Political news पीएम बनना नहीं, 2024 में भाजपा को हराना मकसद : नीतीश कुमार

Nitish kumar
Bihar News: Nitish Kumar called for the policy of 'one country, one electricity fee'
locationभारत
userचेतना मंच
calendar06 Sep 2022 10:03 PM
bookmark

Political news : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि वह किसी भी तरह से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नहीं हैं। केवल और केवल विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यदि विपक्षी दल एकजुट हो जाएं तो एक बड़ी ताकत का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि देश के सभी क्षेत्रियों दलों, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल यदि एक साथ आज जाएं तो बहुत बड़ा असर देखने को मिलेगा।

आपको बता दें कि बिहार में महागठबंधन की सरकार संभालने के बाद सीएम नीतीश कुमार मंगलवार को दिल्ली पहुंचे। इस दरम्यान उन्होंने कई विपक्षी नेताओं से मुलाकात की। आपको बता दें कि नीतिश तीन दिन की दिल्ली यात्रा पर हैं। अपनी यात्रा के दौरान दूसरे दिन वह दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उनकी सोमवार को मुलाकात हो चुकी है। जदयू ने पहले ही आग्रह कर रखा है कि छोटे-मोटे विवादों को छोड़ बड़े लक्ष्य के लिए एकजुट होकर विपक्ष आगे आए।

Gujrat Political News : गुजरात से उखड़ने वाली हैं भाजपा की जड़ें, सूपड़ा साफ होने वाला है : युवराज सिंह जाडेजा

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि विपक्ष को एकजुट करना उनका मकसद है। नीतीश ने दिल्ली में दावा किया कि प्रधानमंत्री बनना उनका मकसद नहीं है, 2024 में भाजपा को हराना है। प्रधानमंत्री बनना उनका मकसद नहीं है, 2024 में भाजपा को हराना है। नीतीश दिल्ली के बाद भी अपनी मुहिम जारी रखेंगे।

विपक्ष की एकजुटता के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने शुरू से कहा है कि अगर विपक्ष के अधिक से अधिक लोग साथ हो जाएंगे तो बहुत अच्छा माहौल होगा। यह सब लोगों की इच्छा पर है। जब तमाम पार्टियों के साथ बातचीत होगी, तब इस मसले पर भी चर्चा होगी।

अगली खबर पढ़ें

Gujrat Political News : गुजरात से उखड़ने वाली हैं भाजपा की जड़ें, सूपड़ा साफ होने वाला है : युवराज सिंह जाडेजा

