International News : लाठर ने कर दिया कमाल, लंदन में लहराया जीत का परचम

Aditya final
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 01:48 AM
bookmark
एक बहुत ही प्रसिद्ध कहावत है कि ‘होनहार बीरवान के होत चिकने पात’ यानि जो होनहार होते हैं, उनकी प्रतिभा बचपन से दिखाई दे जाती है। यह मुहावरा समाजवादी पार्टी के नेता व यूपी विधान परिषद (UP Legislative Council) में विपक्ष के नेता रहे संजय लाठर के पुत्र आदित्य लाठर पर बिल्कुल सटीक बैठता है। आदित्य लाठर बचपन से ही बेहद होनहार बालक रहा है। अब उसने लंदन के तीसरे सबसे बड़े तथा सबसे पुराने विश्वविद्यालय डरहम यूनिवर्सिटी (Durham University) में अपनी जीत की पताका फहराया है। आदित्य लाठर इस विश्वविद्यालय (University) में छात्र संघ के कई चुनाव लड़ चुके हैं। अपने अध्ययन के प्रथम वर्ष में ही विश्वविद्यालय के स्टीफन्सन कॉलेज (Stephenson College) में इंटरनेशनल ऑफिसर का चुनाव जीता। उसके साथ ही यूनाइटेड किंगडम में छात्र संसद के रूप में विख्यात एनयूएस में डरहम विश्वविद्यालय (University) की तरफ से डेलिगेट चुने गए। द्वितीय वर्ष में डरहम विश्वविद्यालय ^छात्र संघ अध्यक्ष* का चुनाव लेबर पार्टी के टिकट पर लड़ा। लेकिन, थोड़े से वोट से हार गए, लेकिन डरहम विश्वविद्यालय छात्र संघ इंडियन सोसायटी के अध्यक्ष चुन लिये गए। अध्ययन के अंतिम वर्ष यानी इसी वर्ष में फिर डरहम विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष का चुनाव लेबर पार्टी के टिकट पर लड़ा। प्रथम वरीयता वोट में जीत भी गए, लेकिन चौथी वरीयता में मामूली वोट से हार गए। अभी फिर डरहम विश्वविद्यालय छात्र संघ (Student Union) का महत्वपूर्ण व दूसरे नम्बर का पद पीजी अध्यक्ष का उपचुनाव हुआ, जिसमें उन्होंने फिर भाग्य आजमाया और निर्णायक मतों से चुनाव जीत गए। 40 हजार की संख्या वाले इस विश्वविद्यालय में 20 हजार से ज्यादा पीजी स्टूडेंट हैं। आदित्य लाठर इस विश्वविद्यालय में छात्र संघ का चुनाव जीतने वाले प्रथम भारतीय नागरिक हैं। आदित्य के पिता डा. संजय लाठर (Dr. Sanjay Lathar) स्वयं भी एक प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी इंसान हैं। श्री लाठर समाजवादी पार्टी के नेता हैं। वे उत्तर प्रदेश की विधान परिषद के सदस्य रहे। साथ ही विधान परिषद में भी विपक्ष के नेता पद को सुशोभित कर रहे हैं।
अगली खबर पढ़ें

Energy News : बिजली के बिना जीवन की कल्पना बेमानी : पीएम मोदी

Modi 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 05:25 PM
bookmark
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि अगले 25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर (Energy and Power Sector) की बहुत बड़ी भूमिका है। एनर्जी सेक्टर की मजबूती ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए जरूरी है और ईज ऑफ लिविंग (ease of living) के लिए उतना ही अहम है। यह बातें उन्होंने 5200 करोड़ रुपये से अधिक की एनटीपीसी (NTPC) की विभिन्न हरित ऊर्जा परियोजनाओं (green energy projects) का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिलान्यास व लोकार्पण करने दौरान कही। उन्होंने राष्ट्रीय सोलर रूफटॉप पोर्टल का भी शुभारंभ किया। पीएम ने कहा कि पिछले 8 वर्षों में देश में लगभग 1 लाख 70 हजार मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता जोड़ी गई है। वन नेशन वन पावर ग्रिड आज देश की ताकत बन चुका है। पूरे देश को जोड़ने के लिए लगभग 1 लाख 70 हजार सर्किट किलोमीटर ट्रांसमिशन लाइंस बिछाई गईं हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि मौजूदा समय में बिजली के बिना जीवन की कोई कल्पना ही नहीं कर सकता है। मेरे लिए बहुत संतोष का विषय है कि बीते वर्षों में हमने ऊर्जा के क्षेत्र में पिछली बहुत सी कमियों को दूर कर पॉवर सेक्टर को मजबूती दी है। पीएम ने आगे कहा कि आपको याद होगी कि आजादी के 70 साल बाद भी देश के 18 हजार गांवों तक बिजली नहीं पहुंच सकी थी। आज के नए भारत में गांवों में लोग बिजली का उत्पादन कर सकें, इस दिशा में काम हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि लद्दाख और गुजरात में ग्रीन हाइड्रोजन के दो बड़े प्रोजेक्ट पर आज से काम शुरु हो रहा है। लद्दाख में लग रहा प्लांट देश में गाड़ियों के लिए ग्रीन हाईड्रोजन का उत्पादन करेगा। ये देश का पहला प्रोजेक्ट होगा, जो ग्रीन हाइड्रोजन आधारित ट्रांसपोर्ट के कमर्शियल इस्तेमाल को संभव बनाएगा।
अगली खबर पढ़ें

Political News : महेंद्र भट्ट को मिली उत्तराखंड भाजपा अध्यक्ष की कमान

WhatsApp Image 2022 07 30 at 1.29.58 PM
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 11:48 AM
bookmark
New Delhi: नई दिल्ली। वर्ष-2024 में प्रस्तावित लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। विरोधियों को पटखनी देने के लिए चुनावी बिसात पर अपनी मोहरें बिछाने और चालें चलने की पूरी रणनीति पर पार्टी काम कर रही है। उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के इस्तीफे के बाद वहां भी नए अध्यक्ष की तलाश की जा रही है। माना जा रहा है कि चित्रकूट के सम्मेलन में यूपी के नए अध्यक्ष के नाम से पर्दा उठ जाएगा। इससे पहले उत्तराखंड में पार्टी ने नए अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर दिया है। ब्राह्मण बिरादरी के महेंद्र भट्ट को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को हटाने के बाद से ही नए अध्यक्ष को लेकर तमाम कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन पार्टी ने महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान कर कयासों और चर्चाओं पर विराम लगा दिया है। नियुक्ति के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष नई दिल्ली में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। माना जा रहा है कि उत्तराखंड के बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक रह चुके महेंद्र भट्ट के साथ पार्टी नेतृत्व ने साल-2024 के आम चुनाव के मद्देनजर रणनीति पर चर्चा की है।