Site icon चेतना मंच

Political News : शाह की यात्रा पर नीतीश ने कहा- कोई भी बिहार आने के लिए स्वतंत्र है

Political News

On Shah's visit, Nitish said- Anyone is free to come to Bihar

पटना। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की गुरुवार को बिहार के लखीसराय की यात्रा से पहले सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि हर कोई राज्य में आने के लिए स्वतंत्र है।

Political News

विपक्षी दलों की बैठक के बाद भाजपा के शीर्ष नेता का दौरा

पटना में 23 जून को हुई विपक्षी दलों की बैठक के बाद शाह का बिहार दौरा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसी शीर्ष नेता की पहली यात्रा है। विपक्षी दलों की बैठक का मकसद अगले वर्ष होने वाले आम चुनाव में भाजपा के खिलाफ एकजुट होने और पार्टी को हराने की रणनीति तैयार करना था।

New Delhi News : केजरीवाल ने कहा- एलजी साहब न करें दिल्ली वालों का अपमान

यूसीसी के सवाल से बचते रहे नीतीश

संवाददाताओं से बातचीत के दौरान नीतीश कुमार समान नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री की पुरजोर वकालत के मामले में प्रश्न से साफ बचते नजर आए। शाह की लखीसराय की यात्रा के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यहां आने के लिए हर कोई स्वतंत्र है। बिहार आने का हक सभी को है। विपक्षी दलों की बैठक के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि बैठक समाप्त हो चुकी है। हम इस पर बाद में बातचीत करेंगे।

Gadar 2 Song : रिलीज हुआ गदर2 का गाना ‘उड़ जा काले कावा’ 22 साल बाद भी दिखी तारा सिंह और सकीना की वही केमिस्ट्री

Political News

हवाई अड्डे पर शाह का स्वागत

शाह का आज दोपहर यहां जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने पर स्वागत किया गया। यहां से शाह हेलीकॉप्टर से मुंगेर जिले के लखीसराय के लिए रवाना हो गए। वहां वह एक रैली को संबोधित करेंगे। स्वागत करने वालों में पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी, बिहार के केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता शामिल रहे।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#politicalnews #nitishkumar #amitshah #bihar

Exit mobile version