Site icon चेतना मंच

Political : भाजपा को वोट देने वाला हिंदू होगा, यह कहां लिखा है : गहलोत

Rajasthan Election

Rajasthan Election

जयपुर। राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए शुक्रवार को सवाल उठाया क‍ि यह कहां लिखा है क‍ि जो भाजपा को वोट देगा वह हिंदू होगा। गहलोत ने युवाओं से अपील की कि वे तय करें क‍ि उन्हें विकास एवं व‍िजन चाहिए या सिर्फ लोगों को भड़काने वाले मुद्दे। गहलोत नाथद्वारा (राजसमंद) में हल्दीघाटी युवा महोत्सव के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

Political

Bulandshahar:सीएम योगी ने बुलंदशहर में भाजपा प्रत्याशियों के लिए की जनसभा, विकास के मुद्दे पर विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना

आपको विकास और विजन चाहिए या भड़काने वाले मुद्दे

राज्‍य में सरकारें बदलने पर भाजपा द्वारा पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की कई योजनाएं बंद करने का जिक्र करते हुए गहलोत ने कहा कि मैं नौजवानों से कहना चाहूंगा कि आप तय कर लीजिए, आपको विकास चाहिए, आपको विजन चाहिए या…। भाजपा पर निशाना साधते हुए उन्‍होंने कहा कि आप लोगों को भड़काने के लिए कोई न कोई मुद्दा लेकर आ जाते हैं, धर्म के नाम पर, जाति के नाम पर, सब हिंदू हैं, हम हिंदू नहीं हैं क्‍या। यह कहां ल‍िखा है क‍ि भाजपा को वोट देगा वह हिंदू होगा? यह कहां लिखा हुआ है?

Advertising
Ads by Digiday

Political

UP News : चाचा बन बैठा 12 साल के भतीजे की जान का दुश्मन, वजह है चौंकाने वाली

तो भाजपा हमें हिन्दू होने का प्रमाणपत्र देंगे

अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा को वोट देंगे तो वह हमें प्रमाणपत्र देंगे कि आप हिंदू हो? वोट नहीं देंगे भाजपा को तो? लोकतंत्र में कोई भाजपा को वोट देते हैं, कोई नहीं देते, कोई कांग्रेस को वोट देते हैं कोई नहीं भी देते। तो जो कांग्रेस को वोट नहीं देते उन्‍हें क्‍या कहेंगे? यह समझ से परे है क‍ि वोट भाजपा को दो तो उन्‍हें लगता है क‍ि हम हिंदू हैं, उनको वोट नहीं देने वाले हिंदू नहीं है। यह परिभाषा कहां से लेकर आए ये, यह देशहित में नहीं है। गहलोत ने युवा पीढ़ी का आह्वान क‍िया क‍ि ज्ञान ही ताकत है। आज आईटी में राजस्‍थान देश में पहले पायदान पर है, हम इतना आगे बढ़ चुके हैं।

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।

Exit mobile version