WhatsApp Image 2022 09 06 at 3.19.35 PM 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 04:44 AM
bookmark
 विपक्ष की भूमिका निभाने में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह नाकाम: युवराज सिंह जाडेजा Ahmedabad : अहमदाबाद। आम आदमी पार्टी गुजरात प्रदेश के युवा और छात्र नेता युवराज सिंह जाडेजा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि, 25 अगस्त 2022 को आम आदमी पार्टी ने उत्तर गुजरात में ‘रोजगार गारंटी यात्रा’ शुरू की थी। जो हिम्मतनगर से लेकर सांतलपुर तक चार जिलों में 11 दिन तक चली थी। इन 11 दिनों में हमने लगभग 50 सभाएं की हैं, जिनमें एक दिन में 2000 युवा शामिल हुए थे। यानी 11 दिन में लगभग 10 हजार से ज्यादा युवा आम आदमी पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं। इन 11 दिनों के अनुभव में हमें सरकारी गुंडों द्वारा बीच बीच में परेशान किया जाता था। उसका भी हमने सामना किया, जिस जगह भी सभाएं होती थीं, वहां ही बिजली कटौती होती थी। उसका भी सामना हमने किया, फिर भी हमने युवाओं का दर्द और पीड़ा हमने सुनी है। रोजगार को लेकर जो मुख्य प्रश्न है, उसका हल पिछले कई वर्षों से नहीं किया गया। कई परीक्षाओं के फॉर्म भरने के बाद भी नियुक्ति पत्र नहीं आये। बेरोजगार युवकों ने हमसे मांग की है कि तीन-तीन बार सीपीटी परीक्षा कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। स्वास्थ्यकर्मियों की भर्ती जो हो चुकी है, उसके भी नियुक्ति पत्र अभी तक नहीं मिले हैं। इसलिए हम नियुक्ति पत्र की मांग के संबंध में छात्रों की शिकायतों को लेकर पंचायत सेवा पसंदगी मंडल और गौण सेवा पसंदगी मंडल के पास जाने वाले हैं। इस तरह जान-बूझकर पैदा की जा रही समस्याओं में आम आदमी पार्टी छात्रों के साथ है। इसके बाद हमें पता चला है कि सीपीटी एजेंसी द्वारा जो परीक्षा ली गई थी, उसमें कई छात्रों के साथ अन्याय हुआ है। छात्रों की ओर से कहा गया है कि जो छात्र हकदार थे, लायक थे, उनका चयन नहीं किया गया। हम सभी छात्रों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं। जहां भी उनको हमारी जरूरत होगी, हम निश्चित उसकी मदद करेंगे। अभी तक हमने फर्जी और भ्रष्टाचार से निकाली गई डिग्रियों के सबूत दिए थे, वो सही थे, फिर भी उनकी जांच-पड़ताल अभी तक नहीं हुई है। इस परिणाम में अयोग्य व्यक्तियों का भी चयन हो रहा है। जो लोग इस घोटाले का हिस्सा थे, उनका भी चयन रिजल्ट में हुआ है। इससे साबित होता है कि सरकार जान-बूझकर उनके दोस्तों को ही रोजगार दे रही है। पेपर लीक की घटना, गैर नीति की घटना और पेपर लीक की घटना सामने आई, उसमें सभी तथ्यों और सबूतों की माहिती दी गई थी, उसकी अभी तक कोई जांच नहीं हुई है। उसके बाद ऑडिटर का अंतिम परिणाम जो घोषित हुआ है, उसमें भी जो मुख्य आरोपी थे, उन 72 उम्मीदवारों में से 22 उम्मीदवारों के नाम हमने दे रखे हैं। फिर भी सरकार उन्हीं 22 लोगों का चयन करने जा रही है। यह दोगलापन है, जिसमें उनके दोस्तों को लेना, उनके कार्यकर्ताओं को प्राधान्य देना और कोई भी डिग्री न होने के बावजूद उनको नौकरी पर रखना, हम इसका सख्त विरोध करते हैं। हम लोगों ने संकल्प लिया था कि रोजगार गारंटी यात्रा में बेरोजगारों के लिए रोजगार रजिस्ट्रेशन मेले का आयोजन करेंगे। हमने वह रजिस्ट्रेशन मेला शुरू कर दिया है। इस मेले में रोजगार गारंटी कार्ड में हम रजिस्ट्रेशन कर रहे हैं, इसमें हमने 25,600 ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन और 57,000 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किए हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं की एक टीम उत्तर गुजरात के हर गांव में गारंटी कार्ड का रजिस्ट्रेशन करने जा रही है। इसका साफ मतलब है कि आने वाले दिनों में इन रजिस्ट्रेशन की संख्या और बढ़ सकती है। ये आंकड़े आने वाले समय में मीडिया और गुजरात की जनता के सामने पेश किए जाएंगे।   