रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version