Thursday, 25 April 2024

Political : संसद में एक नहीं दो जिन्न, दोनों ही बोतल में जाने को राजी नहीं

नई दिल्ली। ‘ये इश्क नहीं आसां, इतना तो समझ लीजे। ये आग का दरिया है, और डूब के जाना है।’…

Political : संसद में एक नहीं दो जिन्न, दोनों ही बोतल में जाने को राजी नहीं

नई दिल्ली। ‘ये इश्क नहीं आसां, इतना तो समझ लीजे। ये आग का दरिया है, और डूब के जाना है।’ देश की मौजूदा सियासत पर ये लाइनें बिल्कुल सटीक बैठती हैं। बजट सत्र के दूसरे चरण में एक नहीं दो—दो जिन्न बोतल से बाहर निकल आए हैं। दिलचस्प है कि दोनों ही बोतल में बंद होने को राजी नहीं हैं। एक तरफ अडाणी समूह मामले में जेपीसी की मांग और दूसरी तरफ लंदन में की गई राहुल गांधी की टिप्प्णी। सत्ता और विपक्ष दोनों ही इस मसले पर अपने कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं। गुरुवार को कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विभिन्न मुद्दों पर सरकार को घेरने के लिए आगे की रणनीति पर चर्चा की।

Greater Noida : NTPC प्लांट में करंट लगने से कर्मचारी झुलसा

Political

जेपीसी पर एकजुट विपक्ष

राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के संसद भवन स्थित कक्ष में बृहस्पतिवार को हुई बैठक में खरगे के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश, द्रमुक के टीआर बालू, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह और कई अन्य दलों के नेता शामिल हुए।

Noida News: ज़िले से हटाए गए दो कोतवाल, अब तक 7 को भेजा जा चुका है बाहर

13 मार्च से अब तक नहीं हुआ काम

उधर, राज्यसभा में कांग्रेस के सैयद नासिर हुसैन और कुछ अन्य सदस्यों ने अडाणी समूह के मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) गठित किए जाने की मांग करते हुए कार्यस्थगन के नोटिस दिए। गत 13 मार्च से शुरू हुए संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में विपक्ष और सत्ता पक्ष के हंगामे के कारण लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रश्नकाल और शून्यकाल की कार्यवाही लगातार बाधित हुई और कोई महत्वपूर्ण विधायी कार्य नहीं हो सका।

Political

जेपीसी बनाम माफी

विपक्षी दल अडाणी समूह के मामले में जेपीसी गठित करने की मांग पर अड़े हुए हैं। दूसरी तरफ, सत्तापक्ष कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लंदन में दिए गए एक बयान को लेकर उनसे माफी की मांग कर रहा है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Related Post