इस यात्रा के दौरान हमने देखा कि युवा बहुत गंभीर परेशानियों से गुजर रहे हैं। कई युवा वर्षों से सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, कई नौकरी इच्छुक युवा और उनके माता-पिता ने आंखों में आंसू लेकर हमारे सामने अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि इस बार निश्चित रूप से बदलाव की जरूरत है। अब जनता की तरफ से एक नारा लगाया गया है कि ‘हर घर झाड़ू, घर घर झाड़ू’। यह जो नारा है, आम आदमी पार्टी की आंधी और गुजरात की जनता का जनसमर्थन, ऐसा लगता है कि पिछले 27 सालों से जो कुशासन की जड़ें जमाई गई हैं, वे जड़ से उखड़ने वाली हैं और उनका सूपड़ा साफ होने वाला है। युवराज सिंह जडेजा ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी का अब कोई अस्तित्व नहीं है। वे लोग अपने अस्तित्व को बनाए रखने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। रोजगार देने की बात कर रहे हैं, लेकिन हमने पहले 10 लाख सरकारी नौकरियों की घोषणा की है। कांग्रेस की घोषणा को देखकर ऐसा लगता है कि आम आदमी पार्टी द्वारा जो गारंटी दी गई थी, उस गारंटी की नकल कांग्रेस पार्टी कर रही है। इससे यह साबित होता है कि आम आदमी पार्टी जो गारंटी दे रही है, उसको जनता स्वीकार कर रही है। सिर्फ इसलिए कांग्रेस आम आदमी पार्टी की नकल कर रही है। जब कांग्रेस पार्टी के पास 78 से अधिक विधायक थे और वह मुख्य विपक्ष की भूमिका में थे, तब वे विपक्ष की भूमिका निभाने में विफल रहे हैं। जब कांग्रेस को महंगाई के मुद्दे पर, पेपर लीक के मुद्दे या विभिन्न वस्तुओं की भाव बढ़ौती के मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन करने की जरूरत थी, तब वे लोग कहीं पर भी दिखाई नहीं पड़े और अब, जब चुनाव आ रहे हैं तो वे आम आदमी पार्टी की गारंटी की नकल कर रहे हैं। युवराज सिंह जडेजा ने चुनाव लड़ने के मुद्दे पर कहा कि मैं जनता के मुद्दे को सुलझाने के लिए काम करना चाहता हूं। पार्टी तय करेगी कि चुनाव लड़ना है या नहीं। अगर पार्टी चुनाव लड़ने से मना करती है और संगठन में काम करने को कहती है तो मैं उसके लिए तैयार हूं। पार्टी चुनाव लड़ने की बात करे तो भी मैं तैयार हूं। इसलिए मैंने कोई सीट तय नहीं की है, क्योंकि पार्टी जहां से तय करेंगी और जिसके सामने तय करेंगी, उसके खिलाफ मैं चुनाव लड़ूंगा। क्योंकि पूरे गुजरात के छात्र मेरे साथ जुड़े हुए हैं। पूरे गुजरात के युवा मेरे चुनाव प्रचार में मेरा समर्थन करेंगे। अगर गुजरात के शिक्षा मंत्री के खिलाफ चुनाव हो तो भी हम लड़ेंगे, क्योंकि जिन मुद्दों पर हम छात्रों के पक्ष में खड़े हैं। हमने छात्रों के लिए लड़ाई लड़ी है। जहां कहीं सरकार की नाकामियां दिखाई गई हैं, सरकार के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश किया है, जहां भी छात्रों और युवाओं के भविष्य से समझौता किया गया है, हमने पालीताना और भावनगर के घोटालों को उजागर किया है। पेपर लीक में शामिल लोगों के बारे में सारी जानकारी दी है। हमने यह भी साबित किया है कि उन लोगों को कौन बचा रहा था। ये सब बातें ऐसी हैं, जिनके आधार पर हम कह सकते हैं कि हम भावनगर में भी चुनाव लड़ सकते हैं। साथ ही मैं यह भी कहना चाहूंगा कि भावनगर के युवा भी हमारे साथ हैं। कुछ समय पहले हमने भावनगर में एक बहुत बड़े टाउन हॉल कार्यक्रम सफलतापूर्वक किया था।
अगली खबर पढ़ें

