Site icon चेतना मंच

Political News : शाह ने राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार किया : जदयू

Political News

Shah has accepted Rahul Gandhi as the Leader of the Opposition: JDU

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) ने दावा किया कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने लखीसराय जिले में एक रैली के दौरान राहुल गांधी को विपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार कर लिया।

Political News

जनता मोदी और राहुल के बीच किसी एक को चुनेगी

पटना में 23 जून को 16 विपक्षी दलों की बैठक के बाद पहली बार बिहार के दौरे पर आए शाह ने रैली में कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में लोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बीच किन्हीं एक को चुनेंगे। हालांकि, उन्होंने राहुल पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस द्वारा उन्हें (राहुल को) ‘जन नेता’ के तौर पर स्थापित करने की पिछले 20 सालों से कोशिश हो रही है, लेकिन वह नाकाम रही।

Bigg Boss OTT 2- बिग बॉस ओटीटी में पार हुई अश्लीलता की सभी हदें, जैद और आकांक्षा के वीडियो पर मचा बवाल

पटना बैठक में विपक्षी एकता ने लिया आकार

रैली के तुरंत बाद संवाददाता सम्मेलन में जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि शाह ने आखिरकार राहुल गांधी को संयुक्त विपक्ष के नेता के रूप में स्वीकार किया, जिसने नीतीश कुमार की मेजबानी में यहां पिछले सप्ताह हुई बैठक में आकार लिया। अभी तक, भाजपा राहुल को नेता स्वीकार करने से इनकार करती रही है।

Political News

विपक्षी एकता ने भाजपा को डरा दिया : राजद

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्षी एकता ने भाजपा को डरा दिया है। अमित शाह ने लोगों से मोदी को फिर से वोट देने की बार-बार अपील की। लेकिन, रैली में मौजूद भीड़ उनकी अपील के प्रति उदासीन रही।

Delhi News : बेटे ने ही हवालात भिजवाया एक कलियुगी बाप को, वजह है चौंकाने वाली

त्योहार पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश : कांग्रेस

कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने शाह पर एक ऐसे दिन साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करने का आरोप लगाया, जब बकरीद का त्योहार मनाया जा रहा।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

#politicalnews #rjd #congress #jdu #amitshah

Exit mobile version