भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में सिंगर और एक्टर के तौर पर अपनी एक अलग पहचान रखने वाले Pawan Singh ने अब राजनीति की राह पर आने की इच्छा जाहिर की है। उन्हें भोजपुरी इंडस्ट्री का पावर हाउस कहा जाता है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी के कुछ दिग्गज नेताओं के साथ तस्वीर साझा करने से यह आशंका लगाई जा रही थी कि Pawan Singh बीजेपी की तरफ से चुनावी मैदान में उतर सकते हैं। बीते शुक्रवार को उन्होंने यह बात साफ भी कर दी ज़ब एक बयान के दौरान उन्होंने कहा कि वे आरा से लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं और इसके लिए उन्हें आलाकमान से आदेश का इंतज़ार रहेगा।
सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें
भोजपुरी इंडस्ट्री के सिंगर और एक्टर Pawan Singh ने केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari के साथ एक पिक्चर शेयर की थी और यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के रूप में वे भगवान को देखते हैं जो देश को आगे बढ़ाने के लिए तेज़ी से कार्य कर रहे हैं।
Pawan Singh
उन्होंने आगे कहा कि वे इसे अपना सौभाग्य समझते हैं कि वे भारतीय जनता पार्टी के सदस्य और कार्यकर्ता हैं। इसके अलावा उन्होंने एक और तस्वीर साझा की जिसमें वे भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े एवं बिहार प्रदेश के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद संजय जयसवाल मौजूद थे। उन्होंने इसे एक शिष्टाचार भेंट का नाम दिया।
Pawan Singh के चुनाव लड़ने से किसे हो सकती है समस्या?
केंद्रीय मंत्री आर के सिंह जो कि बीजेपी की तरफ से आरा सीट पर चुनाव लड़ते आ रहे हैं उन्हें शायद पवन सिंह के चलते अपना टिकट कटने का डर सता सकता है। पवन सिंह ने अपने बयान के जरिये यह ऐलान कर दिया है कि वे बीजेपी पार्टी की तरफ से आरा सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। भोजपुरी सिनेमा से पहले ही रवि किशन ,मनोज तिवारी और निरहुआ राजनीति के मैदान में अपनी किस्मत आजमा चुके हैं।