Gujrat Political News : हर वर्ग की समस्या जानने का कल्चर सिर्फ अरविंद केजरीवाल ही लाए हैं : गोपाल इटालिया

WhatsApp Image 2022 09 06 at 10.42.54 AM 1 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 04:20 AM
bookmark
 गुजरात सरकार छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ अपराधियों जैसा व्यवहार कर रही है: सागर रबारी Mehsana : मेहसाणा। आम आदमी पार्टी सिर्फ कहती नहीं है, करने में यकीन रखती है। व्यापारियों को भी प्रत्येक क्षेत्र के अनुसार अलग-अलग समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दूसरी पार्टियां आती हैं, झूठे वादे करती हैं और जनता को लूटकर चली जाती हैं। किसी को भी आगे आकर अपनी समस्याएं रखने का मौका नहीं देते। लेकिन, इस कुप्रथा को आम आदमी पार्टी ने रोक दिया है। आम आदमी पार्टी ने गुजरात के हर जिले में जाकर व्यापारियों की समस्याएं जानने के लिए एक नया अभियान शुरू किया है। इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए आम आदमी पार्टी के गुजरात क्षेत्र के प्रमुख गोपाल इटालिया पूरे गुजरात के व्यापारियों से मिलेंगे और उनसे बातचीत कर उनकी समस्याएं जानेंगे। इस कार्यक्रम को रोकने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन, आम आदमी पार्टी रुकेगी नहीं। इसी अभियान के तहत व्यापारियों से बातचीत करने के लिए महेसाणा टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आम आदमी पार्टी ने गुजरात के हर शहर में व्यापार संवाद का आयोजन किया है। इसके तहत लगातार एक महीने तक संवाद करके सभी तक पहुंचकर उनके विचार जानेगी। आम आदमी पार्टी के गुजरात प्रदेश प्रमुख गोपाल इटालिया ने मेहसाणा में व्यापारियों के साथ जनसंवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज तक सभी नेता आते थे और भाषण देकर चले जाते थे। कोई हमारी बात सुनता नहीं था। लेकिन, अरविंद केजरीवाल ही ऐसा कल्चर लाए हैं कि सबकी बात सुनी जाए, हर वर्ग की समस्याएं जानी जाए। आम आदमी पार्टी, संवाद कार्यक्रम के माध्यम से जनता की सभी समस्याओं का समाधान लाने का प्रयास कर रही है। अब तक जितने भी व्यापारी संवाद हुए हैं, उससे साफ पता चलता है कि जीएसटी कानून गड़बड़ है। व्यापारी लोग सरकार को टैक्स देना चाहते हैं, लेकिन वे सभी चाहते हैं कि ईमानदारी से टैक्स वसूला जाए, सरकार ईमानदारी से पैसा ले। सरकार को टैक्स इस तरह लेना चाहिए कि किसी को यह न लगे कि मेरी जेब से पैसे निकाले जा रहे हैं। लेकिन, जब स्कूल बनते हैं, अस्पताल बनते हैं, बिजली दी जाती है, तब जनता को यह महसूस होना चाहिए कि सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। इस तरह की व्यवस्था होनी चाहिए, लेकिन यहां लूटपाट मचा दी गई है। देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है। आठ साल पहले चीजों के जो दाम थे, वो अब दोगुने हो गए हैं। बचे हुए दूध, घी आदि पर भी टैक्स लगाया गया है। यह महंगाई क्यों बढ़ रही है? भाजपा के भक्त बताते हैं कि रशिया-यूक्रेन का युद्ध हुआ, उससे महंगाई बढ़ रही है। लेकिन, सच्चाई यह है कि जनता के टैक्स के पैसे का इस्तेमाल उनके दोस्तों का कर्ज माफ करने में किया जाता है। उन्होंने अपने दोस्तों का 10 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। इस कर्ज माफी के लिए कि दूध और दही पर टैक्स लगाया जाता है। आठ साल पहले एक रेलवे स्टेशन पर प्लेटफॉर्म टिकट की कीमत सिर्फ तीन रुपये थी। आज यह बढ़कर 50 रुपये हो गई है। ट्रेन से यात्रा करने की कीमत अब दोगुना हो गयी है। इतना टैक्स इकट्ठा किया है तो वह जाता कहां है? इस टैक्स का इस्तेमाल भाजपा अपनी पार्टी का प्रचार करने के लिए, अपने मित्रों के कर्ज को माफ करने के लिए करती है। इन सबको रोकने के लिए एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। ऐसी सरकार की जरूरत है जो जनता को ईमानदारी से लिया गया टैक्स का पैसा लौटाए। जनता के लिए अच्छे स्कूल बनाएं, जनता को अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा दे, जनता को मुफ्त बिजली दे, जनता की सेवा करने के लिए एक ईमानदार सरकार की जरूरत है। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में ऐसी ईमानदार सरकार बनाकर दिखाया है। गुजरात में पिछले कुछ समय से चली आ रही अड़ियल व्यवस्था के कारण व्यापारियों को तीन मुख्य प्रकार की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पहली कठिनाई लाइसेंस राज की है। व्यापार करने के लिए लाइसेंस को प्राप्त करने के लिए व्यापारियों को यहां से वहां धक्के खाने पड़ते हैं। