Site icon चेतना मंच

Political : हमारे शासन में दंगे नहीं होते हैं : शाह, सिब्बल ने कहा ‘एक और जुमला’

Political

Riots don't happen under our rule: Shah, Sibal said 'another jumla'

नई दिल्ली। राज्यसभा के सदस्य कपिल सिब्बल ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर तंज कसा और उसे जुमला करार दिया, जिसमें कहा गया था कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के शासन में दंगे नहीं होते हैं। सिब्बल ने इसे ‘एक और जुमला’ करार दिया। उन्होंने केंद्र और कुछ राज्यों में भाजपा सरकार के शासनकाल में सांप्रदायिक हिंसा की कई घटनाओं का जिक्र किया।

Political

दंगाइयों को उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा : शाह

अमित शाह ने रविवार को बिहार के नवादा जिले के हिसुआ में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा था कि साल 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सत्ता में आते ही सभी दंगाइयों को ‘उल्टा लटका कर सीधा किया जाएगा।’ शाह ने कहा, ‘हमारे शासन में दंगे नहीं होते हैं।’

Greater Noida : धोखेबाज निकले बिजली विभाग के संविदा कर्मी, किसान से ठगे सवा लाख

सबसे अधिक दंगे बीजेपी शासित राज्यों में

इस पर कपिल सिब्बल ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘अमित शाह : हमारे शासन में दंगे नहीं होते हैं। एक और जुमला।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री सिब्बल ने कहा कि 2014-2020 के बीच (एनसीआरबी आंकड़े) सांप्रदायिक दंगों के 5415 मामलों की खबर। सिर्फ 2019 में ही 25 सांप्रदायिक दंगे- उत्तर प्रदेश (9), महाराष्ट्र (4), मध्य प्रदेश (2)। सांप्रदायिक हिंसा : हरियाणा (2021) सबसे अधिक मामले गुजरात, मध्य प्रदेश भी। सिब्बल ने पश्चिम बंगाल और बिहार में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुप्पी को लेकर सवाल उठाया।

Political

Viral Photo : परीक्षा में लड़के ने लिखे गाने, टीचर ने दिया करारा जवाब

संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग)-1 और 2 सरकारों के दौरान केंद्रीय मंत्री रहे सिब्बल ने पिछले साल मई में कांग्रेस छोड़ दी थी और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थन से निर्दलीय सदस्य के तौर पर राज्यसभा के लिए चुने गए थे। अन्याय से लड़ने के उद्देश्य से उन्होंने हाल में गैरचुनावी मंच ‘इंसाफ’ का गठन किया है।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version