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने गुजरात से लाइसेंस राज खत्म करने का संकल्प लिया है। एक और कठिनाई रेड राज की है। अगर कोई आदमी आवाज उठाता है, सवाल पूछता है, बीजेपी की रैलियों में नहीं जाता है और बीजेपी को फंड नहीं देता है, तो उसके यहां रेड पड़ती है। जब अरविंद केजरीवाल की सरकार बनी तो दिल्ली के व्यापारियों की सबसे बड़ी समस्या यह थी कि सरकारी अधिकारी कभी भी रेड कर व्यापारियों को धमकाते थे और इससे व्यापारियों को परेशानी होती थी। फिर अरविंद केजरीवाल ने एक नियम बनाया कि वहां कोई भी व्यापारी के यहां रेड नहीं पड़ेगी और व्यापारियों को पूरी आजादी के साथ निडर माहौल में व्यापार करने का मौका दिया जाएगा। व्यापारियों की तीसरी परेशानी थी हफ्ता राज। शाम को एक कार आती है और सड़क पर लॉरी से व्यापार करने वाले व्यक्ति से 200, 500 रुपये लेती है। इस तरह पूरे गुजरात में छोटे-बड़े व्यापारियों से हफ्ता वसूल किया जा रहा है। व्यापारियों की गाढ़ी कमाई छीन ली जा रही है, इन सबके पीछे कौन है? यह हफ्ता राज कौन चला रहा है? अरविंद केजरीवाल ने आश्वासन दिया है कि गुजरात में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी, उसके बाद गुजरात से यह हफ्ता राज बंद हो जाएगा। बीजेपी वालों की दो ही मानसिकता है, पहला व्यापारी टैक्स नहीं देते और टैक्स चुराते हैं और दूसरा यह कि उनका सम्मान नहीं किया जाना चाहिए। व्यापारियों को धमकी दी जाती है कि यदि आप किसी अन्य पार्टी की रैली या सभा में जाते हैं तो आपका व्यवसाय बंद कर दिया जाएगा। अरविंद केजरीवाल ने व्यापारियों के लिए गारंटी दी है कि व्यापारियों को इज्जत दी जाएगी, उनका सम्मान किया जाएगा। उन्होंने एक और गारंटी दी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद हम व्यापारियों के बीच भय का माहौल खत्म कर रेड राज बंद कर देंगे, ताकि व्यापारी शांति से कारोबार कर सकें। छोटे व्यापारियों को सरकारी दस्तावेज प्राप्त करने में कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है। उनकी कमाई वकीलों और क्लर्कों के खर्च जितनी नहीं है। कानून को इतना जटिल बना दिया गया है कि आम आदमी भ्रमित हो जाता है। अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि सरकारी कार्यालय या जीएसटी कार्यालय व्यावसायियों को कानूनी कार्यों में मदद करने के लिए एक व्यक्ति की व्यवस्था करेंगे। भले ही व्यापारियों ने जीएसटी रिटर्न समय पर दाखिल कर दिया हो, लेकिन ऊपर से रिफंड निर्धारित समय के भीतर नहीं लौटाया जाता, व्यापारियों का पैसा फंस जाता है, व्यापार की स्थिति खराब हो जाती है और व्यापार को नुकसान होता है। इसलिए अरविंद केजरीवाल ने गारंटी दी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद जीएसटी और वैट रिफंड क्लियर हो जाएगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपप्रमुख और बेचराजी विधानसभा के उम्मीदवार सागर भाई रबारी ने मेहसाणा में व्यापारियों की सभा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के लिए शोषण करने का सबसे आसान क्षेत्र व्यापारी लोग हैं। जब किसी राजनीतिक कार्यक्रम के लिए, उनके किसी समारोह के लिए और किसी भी तरह की जमापूंजी इकट्ठी करनी हो तो यह सरकार सबसे पहले छोटे व्यापारियों को ही टारगेट करती है। यह सरकार गुजरात के छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों के साथ उस तरह का व्यवहार करती है कि वो टैक्स चोर है, कानून तोड़ने वाले हैं। देश की स्वतंत्रता आंदोलन में किसानों और गांव में हर व्यक्ति के बाद सबसे अधिक योगदान छोटे व्यापारियों ने देकर एक प्रमुख भूमिका निभाई थी। गुजरात और पूरा देश आज गुलामी की स्थिति में है। हम आजादी की एक और लड़ाई लड़ रहे हैं। इस लड़ाई में हम सभी को मिलकर लड़ना है। छोटे व्यापारियों के लिए कारोबार करना मुश्किल है। जीएसटी का डर, कॉर्पोरेशन का डर, तौल माप के हफ्ते और कई तरह की हफ्तों में आज छोटा व्यापारी पिस रहा है। गुजरात के इतिहास में यह एक महत्वपूर्ण समय है, जिसमें हम संपूर्ण रूप से आजाद हो जाएं। अगर हम संपूर्ण आजादी चाहते चाहते हैं, गुजरात को रहने योग्य रखना चाहते हैं, गुजरात को व्यापार के लिए रखना चाहते हैं, गुजरात को आजाद रूप से फलने-फूलने देना चाहते हैं, तो हम सभी को एक साथ संघर्ष करना होगा। पहले तो हमारे पास कोई विकल्प नहीं था। दोनों पार्टियों का तौर तरीका एक जैसा था। हर एक छोटे वर्ग को डराने-धमकाने के रखा गया था। आज गुजरात के पास आम आदमी पार्टी के नाम पर एक विकल्प है ,जो नागरिकों के मूल अधिकारों के लिए और जनता की सेवा करने की भावना रखने वाली पार्टी है।